ETV Bharat / state

अब्बास अंसारी की विधायकी रद होने पर भड़के अखिलेश यादव; बोले- जानबूझकर सदस्यता ली गई - AKHILESH YADAV

अखिलेश ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन पर व्यक्तिगत सौहार्द के भाव से बधाई दी थी, न कि पद को.

Etv Bharat
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : June 6, 2025 at 3:48 PM IST

4 Min Read

लखनऊ: समाजवादी पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता में कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज भारतीय इतिहास के गौरव हैं, जिन्होंने देश की आन-बान-शान के लिए साहसिक और चुनौतीपूर्ण लड़ाइयां लड़ीं. हम उनके शौर्य को नमन करते हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर आगरा में छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम से एक वर्ल्ड क्लास म्यूजियम बनाया जाएगा. देश का सबसे बेहतरीन आर्किटेक्ट काम करेंगे और आगरा को ऐतिहासिक दृष्टि से गौरवशाली बनाया जाएगा. उन्होंने यह भी ऐलान किया कि लखनऊ के गोमती रिवरफ्रंट पर महाराज शिवाजी की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी और उनका सिंहासन स्वर्ण जड़ित होगा.

बीजेपी को अच्छे कामों से नफरत है: भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा को दुर्गंध से प्रेम है. जो लोग हम पर निराधार आरोप लगाते हैं, उन्हें बिना मास्क लगाए गोमती नदी की सैर कर लेनी चाहिए, तब उन्हें समझ आएगा कि हमने कितने सुधार किए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा को अच्छे काम रास नहीं आते, चाहे वह रिवरफ्रंट हो या म्यूजियम.

2027 में जनता करेगी बीजेपी को खारिज: अखिलेश ने विश्वास जताया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा को केवल 'सस्पेंड' ही नहीं करेगी बल्कि पूरी तरह से 'खारिज' कर देगी. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “जिनका नारा था ‘जीरो टॉलरेंस’, वही अब पूरी तरह से जीरो हो चुके हैं.”

पुलिस खुद पर ही भरोसा नहीं कर रही: पंचायत चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने चिंता जताई कि विपक्षी दलों पर पुलिस का दवाब बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष को डराने के लिए पुलिस का इस्तेमाल होगा, तो निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद कैसे की जा सकती है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि “उत्तर प्रदेश में अब पुलिस खुद पर ही भरोसा नहीं कर रही है.”

अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता रद पर सवाल: अब्बास अंसारी की सदस्यता रद किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यह फैसला जातीय आधार पर लिया गया है. उन्होंने सवाल उठाया कि “क्या अब सरकार हमारे डीएनए भी चेक करेगी?” उन्होंने यह भी पूछा कि यदि सदस्यता भाषणों के आधार पर रद की जा सकती है, तो फिर सत्ता पक्ष के भड़काऊ बयान देने वाले नेताओं पर कार्रवाई क्यों नहीं होती?

सीएम को दी बधाई पर स्पष्टीकरण: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को X पर दी गई बधाई को लेकर अखिलेश ने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत सौहार्द के भाव से बधाई दी थी, न कि पद को. “भाजपाइयों को यह नहीं पता कि इंग्लैंड और भारत के समय में फर्क होता है. मैंने इंग्लैंड के समय के हिसाब से ट्वीट किया था.”

भाजपा ने समाजवादी सरकार के कार्यों पर ही अपना नाम चिपकाया: अखिलेश यादव ने लोक भवन का उदाहरण देते हुए कहा कि समाजवादी सरकार ने इसका निर्माण कराया था, लेकिन भाजपा ने उसका नाम बदलकर अपना श्रेय लेना शुरू कर दिया. “हमने कभी अपनी प्रतिमा नहीं लगवाई, लेकिन ये लोग दूसरों के काम पर अपना बोर्ड लगा रहे हैं.”

पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी: अखिलेश यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी पंचायत चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. “हमारे कार्यकर्ता, रणनीति और जमीनी तैयारी मुकम्मल है,” उन्होंने भरोसे के साथ कहा.

बिजली नहीं बनाई, सिर्फ झूठ बोला: सरकार की नीतियों पर कटाक्ष करते हुए अखिलेश ने कहा, “बीजेपी सरकार ने खुद कोई बिजली नहीं बनाई. वे सिर्फ समाजवादी सरकार की योजनाओं का नाम बदलकर प्रचार कर रहे हैं.”

ये भी पढ़ेंः मोटापा कितना खतरनाक? परेशान होकर हमीरपुर की टीचर ने दी जान; पीएम मोदी भी जता चुके हैं चिंता

लखनऊ: समाजवादी पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता में कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज भारतीय इतिहास के गौरव हैं, जिन्होंने देश की आन-बान-शान के लिए साहसिक और चुनौतीपूर्ण लड़ाइयां लड़ीं. हम उनके शौर्य को नमन करते हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर आगरा में छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम से एक वर्ल्ड क्लास म्यूजियम बनाया जाएगा. देश का सबसे बेहतरीन आर्किटेक्ट काम करेंगे और आगरा को ऐतिहासिक दृष्टि से गौरवशाली बनाया जाएगा. उन्होंने यह भी ऐलान किया कि लखनऊ के गोमती रिवरफ्रंट पर महाराज शिवाजी की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी और उनका सिंहासन स्वर्ण जड़ित होगा.

बीजेपी को अच्छे कामों से नफरत है: भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा को दुर्गंध से प्रेम है. जो लोग हम पर निराधार आरोप लगाते हैं, उन्हें बिना मास्क लगाए गोमती नदी की सैर कर लेनी चाहिए, तब उन्हें समझ आएगा कि हमने कितने सुधार किए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा को अच्छे काम रास नहीं आते, चाहे वह रिवरफ्रंट हो या म्यूजियम.

2027 में जनता करेगी बीजेपी को खारिज: अखिलेश ने विश्वास जताया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा को केवल 'सस्पेंड' ही नहीं करेगी बल्कि पूरी तरह से 'खारिज' कर देगी. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “जिनका नारा था ‘जीरो टॉलरेंस’, वही अब पूरी तरह से जीरो हो चुके हैं.”

पुलिस खुद पर ही भरोसा नहीं कर रही: पंचायत चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने चिंता जताई कि विपक्षी दलों पर पुलिस का दवाब बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष को डराने के लिए पुलिस का इस्तेमाल होगा, तो निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद कैसे की जा सकती है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि “उत्तर प्रदेश में अब पुलिस खुद पर ही भरोसा नहीं कर रही है.”

अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता रद पर सवाल: अब्बास अंसारी की सदस्यता रद किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यह फैसला जातीय आधार पर लिया गया है. उन्होंने सवाल उठाया कि “क्या अब सरकार हमारे डीएनए भी चेक करेगी?” उन्होंने यह भी पूछा कि यदि सदस्यता भाषणों के आधार पर रद की जा सकती है, तो फिर सत्ता पक्ष के भड़काऊ बयान देने वाले नेताओं पर कार्रवाई क्यों नहीं होती?

सीएम को दी बधाई पर स्पष्टीकरण: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को X पर दी गई बधाई को लेकर अखिलेश ने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत सौहार्द के भाव से बधाई दी थी, न कि पद को. “भाजपाइयों को यह नहीं पता कि इंग्लैंड और भारत के समय में फर्क होता है. मैंने इंग्लैंड के समय के हिसाब से ट्वीट किया था.”

भाजपा ने समाजवादी सरकार के कार्यों पर ही अपना नाम चिपकाया: अखिलेश यादव ने लोक भवन का उदाहरण देते हुए कहा कि समाजवादी सरकार ने इसका निर्माण कराया था, लेकिन भाजपा ने उसका नाम बदलकर अपना श्रेय लेना शुरू कर दिया. “हमने कभी अपनी प्रतिमा नहीं लगवाई, लेकिन ये लोग दूसरों के काम पर अपना बोर्ड लगा रहे हैं.”

पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी: अखिलेश यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी पंचायत चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. “हमारे कार्यकर्ता, रणनीति और जमीनी तैयारी मुकम्मल है,” उन्होंने भरोसे के साथ कहा.

बिजली नहीं बनाई, सिर्फ झूठ बोला: सरकार की नीतियों पर कटाक्ष करते हुए अखिलेश ने कहा, “बीजेपी सरकार ने खुद कोई बिजली नहीं बनाई. वे सिर्फ समाजवादी सरकार की योजनाओं का नाम बदलकर प्रचार कर रहे हैं.”

ये भी पढ़ेंः मोटापा कितना खतरनाक? परेशान होकर हमीरपुर की टीचर ने दी जान; पीएम मोदी भी जता चुके हैं चिंता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.