ETV Bharat / state

अखिलेश यादव बोले- BJP का वक्फ बिल हमें स्वीकार नहीं, AMU में मंदिर स्थापना की बात करने वाले पहले कानून पढ़ लें - AKHILESH YADAV ALIGARH

पूर्व विधायक नजीबा खान जीनत की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए अलीगढ़ पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव.

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अलीगढ़ पहुंचे अखिलेश यादव.
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अलीगढ़ पहुंचे अखिलेश यादव. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 11, 2025 at 3:51 PM IST

4 Min Read

अलीगढ़ : 'भारतीय जनता पार्टी का रास्ता नफरत भरा है,नकारात्मक सोच वाला है.अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए वह जनता का ध्यान बांटकर समाज में खाई खोदने का कार्य कर रहे हैं. हम सरकार के वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ हैं. भारतीय जनता पार्टी के इस बिल को हम कभी स्वीकार नहीं कर सकते'.

ये बातें शुक्रवार को सपा मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कही. वह रामघाट रोड स्थित गोल्डन रिसोर्ट में कासगंज की पटियाली विधानसभा की पूर्व विधायक नजीबा खान जीनत की बेटी के शादी में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की. भाजपा सरकार पर जमकर अपनी भड़ास निकाली.

'भाजपा वाले संविधान का बेड़ा गर्क कर रहे' : सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा वाले लोकतंत्र और संविधान का बेड़ा गर्क कर रहे हैं. बाबा साहेब के संविधान को भी नहीं मान रहे हैं. संविधान हमारी ढाल है, हमारा सम्मान है, हमारी पहचान है. हमें हक, अधिकार दिलाता है. उसी संविधान में भाजपा समय-समय पर बदलाव कर रही है. मुख्यमंत्री को साइड लाइन कर दिया गया. दिल्ली वाले अधिकारियों से घटनाओं के संबंध में जानकारी ले रहे हैं.

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना. (Video Credit; ETV Bharat)

'मौजूदा समय में बेटियां सुरक्षित नहीं' : अखिलेश यादव ने कहा कि वर्तमान समय में महिला, बेटियां असुरक्षित हैं. भेदभाव की राजनीति हो रही है. विपक्ष को कैसे दबाया जाए, सरकार इसके लिए लगातार प्रयास कर रही है. यह लोग अपने जुमले से बताते थे कि हम विश्व में दूसरे-तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. आज महंगाई चरम पर है. किसानों को सुविधा नहीं मिल रही है. गेहूं का ऐसा समर्थन मूल्य लागू किया है, जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है.

उन्होंने कहा कि प्राइवेट लोग भी किसान का गेहूं महंगा नहीं खरीद सकते हैं, इसीलिए काला कानून ला रहे हैं. किसान को फसल की सही कीमत न मिले, ये प्राइवेट बड़ी-बड़ी कंपनियों को गेहूं खरीदवा रहे हैं. जीएसटी ने व्यापार को बर्बाद कर दिया. जो व्यापारियों को लाभ मिलना चाहिए, वह सरकार नहीं दिला पा रही.

'भाजपा का रवैया तानाशाह वाला, इतिहास को इतिहास रहने दें' : सांसद रामजीलाल सुमन को लेकर कहा कि राज्यसभा के रिकॉर्ड से वह बात हटा दी गई. इस समय भाजपा का रवैया तानाशाह वाला है. वे हिटलर की तरह कार्य करना चाह रहे हैं. इतिहास को इतिहास रहना चाहिए. इतिहास अगर हमको नुकसान पहुंचाता है, तो उसे इतिहास रहने देना चाहिए. सरकार के इसारे पर किसी को भी दोषी बनाया जा रहा है.

'दिल्ली वालों को धोखा दे रही यूपी सरकार' : सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज प्रधानमंत्री ने बनारस में सीधे अधिकारियों से मुलाकात करके बनारस व प्रदेश में हो रही घटनाओं की जानकारी ली. पूर्व में बीएचयू में एक बेटी के साथ दुष्कर्म हुआ. उसमें सभी आरोपी भाजपाई ही निकले. दिल्ली वालों को उत्तर प्रदेश सरकार धोखा दे रही है. रोजगार में सरकार आउटसोर्स की नीति इसलिए अपना रही है कि सरकार की मनमानी चल सके और जब चाहे किसी को भी निकाल दिया जाए.

अखिलेश यादव ने कहा कि जो बुद्धिजीवी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मंदिर में स्थापना की बात कर रहे हैं, मैं उस पर कहना चाहता हूं कि वह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का एक्ट पढ़ लें. उसके बाद ही कोई बात कहें. इस दौरान अखिलेश यादव ने जिस छात्रा का जाति प्रमाण पत्र कैंसिल हुआ है, उससे मुलाकात की. हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

यह भी पढ़ें : 'टोंटीचोर' शब्द ने फिर बढ़ाई सपा मुखिया की टेंशन; UP के एक पूर्व IAS से क्यों खफा हैं अखिलेश यादव?, पढ़िए डिटेल

अलीगढ़ : 'भारतीय जनता पार्टी का रास्ता नफरत भरा है,नकारात्मक सोच वाला है.अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए वह जनता का ध्यान बांटकर समाज में खाई खोदने का कार्य कर रहे हैं. हम सरकार के वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ हैं. भारतीय जनता पार्टी के इस बिल को हम कभी स्वीकार नहीं कर सकते'.

ये बातें शुक्रवार को सपा मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कही. वह रामघाट रोड स्थित गोल्डन रिसोर्ट में कासगंज की पटियाली विधानसभा की पूर्व विधायक नजीबा खान जीनत की बेटी के शादी में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की. भाजपा सरकार पर जमकर अपनी भड़ास निकाली.

'भाजपा वाले संविधान का बेड़ा गर्क कर रहे' : सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा वाले लोकतंत्र और संविधान का बेड़ा गर्क कर रहे हैं. बाबा साहेब के संविधान को भी नहीं मान रहे हैं. संविधान हमारी ढाल है, हमारा सम्मान है, हमारी पहचान है. हमें हक, अधिकार दिलाता है. उसी संविधान में भाजपा समय-समय पर बदलाव कर रही है. मुख्यमंत्री को साइड लाइन कर दिया गया. दिल्ली वाले अधिकारियों से घटनाओं के संबंध में जानकारी ले रहे हैं.

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना. (Video Credit; ETV Bharat)

'मौजूदा समय में बेटियां सुरक्षित नहीं' : अखिलेश यादव ने कहा कि वर्तमान समय में महिला, बेटियां असुरक्षित हैं. भेदभाव की राजनीति हो रही है. विपक्ष को कैसे दबाया जाए, सरकार इसके लिए लगातार प्रयास कर रही है. यह लोग अपने जुमले से बताते थे कि हम विश्व में दूसरे-तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. आज महंगाई चरम पर है. किसानों को सुविधा नहीं मिल रही है. गेहूं का ऐसा समर्थन मूल्य लागू किया है, जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है.

उन्होंने कहा कि प्राइवेट लोग भी किसान का गेहूं महंगा नहीं खरीद सकते हैं, इसीलिए काला कानून ला रहे हैं. किसान को फसल की सही कीमत न मिले, ये प्राइवेट बड़ी-बड़ी कंपनियों को गेहूं खरीदवा रहे हैं. जीएसटी ने व्यापार को बर्बाद कर दिया. जो व्यापारियों को लाभ मिलना चाहिए, वह सरकार नहीं दिला पा रही.

'भाजपा का रवैया तानाशाह वाला, इतिहास को इतिहास रहने दें' : सांसद रामजीलाल सुमन को लेकर कहा कि राज्यसभा के रिकॉर्ड से वह बात हटा दी गई. इस समय भाजपा का रवैया तानाशाह वाला है. वे हिटलर की तरह कार्य करना चाह रहे हैं. इतिहास को इतिहास रहना चाहिए. इतिहास अगर हमको नुकसान पहुंचाता है, तो उसे इतिहास रहने देना चाहिए. सरकार के इसारे पर किसी को भी दोषी बनाया जा रहा है.

'दिल्ली वालों को धोखा दे रही यूपी सरकार' : सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज प्रधानमंत्री ने बनारस में सीधे अधिकारियों से मुलाकात करके बनारस व प्रदेश में हो रही घटनाओं की जानकारी ली. पूर्व में बीएचयू में एक बेटी के साथ दुष्कर्म हुआ. उसमें सभी आरोपी भाजपाई ही निकले. दिल्ली वालों को उत्तर प्रदेश सरकार धोखा दे रही है. रोजगार में सरकार आउटसोर्स की नीति इसलिए अपना रही है कि सरकार की मनमानी चल सके और जब चाहे किसी को भी निकाल दिया जाए.

अखिलेश यादव ने कहा कि जो बुद्धिजीवी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मंदिर में स्थापना की बात कर रहे हैं, मैं उस पर कहना चाहता हूं कि वह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का एक्ट पढ़ लें. उसके बाद ही कोई बात कहें. इस दौरान अखिलेश यादव ने जिस छात्रा का जाति प्रमाण पत्र कैंसिल हुआ है, उससे मुलाकात की. हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

यह भी पढ़ें : 'टोंटीचोर' शब्द ने फिर बढ़ाई सपा मुखिया की टेंशन; UP के एक पूर्व IAS से क्यों खफा हैं अखिलेश यादव?, पढ़िए डिटेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.