ETV Bharat / state

'शर्मनाक! मुख्यमंत्री आवास में एक भ्रष्ट IAS अधिकारी छुपा', अखिलेश यादव का CM योगी पर निशाना - AKHILESH YADAV

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर लगाए गंभीर आरोप.

akhilesh yadav said if someone two eyes are getting damaged then bjp people also damage one eyes.
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना. (etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 15, 2025 at 7:03 PM IST

5 Min Read

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर करारा हमला बोला है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र और प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता और जनविरोधी नीतियों की राजनीति कर रही है.


अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी लगातार मजबूत हो रही है और महाराष्ट्र सहित देश के कई हिस्सों में लोग बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी से जुड़ रहे हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री आजकल जीरो की बात करते हैं प्रदेश में जीरो टॉलरेंस, जीरो पावर्टी लेकिन जो लोग लगातार प्रॉपर्टी बनाते जा रहे हैं वो ज़ीरो पॉवर्टी की बात कर रहे हैं.

भ्रष्टाचार पर सीधा वारः उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आवास में एक भ्रष्ट आईएएस अधिकारी छुपा हुआ है, और यह बेहद शर्मनाक है कि वही अधिकारी विधायक बन गया है. अखिलेश ने कहा जब मुझसे कमांडो वापस लिए गए तो सरकार मुझे डराना चाहती थी, लेकिन मैं डरने वालों में से नहीं हूं.

कोविड वैक्सीन पर उठाए सवालः अखिलेश यादव ने कोविड वैक्सीन को लेकर भी सरकार पर सवाल उठाए. उन्होंने दावा किया कि वैक्सीन लगने के बाद प्रदेश में हार्ट अटैक और कैंसर के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि वैक्सीन को अप्रूव करने वाले वैज्ञानिक ने खुद भी यह वैक्सीन नहीं लगवाई थी.

अस्पतालों में आग पर सरकार को घेराः उन्होंने कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में लगातार आग लग रही है, झांसी की घटना से सरकार को सबक लेना चाहिए था, लेकिन अब तक कोई पुख्ता कदम नहीं उठाया गया है.

एनएसजी कमांडो को लेकर भी बोलेः सपा प्रमुख ने एनएसजी कमांडो की सुरक्षा व्यवस्था पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग एनएसजी कमांडो लेकर घूमते हैं, उन्हें यह वापस कर देना चाहिए जो वापस नहीं करते हैं वो "डरपोक" हैं.

मुख्यमंत्री की भाषा पर सवालः अखिलेश यादव ने कहा, "मुख्यमंत्री जी की भाषा उन्हें शोभा नहीं देती. वो अब डांटने की बात कर रहे हैं, जबकि प्रदेश में अपराध चरम पर है. उन्होंने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, नोएडा और गुड़गांव में कुछ लोगों को बदनाम करने के लिए भारी रकम दी जा रही है.

डीएनए टेस्ट पर तंजः बीजेपी द्वारा डीएनए टेस्ट की मांग को लेकर उन्होंने कहा कि यह सिर्फ ध्यान भटकाने की कोशिश है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा किसानों, युवाओं और महंगाई जैसे मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए सांप्रदायिक भाषा का इस्तेमाल कर रही है.

भीम जयंती पर बाबा साहब को किया नमनः बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर अखिलेश यादव ने उन्हें नमन करते हुए कहा, हम बाबा साहब की भगवान से तुलना नहीं करते, लेकिन आज के समय में बाबा साहब हमारे लिए भगवान हैं.

दलितों पर हो रहे अत्याचार पर भी उठाया मुद्दाः उन्होंने आज़मगढ़ और प्रयागराज में दलित युवाओं की हत्या पर चिंता जताते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और सरकार खामोश तमाशबीन बनी हुई है.

भर्तियों में भ्रष्टाचार का आरोपः अखिलेश यादव ने कहा कि नई भर्ती जो हुई है उसकी पूरी लिस्ट नहीं आ रही है क्यों नहीं आ रही है इस पर बड़ा सवाल है. सरकार को पीडीएफ कर देना चाहिए ऐसा क्यों नहीं हो रहा है.

उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज में मानक के हिसाब से स्टाफ नहीं है जो वित्त मंत्री का क्षेत्र है जब वित्त मंत्री खुद अपने क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नहीं रखवा सकते हैं तो प्रदेश भर में जो बिल्डिंग बन रही हैं यह मॉडर्न बिल्डिंग खंडहर है इसमें इलाज नहीं हो रहा है अगर इलाज होता तो प्रदेश भर से ऐसी तस्वीर नहीं आती. सपा प्रमुख ने कहा कि प्रदेश में हुई ज्यादातर भर्तियों में घोटाला हुआ है. उन्होंने मांग की कि सभी भर्तियों की सीबीआई या न्यायिक जांच हो और उसमें आरक्षण नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए.

करणी सेना से संबंध और सांस्कृतिक जुड़ावः अखिलेश यादव ने कहा कि उनका करणी सेना से अच्छा संबंध है. "हम मीरा के भजन सुनते हैं, और नुसरत फतेह अली खान को सुनते हैं. उन्होंने कहा कि राजाओं से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है, राजा की कोई जाति नहीं होती है राजा राजा होता है.

समाजवादी कार्यकर्ता पर हमले की निंदाः अंत में उन्होंने वाराणसी में सपा कार्यकर्ता हरीश मिश्रा पर हुए हमले की निंदा की और कहा कि हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई के बजाय पीड़ित को जेल भेजा गया, जो अत्यंत निंदनीय है.

ये भी पढ़ेंः राणा सांगा विवाद : वाराणसी में मां करणी के अपमान पर दो पक्षों में मारपीट, सपा नेता गिरफ्तार; सपाइयों ने थाना घेरा

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर करारा हमला बोला है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र और प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता और जनविरोधी नीतियों की राजनीति कर रही है.


अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी लगातार मजबूत हो रही है और महाराष्ट्र सहित देश के कई हिस्सों में लोग बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी से जुड़ रहे हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री आजकल जीरो की बात करते हैं प्रदेश में जीरो टॉलरेंस, जीरो पावर्टी लेकिन जो लोग लगातार प्रॉपर्टी बनाते जा रहे हैं वो ज़ीरो पॉवर्टी की बात कर रहे हैं.

भ्रष्टाचार पर सीधा वारः उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आवास में एक भ्रष्ट आईएएस अधिकारी छुपा हुआ है, और यह बेहद शर्मनाक है कि वही अधिकारी विधायक बन गया है. अखिलेश ने कहा जब मुझसे कमांडो वापस लिए गए तो सरकार मुझे डराना चाहती थी, लेकिन मैं डरने वालों में से नहीं हूं.

कोविड वैक्सीन पर उठाए सवालः अखिलेश यादव ने कोविड वैक्सीन को लेकर भी सरकार पर सवाल उठाए. उन्होंने दावा किया कि वैक्सीन लगने के बाद प्रदेश में हार्ट अटैक और कैंसर के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि वैक्सीन को अप्रूव करने वाले वैज्ञानिक ने खुद भी यह वैक्सीन नहीं लगवाई थी.

अस्पतालों में आग पर सरकार को घेराः उन्होंने कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में लगातार आग लग रही है, झांसी की घटना से सरकार को सबक लेना चाहिए था, लेकिन अब तक कोई पुख्ता कदम नहीं उठाया गया है.

एनएसजी कमांडो को लेकर भी बोलेः सपा प्रमुख ने एनएसजी कमांडो की सुरक्षा व्यवस्था पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग एनएसजी कमांडो लेकर घूमते हैं, उन्हें यह वापस कर देना चाहिए जो वापस नहीं करते हैं वो "डरपोक" हैं.

मुख्यमंत्री की भाषा पर सवालः अखिलेश यादव ने कहा, "मुख्यमंत्री जी की भाषा उन्हें शोभा नहीं देती. वो अब डांटने की बात कर रहे हैं, जबकि प्रदेश में अपराध चरम पर है. उन्होंने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, नोएडा और गुड़गांव में कुछ लोगों को बदनाम करने के लिए भारी रकम दी जा रही है.

डीएनए टेस्ट पर तंजः बीजेपी द्वारा डीएनए टेस्ट की मांग को लेकर उन्होंने कहा कि यह सिर्फ ध्यान भटकाने की कोशिश है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा किसानों, युवाओं और महंगाई जैसे मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए सांप्रदायिक भाषा का इस्तेमाल कर रही है.

भीम जयंती पर बाबा साहब को किया नमनः बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर अखिलेश यादव ने उन्हें नमन करते हुए कहा, हम बाबा साहब की भगवान से तुलना नहीं करते, लेकिन आज के समय में बाबा साहब हमारे लिए भगवान हैं.

दलितों पर हो रहे अत्याचार पर भी उठाया मुद्दाः उन्होंने आज़मगढ़ और प्रयागराज में दलित युवाओं की हत्या पर चिंता जताते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और सरकार खामोश तमाशबीन बनी हुई है.

भर्तियों में भ्रष्टाचार का आरोपः अखिलेश यादव ने कहा कि नई भर्ती जो हुई है उसकी पूरी लिस्ट नहीं आ रही है क्यों नहीं आ रही है इस पर बड़ा सवाल है. सरकार को पीडीएफ कर देना चाहिए ऐसा क्यों नहीं हो रहा है.

उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज में मानक के हिसाब से स्टाफ नहीं है जो वित्त मंत्री का क्षेत्र है जब वित्त मंत्री खुद अपने क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नहीं रखवा सकते हैं तो प्रदेश भर में जो बिल्डिंग बन रही हैं यह मॉडर्न बिल्डिंग खंडहर है इसमें इलाज नहीं हो रहा है अगर इलाज होता तो प्रदेश भर से ऐसी तस्वीर नहीं आती. सपा प्रमुख ने कहा कि प्रदेश में हुई ज्यादातर भर्तियों में घोटाला हुआ है. उन्होंने मांग की कि सभी भर्तियों की सीबीआई या न्यायिक जांच हो और उसमें आरक्षण नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए.

करणी सेना से संबंध और सांस्कृतिक जुड़ावः अखिलेश यादव ने कहा कि उनका करणी सेना से अच्छा संबंध है. "हम मीरा के भजन सुनते हैं, और नुसरत फतेह अली खान को सुनते हैं. उन्होंने कहा कि राजाओं से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है, राजा की कोई जाति नहीं होती है राजा राजा होता है.

समाजवादी कार्यकर्ता पर हमले की निंदाः अंत में उन्होंने वाराणसी में सपा कार्यकर्ता हरीश मिश्रा पर हुए हमले की निंदा की और कहा कि हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई के बजाय पीड़ित को जेल भेजा गया, जो अत्यंत निंदनीय है.

ये भी पढ़ेंः राणा सांगा विवाद : वाराणसी में मां करणी के अपमान पर दो पक्षों में मारपीट, सपा नेता गिरफ्तार; सपाइयों ने थाना घेरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.