अंबाला: हरियाणा में मानसून की एंट्री होने वाली है. ऐसे में अंबाला का उपायुक्त ने मानसून के दौरान होने वाले जलभराव को लेकर छावनी का दौरा किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उपायुक्त ने कहा कि वे आज अंबाला छावनी के सभी ड्रेन का दौरा कर रहे हैं. उनके साथ रेलवे समेत सभी विभाग के अधिकारी हैं. उनका कहना है कि अंबाला में जलभराव न हो इसको लेकर छावनी के सभी ड्रेन का दौरा किया गया है.
उपायुक्त ने किया शहर के ड्रेन का दौरा: बता दें कि बीते सप्ताह कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अंबाला छावनी के सभी नालों का दौरा किया था. उनके साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. उस दौरान कई अधिकारियों को विज ने फटकार भी लगाई थी. इसी कड़ी में आज अंबाला के उपायुक्त अजय तोमर ने अंबाला छावनी का दौरा किया. इस दौरान उपायुक्त के साथ रेलवे सहित तमाम विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं.
'मानसून से निपटने को तैयार जिला प्रशासन': उपायुक्त अजय तोमर ने बताया कि मानसून आने वाला है. इसी को लेकर जायजा लिया गया. जिसमें कैंटोनमेंट बोर्ड के अधिकारी, नेशनल हाइवे, रेलवे के सिंचाई विभाग समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद हैं. जहां पर भी चौक पॉइंट हैं, उनका दोबारा से निरीक्षण किया गया. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह पहले अनिल विज ने भी निरीक्षण किया था. उसके बाद जो भई उन्होंने दिशा-निर्देश दिए हैं, उनकी पालना हुई है. जिसके चलते आज निरीक्षण किया जा रहा है. उपायुक्त ने कहा कि मानसून से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. अंबाला में इस बार बाढ़ जैसी स्थिति नहीं आएगी.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल, शुरू हुई हरियाणा की पहली ट्री एंबुलेंस सेवा, बीमार पेड़ों का होगा इलाज
ये भी पढ़ें: जींद में शराब ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, कार सवार अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम