नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया. मोहनलालगंज स्थित किसान पथ पर बिहार से दिल्ली जा रही स्लीपर बस में सुबह करीब 5 बजे अचानक भीषण आग लग गई. जिससे बस के अंदर सो रहे पांच यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई. जिसमें मां-बेटी और भाई-बहन शामिल हैं. वहीं, बाकी यात्रियों ने दरवाजा तथा खिड़कियों से कूद कर अपनी जान बचाई. इस दौरान बस का कंडक्टर और ड्राइवर दरवाजा खोलकर भाग निकले. घटना के बाद गाजियाबाद परिवहन विभाग भी अलर्ट हो गया है.
लखनऊ बस हादसे का बाद गाजियाबाद प्रशासन अलर्ट, अनाधिकृत वाहन किए जा रहे सीज़
गाजियाबाद परिवहन विभाग द्वारा पांच टीमों का गठन किया गया है. टीमों के द्वारा ग्राउंड पर विशेष अभियान के तहत अनाधिकृत रूप से संचालित हो रहे वाहनों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है. दिल्ली एनसीआर में बड़ी संख्या में अनधिकृत रूप से वाहनों का संचालन होता है. अनधिकृत रूप से संचालित हो रहा है वाहनों के पास ना तो फिटनेस मौजूद होती है ना ही किसी प्रकार का परमिट होता है. यात्रियों की सुरक्षा के इंतजाम न होने के चलते अनाधिकृत वाहनों में सफर करना खतरनाक साबित हो सकता है. परिवहन विभाग द्वारा नियमों का उल्लंघन कर संचालित हो रहे वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की जा रही है. जिसमें बस समेत विभिन्न प्रकार के वाहन शामिल हैं.
हाईवे पर की जा रही वाहनों की चेकिंग, अब तक 23 वाहन सीज
परिवहन विभाग की टीमों विशेष रूप से एक्सप्रेसवे और हाईवे पर चेकिंग की जा रही है. अनधिकृत रूप से संचालित हो रही बसों को चीज किया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि ऐसे तमाम रूट पर चेकिंग की जा रही है जहां से उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों और बिहार के लिए बसों का आवागमन होता है. अभियान का मकसद ऐसे वाहनों को चिन्हित करना और कार्यवाही करना है जो की यात्रियों की जान को जोखिम में डालकर संचालित हो रहे हैं. गाजियाबाद से उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों और बिहार के लिए प्राइवेट बसों और कैब आदि का संचालन होता है. कई बार देखा गया है कि प्राइवेट नंबर की गाड़ियों से ही सवारियां ढोई जाती हैं.
एआरटीओ प्रशासन, राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि "अनाधिकृत वाहनों के संचालन पर परिवहन विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. परिवहन विभाग की टीम ग्राउंड पर कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है. जनवरी से अप्रैल के बीच करीब 198 वाहनों का चालान और सीज करने की कार्रवाई की गई है. 15 मई 2025 से अनधिकृत वाहनों के संचालक को लेकर शासन के आदेश पर गाजियाबाद परिवहन विभाग द्वारा विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है. विशेष अभियान के तहत अनधिकृत रूप से संचालित हो रहे 23 वाहनों को सीज किया गया है."
गाजियाबाद परिवहन विभाग द्वारा विशेष अभियान के तहत जिन 23 वाहनों को सूचित किया गया है उनके द्वारा परमिट शर्तों का उल्लंघन किया जा रहा था. फुटकर सवारी ढोने की वाहनों को अनुमति नहीं थी लेकिन फिर भी वाहनों के द्वारा अवैध रूप फुटकर सवारी ढोकर लोगों की जिंदगी को खतरे में डालने का काम किया जा रहा था.
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में हादसा: फ्लैट का छज्जा गिरने से मामा-भांजे की मौत, मामले की जांच शुरू
ये भी पढ़ें- हिंडन एयरपोर्ट से उड़ानें फिर से शुरू; मुंबई, पटना, गोवा समेत 14 शहरों की मिलेगी फ्लाइट