ETV Bharat / state

एकेटीयू की पहल ; ड्रोन, थ्रीडी प्रिंटिंग और एआई की ट्रेनिंग देगी चलती-फिरती प्रयोगशाला - INITIATIVES OF AKTU

एकेटीयू में 5 करोड़ की लागत से बनाया गया है स्प्रींग मेकर्स लैब, इन्फोसिस के बनाए मेकर्स लैब को ऑनव्हील कर कॉलेजों में भेजा जाएगा.

एकेटीयू की पहल
एकेटीयू की पहल (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 23, 2025 at 12:54 PM IST

2 Min Read

लखनऊ : यूपी की सबसे हाईटेक प्रयोगशाला इंफोसिस के सहयोग से डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय में स्थापित किया गया है. अब इस प्रयोगशाला को ऑन ह्वील करने की योजना है. जिसमें बस में प्रयोगशाला बनाई जाएगी जो प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में जाएगी. इस ऑन ह्वील प्रयोगशाला की खास बात है कि यह छात्रों को ड्रोन से लेकर थ्रीडी प्रिटिंग और एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) में दक्ष बनाएगी.




एआई का प्रयोग जीवन के हर क्षेत्र में तेजी से बढ़ने लगा है और दुनिया में इसका तीसरा वर्जन काम करने लगा है. इसे लेकर एकेटीयू अपने छात्रों को तकनीक के प्रत्येक चरण से अपडेट करने के लिए लैब ऑन ह्वील को उनके महाविद्यालयों तक ले जाएगा. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय में प्रदेश का पहला हाइटेक मेकर्स लैब स्थापित करने वाला पहला विश्वविद्यालय बन गया है. इसे इंफोसिस ने सीएसआर के तहत 5 करोड़ की लागत से तैयार किया है. लड़ाकू विमान बनाने वाली फ्रांस की प्रसिद्ध कंपनी डसाल्ट और भारत की ब्रह्मोस कंपनी विश्वविद्यालय में सेंटर आफ एक्सिलेंस स्थापित कर रही है. मेकर्स लैब में छात्र अपने प्रोजेक्ट्स को मूर्त रूप दे सकेंगे. मेकर्स लैब लगभग बनकर तैयार है जो अब ऑन ह्वील करने की योजना है. जबकि सेंटर ऑफ एक्सिलेंस जुलाई-अगस्त तक शुरू हो सकते हैं.

एकेटीयू के कुलपति की बात.
एकेटीयू के कुलपति की बात. (Photo Credit : ETV Bharat)



देश के चुनिंदा शहरों में है मेकर्स लैब : एकेटीयू की लाइब्रेरी के एक हिस्से में करीब 24 सौ स्क्वायर फीट जगह पर बनी मेकर्स लैब अपने आप में बेहद खास है. इसमें 25 हाईटेक वर्किंग स्टेशन है जिस पर बैठकर छात्र अपने प्रोजेक्ट को आकार देंगे. इसके अलावा 2 राउंड टेबल, कान्फ्रेंसिंग एरिया, हाईटेबल और रिसेप्सन हैं. यहां करीब 19 हजार आनलाइन कोर्सेस भी निशुल्क उपलब्ध होंगे. मैकर्स लैब अब तक चैन्नई, बंगलौर, चंडीगढ़ और मैसूर में उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें : अब AKTU में इंटर पास स्टूडेंट सीधे ले सकेंगे मनचाहे कोर्स में दाखिला, खाली सीटों पर डायरेक्ट काउंसलिंग से होंगे एडमिशन

यह भी पढ़ें : एकेटीयू में अब AI की मदद से चेक होगी कॉपियां, ब्लॉकचेन सिस्टम से तैयार होंगे मार्कशीट

लखनऊ : यूपी की सबसे हाईटेक प्रयोगशाला इंफोसिस के सहयोग से डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय में स्थापित किया गया है. अब इस प्रयोगशाला को ऑन ह्वील करने की योजना है. जिसमें बस में प्रयोगशाला बनाई जाएगी जो प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में जाएगी. इस ऑन ह्वील प्रयोगशाला की खास बात है कि यह छात्रों को ड्रोन से लेकर थ्रीडी प्रिटिंग और एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) में दक्ष बनाएगी.




एआई का प्रयोग जीवन के हर क्षेत्र में तेजी से बढ़ने लगा है और दुनिया में इसका तीसरा वर्जन काम करने लगा है. इसे लेकर एकेटीयू अपने छात्रों को तकनीक के प्रत्येक चरण से अपडेट करने के लिए लैब ऑन ह्वील को उनके महाविद्यालयों तक ले जाएगा. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय में प्रदेश का पहला हाइटेक मेकर्स लैब स्थापित करने वाला पहला विश्वविद्यालय बन गया है. इसे इंफोसिस ने सीएसआर के तहत 5 करोड़ की लागत से तैयार किया है. लड़ाकू विमान बनाने वाली फ्रांस की प्रसिद्ध कंपनी डसाल्ट और भारत की ब्रह्मोस कंपनी विश्वविद्यालय में सेंटर आफ एक्सिलेंस स्थापित कर रही है. मेकर्स लैब में छात्र अपने प्रोजेक्ट्स को मूर्त रूप दे सकेंगे. मेकर्स लैब लगभग बनकर तैयार है जो अब ऑन ह्वील करने की योजना है. जबकि सेंटर ऑफ एक्सिलेंस जुलाई-अगस्त तक शुरू हो सकते हैं.

एकेटीयू के कुलपति की बात.
एकेटीयू के कुलपति की बात. (Photo Credit : ETV Bharat)



देश के चुनिंदा शहरों में है मेकर्स लैब : एकेटीयू की लाइब्रेरी के एक हिस्से में करीब 24 सौ स्क्वायर फीट जगह पर बनी मेकर्स लैब अपने आप में बेहद खास है. इसमें 25 हाईटेक वर्किंग स्टेशन है जिस पर बैठकर छात्र अपने प्रोजेक्ट को आकार देंगे. इसके अलावा 2 राउंड टेबल, कान्फ्रेंसिंग एरिया, हाईटेबल और रिसेप्सन हैं. यहां करीब 19 हजार आनलाइन कोर्सेस भी निशुल्क उपलब्ध होंगे. मैकर्स लैब अब तक चैन्नई, बंगलौर, चंडीगढ़ और मैसूर में उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें : अब AKTU में इंटर पास स्टूडेंट सीधे ले सकेंगे मनचाहे कोर्स में दाखिला, खाली सीटों पर डायरेक्ट काउंसलिंग से होंगे एडमिशन

यह भी पढ़ें : एकेटीयू में अब AI की मदद से चेक होगी कॉपियां, ब्लॉकचेन सिस्टम से तैयार होंगे मार्कशीट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.