अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक सास अपने ही दामाद के साथ शादी से 9 दिन पहले फरार हो गई. यह मामला जैसे-जैसे खुलता जा रहा है, वैसे-वैसे नए खुलासे और सनसनीखेज आरोप सामने आ रहे हैं. इस पूरे घटनाक्रम से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है और समाज में चर्चा का विषय बना हुआ है.
मामला थाना मडराक के एक इलाके का है, जहां रहने वाली अनीता नाम की महिला 6 अप्रैल को अचानक घर से गायब हो गई. इसी दिन दादो थाना क्षेत्र के रिया नगला निवासी राहुल भी अपने घर से कपड़े खरीदने के बहाने निकला और फिर वापस नहीं लौटा. राहुल अनीता का होने वाला दामाद था. उसकी शादी अनीता की बेटी से 16 अप्रैल को तय थी.
उत्तराखंड में मिली लोकेशनः परिवारों के अनुसार, दोनों की मोबाइल लोकेशन आखिरी बार उत्तराखंड के रुद्रपुर में मिली थी. इसके बाद दोनों ने अपने फोन बंद कर लिये. पुलिस ने मामले में तहरीर मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है. क्षेत्राधिकारी इगलास महेश कुमार ने बताया कि दोनों की तलाश की जा रही है, कॉल डिटेल खंगाली जा रही है और एक टीम गुजरात भी भेजी गई है.
अनीता के पति के गंभीर आरोपः अनीता के पति जो बेंगलुरु में रहकर व्यवसाय करते हैं ने खुलासा किया कि उनकी पत्नी और राहुल के बीच घंटों फोन पर बातचीत होती थी. राहुल अपनी होने वाली पत्नी यानी की उनकी बेटी से इतनी बातचीत नहीं करता था, जितनी सास से करता था. जब उन्होंने इस पर आपत्ति जताई और बातचीत बंद करने को कहा, तो अनीता और बेटी के बीच झगड़ा हो गया था. पति ने कहा कि उन्होंने शक तो किया था, लेकिन शादी की तैयारियों को देखकर वह बातों को नजरअंदाज करते रहे थे . अब वह अनीता को माफ करने को तैयार नहीं हैं और साथ रखने से भी इनकार कर चुके हैं. उन्होंने पुलिस से 3.50 लाख रुपये नकद और 5 लाख रुपये के गहनों की वापसी की मांग की है.
राहुल के पिता ने भी लगाए गंभीर आरोपः दूसरी ओर राहुल के पिता ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि अनीता ने उनके बेटे पर काला जादू और वशीकरण किया है. उन्होंने बताया कि जब राहुल की तबीयत खराब हुई थी, तो अनीता उनके घर आई थी और पांच दिन तक रुकी थी. इस दौरान वह दो ताबीज लेकर आई, जिन्हें राहुल के गले और कमर पर बांध दिया गया. उनका कहना है कि इसके बाद राहुल का व्यवहार बदल गया और वह पूरी तरह से अनीता के वश में आ गया. उन्होंने बताया कि बेटे ने समाज में उन्हें शर्मसार कर दिया है और अब वह उसे अपनी संपत्ति और परिवार से बेदखल कर चुके हैं.
अनीता की शक्ल नहीं देखना चाहता पतिः बेटी के पिता ने बताया कि शादी के कार्ड बंट चुके थे, रिश्तेदारों का आना शुरू हो गया था, लेकिन अनीता ने जो किया, उसने पूरे परिवार की इज्जत मिट्टी में मिला दी. उन्होंने कहा कि अब वह अपनी पत्नी की शक्ल तक नहीं देखना चाहते.
दोस्त और जीजा हिरासत मेंः इस मामले में पुलिस ने राहुल के दोस्त और जीजा को हिरासत में लिया है, क्योंकि इन्हीं के जरिए अनीता और राहुल का संपर्क बना था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कई जगहों पर दबिश दी है और दोनों की तलाश में टीमें सक्रिय हैं. यह पूरा मामला अब सोशल मीडिया और आसपास के इलाकों में चर्चा का विषय बन चुका है. लोग हैरान हैं कि जहां शादी की शहनाई बजने वाली थी, वहां अब समाज से बहिष्कार और बदनामी की कहानियां सुनाई दे रही हैं. इस बारे में सीओ इगलास महेश कुमार का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. दोनों ही परिवारों की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है.
ये भी पढ़ेंः सौरभ हत्याकांड; प्रेग्नेंसी के चलते जेल में बंद मुस्कान को अलग बैरक में किया गया शिफ्ट