ETV Bharat / state

हरियाणा में सभी ख़राब सड़कों की होगी मरम्मत, CM नायब सिंह सैनी ने अफसरों को दे डाली डेडलाइन - HARYANA CM ROAD REPAIRS DEADLINE

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश की सभी ख़राब सड़कों को सुधारने के लिए अफसरों को डेडलाइन दे डाली है.

All bad roads in Haryana will be repaired Haryana CM Nayab Singh Saini gave a deadline to officers
CM नायब सिंह सैनी ने अफसरों को दे डाली डेडलाइन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 1, 2025 at 11:16 PM IST

4 Min Read

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश की सभी सड़कों की मरम्मत का काम 15 जून तक पूरा करने की अफसरों को डेडलाइन दे डाली है.

हरियाणा सीएम ने दे डाली डेडलाइन : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को प्रदेश की सभी सड़कों की मरम्मत का काम 15 जून तक पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी एक विशेष अभियान चलाकर इस सम्बन्ध में टेंडर आदि की सभी प्रक्रियाएं 15 दिनों के अंदर पूरी करना सुनिश्चित करें ताकि आगामी मानसून से पहले सभी सड़कों की मरम्मत का कार्य अच्छी गुणवत्ता के साथ पूरा किया जा सके.

15 दिन के अंदर शुरू करें काम : इस मौके पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा भी मौजूद थे. क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि खराब सड़कों को चिह्नित कर 15 दिन के भीतर मरम्मत कार्य शुरू करवाना सुनिश्चित किया जाये ताकि आमजन को राहत प्रदान की जा सके.

"कोताही, ढिलाई बर्दाश्त नहीं करूंगा" : इसके अतिरिक्त, पांच ज़िलों में जिला परिषद् को स्थानांतरित की गई सभी सड़कों की रिपेयर और मरम्मत भी तय समय सीमा में पूरी करवाई जाये. साथ ही, मरम्मत कार्यों में गुणवत्ता भी सुनिश्चित की जाये. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों की मरम्मत के सम्बन्ध में कोई कोताही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने विधानसभा बजट सत्र के दौरान घोषणा करते हुए कहा था कि आगामी 6 महीने में हरियाणा प्रदेश की सभी सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा. इसके बाद प्रदेश में एक भी सड़क टूटी हुई नहीं मिलेगी.

12 फुट से 18 फुट की जाएंगी सड़कें : मुख्यमंत्री ने राज्य में सड़कों के चौड़ीकरण कार्यों में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा मेन्टेन की जा रही सड़कों को 12 फुट से 18 फुट करने की दिशा में भी कार्य किया जाना चाहिए. सड़कों पर बढ़ते हुए यातायात को देखते हुए ये अत्यंत जरूरी है. साथ ही, प्रदेश की सभी मंडियों के अंदर की सड़कों की मरम्मत और रखरखाव का कार्य भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए ताकि मंडी में फसल लेकर आने वाले किसानों को कोई दिक्कत न हो.

"तय सीमा में पूरा हो काम" : बैठक में बताया गया है हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा मेन्टेन की जा रही 4313 सड़कों में से 465 सड़कें 18 फुट की हैं. 34 अन्य सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. इसके अतिरिक्त, 118 किलोमीटर की 35 सड़कों के चौड़ीकरण के लिए टेंडर प्रक्रियाधीन है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी सुनिश्चित करे कि सभी घोषणाएं तय समय सीमा में पूरी हो.

"जनता को मिले लाभ" : इसके लिए सभी सम्बंधित विभाग बेहतर तालमेल कर कार्य करें जिससे विकास कार्यों को सुचारू रूप से सम्पन्न कराया जा सके. मुख्यमंत्री ने बजट में की गई घोषणाओं के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सम्बंधित विभाग योजना बनाकर तय समय सीमा में तेज गति से कार्य करते हुए शत प्रतिशत योजनाओं को धरातल पर उतारना सुनिश्चित करें ताकि जनता को अधिकतम लाभ मिल सके.उन्होंने पिंजौर में स्थापित सेब मंडी, गुरुग्राम में स्थापित की जाने वाली फूल मंडी, गन्नौर में स्थापित की जा रही इंडिया इंटरनेशनल हॉर्टिकल्चर मार्किट, अटल किसान मज़दूर कैंटीन सहित अन्य परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : नूंह में फिलिस्तीन के झंडे लहराए गए, राष्ट्रीय ध्वज का भी अपमान, वीडियो सामने आने के बाद केस दर्ज

ये भी पढ़ें : मूंछें हो तो सुखदयाल सिंह जैसी हो!, हरियाणा पुलिस के जवान की रौबदार मूंछें देख लोग हैरान

ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में लव स्टोरी के चलते फायरिंग, कपल को ढूंढने पहुंची भीड़, होटल मालिक ने चला डाली गोली

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश की सभी सड़कों की मरम्मत का काम 15 जून तक पूरा करने की अफसरों को डेडलाइन दे डाली है.

हरियाणा सीएम ने दे डाली डेडलाइन : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को प्रदेश की सभी सड़कों की मरम्मत का काम 15 जून तक पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी एक विशेष अभियान चलाकर इस सम्बन्ध में टेंडर आदि की सभी प्रक्रियाएं 15 दिनों के अंदर पूरी करना सुनिश्चित करें ताकि आगामी मानसून से पहले सभी सड़कों की मरम्मत का कार्य अच्छी गुणवत्ता के साथ पूरा किया जा सके.

15 दिन के अंदर शुरू करें काम : इस मौके पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा भी मौजूद थे. क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि खराब सड़कों को चिह्नित कर 15 दिन के भीतर मरम्मत कार्य शुरू करवाना सुनिश्चित किया जाये ताकि आमजन को राहत प्रदान की जा सके.

"कोताही, ढिलाई बर्दाश्त नहीं करूंगा" : इसके अतिरिक्त, पांच ज़िलों में जिला परिषद् को स्थानांतरित की गई सभी सड़कों की रिपेयर और मरम्मत भी तय समय सीमा में पूरी करवाई जाये. साथ ही, मरम्मत कार्यों में गुणवत्ता भी सुनिश्चित की जाये. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों की मरम्मत के सम्बन्ध में कोई कोताही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने विधानसभा बजट सत्र के दौरान घोषणा करते हुए कहा था कि आगामी 6 महीने में हरियाणा प्रदेश की सभी सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा. इसके बाद प्रदेश में एक भी सड़क टूटी हुई नहीं मिलेगी.

12 फुट से 18 फुट की जाएंगी सड़कें : मुख्यमंत्री ने राज्य में सड़कों के चौड़ीकरण कार्यों में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा मेन्टेन की जा रही सड़कों को 12 फुट से 18 फुट करने की दिशा में भी कार्य किया जाना चाहिए. सड़कों पर बढ़ते हुए यातायात को देखते हुए ये अत्यंत जरूरी है. साथ ही, प्रदेश की सभी मंडियों के अंदर की सड़कों की मरम्मत और रखरखाव का कार्य भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए ताकि मंडी में फसल लेकर आने वाले किसानों को कोई दिक्कत न हो.

"तय सीमा में पूरा हो काम" : बैठक में बताया गया है हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा मेन्टेन की जा रही 4313 सड़कों में से 465 सड़कें 18 फुट की हैं. 34 अन्य सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. इसके अतिरिक्त, 118 किलोमीटर की 35 सड़कों के चौड़ीकरण के लिए टेंडर प्रक्रियाधीन है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी सुनिश्चित करे कि सभी घोषणाएं तय समय सीमा में पूरी हो.

"जनता को मिले लाभ" : इसके लिए सभी सम्बंधित विभाग बेहतर तालमेल कर कार्य करें जिससे विकास कार्यों को सुचारू रूप से सम्पन्न कराया जा सके. मुख्यमंत्री ने बजट में की गई घोषणाओं के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सम्बंधित विभाग योजना बनाकर तय समय सीमा में तेज गति से कार्य करते हुए शत प्रतिशत योजनाओं को धरातल पर उतारना सुनिश्चित करें ताकि जनता को अधिकतम लाभ मिल सके.उन्होंने पिंजौर में स्थापित सेब मंडी, गुरुग्राम में स्थापित की जाने वाली फूल मंडी, गन्नौर में स्थापित की जा रही इंडिया इंटरनेशनल हॉर्टिकल्चर मार्किट, अटल किसान मज़दूर कैंटीन सहित अन्य परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : नूंह में फिलिस्तीन के झंडे लहराए गए, राष्ट्रीय ध्वज का भी अपमान, वीडियो सामने आने के बाद केस दर्ज

ये भी पढ़ें : मूंछें हो तो सुखदयाल सिंह जैसी हो!, हरियाणा पुलिस के जवान की रौबदार मूंछें देख लोग हैरान

ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में लव स्टोरी के चलते फायरिंग, कपल को ढूंढने पहुंची भीड़, होटल मालिक ने चला डाली गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.