अंबाला: हरियाणा के अंबाला में बाइक चोरी की वारदातों में इजाफा होता देख पुलिस एक्टिव मोड में नजर आई. पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों के कब्जे से 9 चोरीशुदा बाइक बरामद की गई है. दोनों आरोपी बाइक चोरी का ही धंधा करते थे. गिरफ्तार आरोपियों में अभिषेक और विशाल शामिल हैं. आरोपी अभिषेक के खिलाफ पहले भी कई केस दर्ज हैं.
दो आरोपी गिरफ्तार: अंबाला डीएसपी रजत गुलिया ने बताया कि वाहन चोरी करने वाले अपराधियों को पकड़ने के लिए फरवरी में पुलिस टीम का गठन किया गया था. ताकि वाहन चोरों को पकड़ा जा सके. पुलिस को सूचना मिली थी कि विशाल नाम का युवक जो कि बेरपुरा का रहने वाला है, वह घूम रहा है. 2022 में इस युवक ने पहले भी बाइक चोरी की थी. इस पर पहले से केस दर्ज था. जिसके बाद जांच की गई और विशाल को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपी विशाल को जब रिमांड पर लिया तो उसने अपने एक साथी अभिषेक का नाम बताया.
9 चोरीशुदा बाइक बरामद: अभिषेक को भी गिरफ्तार किया गया. दोनों के कब्जे से 9 स्प्लेंडर बाइक बरामद की गई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी अभिषेक पर पहले से चार केस दर्ज हैं. जिसमें एक केस स्नैचिंग का और तीन वाहन चोरी के केस दर्ज हैं. बता दें कि अंबाला में लंबे समय से वाहन चोरी की वारदातों में इजाफा हो रहा था. जिसके चलते पुलिस को चोरी की शिकायत आए दिन मिल रही थी. इसलिए पुलिस ने वाहन चोर गिरोह को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया था.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के अंबाला में ट्रक से शराब का जखीरा जब्त, अमृतसर से बिहार होनी थी सप्लाई, भूसे के नीचे छुपाई गई थी
ये भी पढ़ें: हिसार में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने होटल में की छापेमारी, महिला 3 युवकों के साथ अरेस्ट