अलीगढ़: अलीगढ़ जिले के थाना बरला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खुशावली में दबंगों ने एक युवक के साथ हैवानियत की हदें पार कर दीं. मामूली विवाद को लेकर युवक के सिर पर दबंगों ने चौराहा बना दिया, फिर उसे जूते की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया गया. इस वारदात का वीडियो सामने आने पर पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया.
दोस्त की गलती की सजा युवक को मिली: पीड़ित युवक ने अपने दोस्त को बाइक दी थी. बाइक से दोस्त गांव की एक युवती को लेकर गंगा स्नान के बहाने फरार हो गया. बाद में युवक और युवती को देहरादून से बरामद कर गांव लाया गया. इसके बाद गांव में पंचायत बुलाई गई, जिसमें युवती को भगाने वाले युवक को एक साल के लिए गांव से निष्कासित करने का फरमान सुनाया गया.
पीड़ित और उसके पिता को बंधक बनाकर पीटा: पीड़ित युवक और उसके पिता को युवती के परिजनों और ग्रामीणों ने जिम्मेदार ठहराते हुए बंधक बना लिया और बेरहमी से पीटा. इस दौरान लोग वीडियो बनाते रहे, लेकिन पिता पुत्र की मदद किसी ने नहीं की.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, दो आरोपी नामजद: इस मामले का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई. पीड़ित पदम सिंह की तहरीर पर थाना बरला पुलिस ने हितेंद्र और योगेश नाम के दो आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया. अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी बरला गर्वित सिंह ने बताया कि 14 जून 2025 को खुशावली में एक व्यक्ति के साथ अमानवीय व्यवहार की सूचना मिली. युवक को गंजा कर जूते की माला पहनाकर गांव में घुमाया गया था. इसका वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया. मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गयी.
ये भी पढ़ें- अलीगढ़ में इंसानियत शर्मसार; दबंगों ने महिला को उबलते तेल में डाला, बुरी तरह झुलसी