ETV Bharat / state

ऑपरेशन सिंदूर और सांस्कृतिक झलक के बीच एबीवीपी की बैठक शुरू, कई अहम मुद्दों पर चर्चा - ABVP MEETING IN RAIPUR

29 मई से शुरू हुई यह बैठक 31 मई तक चलेगी.

ABVP meeting in Raipur
ऑपरेशन सिंदूर और सांस्कृतिक झलक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 29, 2025 at 6:50 PM IST

3 Min Read

रायपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की तीन दिवसीय बैठक की शुरुआत आज हुई. देश भर से पदाधिकारी और कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए. यह बैठक रायपुर स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मंडपम सभागार में रखी गई है, जो 31 मई तक चलेगी. बैठक को लेकर कार्यक्रम स्थल पर व्यापक तैयारी की गई है.

ऑपरेशन सिंदूर की झलक: इस परिसर को एक अलग ही रूप दिया गया है. कार्यक्रम स्थल पर महापुरुषों की तस्वीर, छत्तीसगढ़ पारंपरिक परिवेश सहित अन्य चीजों को प्रदर्शित करने का प्रयास किया गया है. इसके अलावा ऑपरेशन सिंदूर की झलक भी इस आयोजन परिसर में देखने को मिली.

ऑपरेशन सिंदूर और सांस्कृतिक झलक (ETV Bharat)

पदाधिकारी ने बताया कि यहां काफी अच्छा माहौल है. उन्हें कई चीजें जानने और समझने का मौका मिल रहा है. छत्तीसगढ़ के बारे में भी जानकारी मिल रही है. इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न स्टॉल, कलाकृतियां, प्रदर्शनी लगाई गई है. वहीं महापुरुषों की तस्वीर भी इस स्थल पर है.

ABVP meeting in Raipur
ऑपरेशन सिंदूर और सांस्कृतिक झलक (ETV Bharat)

पदाधिकारी और कार्यकर्ता उत्साहित: बैठक में उपस्थित लोग काफी अनुशासित नजर आए. यहां हर चीज की जगह निर्धारित थी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इस बैठक को लेकर पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह का माहौल है.

ABVP meeting in Raipur
ऑपरेशन सिंदूर और सांस्कृतिक झलक (ETV Bharat)

पदाधिकारियों ने बताया कि यहां शामिल होने आए सदस्य काफी अनुशासित हैं. किसी तरह की अव्यवस्था नहीं है. यहां तक की सभागार में जाने के पहले यह सभी सुव्यवस्थित तरीके से अपने जूते चप्पल उतार कर रखते हैं और बैठक में शामिल हो रहे हैं. वहीं खाने के दौरान खाना बर्बाद ना हो, उसका भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है.

ABVP meeting in Raipur
ऑपरेशन सिंदूर और सांस्कृतिक झलक (ETV Bharat)

कोचिंग संस्थानों की मनमानी पर नियंत्रण के लिए आएगा प्रस्ताव: पदाधिकारी ने बताया कि बैठक में कोचिंग संस्थानों में मनमानी की स्थिति पर नियंत्रण के लिए नीति का प्रस्ताव लाया जाएगा. इसके अलावा केंद्रीय विश्वविद्यालय में रिक्त कुलपति के पदों को भरने पर भी चर्चा की जाएगी. देश से संबंधित कई अन्य विषयों पर भी चर्चा होगी.

पदाधिकारियों का कहना था कि ''अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देशहित में काम करता है. हम राजनीतिक गतिविधियों में शामिल नहीं रहते हैं. हम स्वामी विवेकानंद को मानते हैं और एनएसयूआई राहुल गांधी को. यह हम दोनों में अंतर है.''

हाथियों की मौज मस्ती देखिए, कूदते फांदते हाथी लौटे बलौदा बाजार के गिरौधपुरी धाम

छत्तीसगढ़ में 400 नई गाड़ियां बन गई कबाड़, नहीं हो पाया डायल 112 का विस्तार, कौन जिम्मेदार ?
Arun Sao On BJP Parivartan Yatra: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा, भाजपा का बस्तर से सरगुजा और बिलासपुर को साधने का क्या है प्लान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव से जानिए !

रायपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की तीन दिवसीय बैठक की शुरुआत आज हुई. देश भर से पदाधिकारी और कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए. यह बैठक रायपुर स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मंडपम सभागार में रखी गई है, जो 31 मई तक चलेगी. बैठक को लेकर कार्यक्रम स्थल पर व्यापक तैयारी की गई है.

ऑपरेशन सिंदूर की झलक: इस परिसर को एक अलग ही रूप दिया गया है. कार्यक्रम स्थल पर महापुरुषों की तस्वीर, छत्तीसगढ़ पारंपरिक परिवेश सहित अन्य चीजों को प्रदर्शित करने का प्रयास किया गया है. इसके अलावा ऑपरेशन सिंदूर की झलक भी इस आयोजन परिसर में देखने को मिली.

ऑपरेशन सिंदूर और सांस्कृतिक झलक (ETV Bharat)

पदाधिकारी ने बताया कि यहां काफी अच्छा माहौल है. उन्हें कई चीजें जानने और समझने का मौका मिल रहा है. छत्तीसगढ़ के बारे में भी जानकारी मिल रही है. इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न स्टॉल, कलाकृतियां, प्रदर्शनी लगाई गई है. वहीं महापुरुषों की तस्वीर भी इस स्थल पर है.

ABVP meeting in Raipur
ऑपरेशन सिंदूर और सांस्कृतिक झलक (ETV Bharat)

पदाधिकारी और कार्यकर्ता उत्साहित: बैठक में उपस्थित लोग काफी अनुशासित नजर आए. यहां हर चीज की जगह निर्धारित थी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इस बैठक को लेकर पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह का माहौल है.

ABVP meeting in Raipur
ऑपरेशन सिंदूर और सांस्कृतिक झलक (ETV Bharat)

पदाधिकारियों ने बताया कि यहां शामिल होने आए सदस्य काफी अनुशासित हैं. किसी तरह की अव्यवस्था नहीं है. यहां तक की सभागार में जाने के पहले यह सभी सुव्यवस्थित तरीके से अपने जूते चप्पल उतार कर रखते हैं और बैठक में शामिल हो रहे हैं. वहीं खाने के दौरान खाना बर्बाद ना हो, उसका भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है.

ABVP meeting in Raipur
ऑपरेशन सिंदूर और सांस्कृतिक झलक (ETV Bharat)

कोचिंग संस्थानों की मनमानी पर नियंत्रण के लिए आएगा प्रस्ताव: पदाधिकारी ने बताया कि बैठक में कोचिंग संस्थानों में मनमानी की स्थिति पर नियंत्रण के लिए नीति का प्रस्ताव लाया जाएगा. इसके अलावा केंद्रीय विश्वविद्यालय में रिक्त कुलपति के पदों को भरने पर भी चर्चा की जाएगी. देश से संबंधित कई अन्य विषयों पर भी चर्चा होगी.

पदाधिकारियों का कहना था कि ''अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देशहित में काम करता है. हम राजनीतिक गतिविधियों में शामिल नहीं रहते हैं. हम स्वामी विवेकानंद को मानते हैं और एनएसयूआई राहुल गांधी को. यह हम दोनों में अंतर है.''

हाथियों की मौज मस्ती देखिए, कूदते फांदते हाथी लौटे बलौदा बाजार के गिरौधपुरी धाम

छत्तीसगढ़ में 400 नई गाड़ियां बन गई कबाड़, नहीं हो पाया डायल 112 का विस्तार, कौन जिम्मेदार ?
Arun Sao On BJP Parivartan Yatra: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा, भाजपा का बस्तर से सरगुजा और बिलासपुर को साधने का क्या है प्लान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव से जानिए !

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.