ETV Bharat / state

रामनवमी जुलूस के दौरान झांकी के रथ में लगी आग, मची अफरा-तफरी - RAM NAVAMI 2025

गढ़वा में रामनवमी जुलूस के दौरान एक अखाड़ा के रथ में आग लग गई. जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई.

Ram Navami procession in Garhwa
रथ में लगी आग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 6, 2025 at 11:10 PM IST

2 Min Read

गढ़वा: नगर भ्रमण पर निकले जय भारत संघ टंडवा के अखाड़ा द्वारा निर्मित रथ में रविवार को अचानक आग लग गई. यह घटना उस समय हुई जब रथ जुलूस मंच के पास पहुंचा था और वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

आग लगने के बाद अफरा-तफरी

आग लगते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई, लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे. कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आयोजन समिति और स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आया और तत्काल अग्निशमन दल को मौके पर भेजा गया. अग्निशमन दल ने आनन-फानन में आग पर काबू पा लिया.

अग्निशमन दल ने बिना समय गंवाए पाया आग पर काबू

अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंचते ही बिना समय गंवाए आग बुझाना शुरू कर दिया. कुछ ही देर में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. गनीमत रही कि इस घटना में जान-माल का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. रथ में लगी आग से कुछ देर के लिए कार्यक्रम की गति जरूर प्रभावित हुई, लेकिन प्रशासन की तत्परता से जल्द ही स्थिति पर काबू पा लिया गया.

प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे

घटना की सूचना मिलते ही गढ़वा के उपायुक्त शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय, एसडीओ संजय कुमार समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने और जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने का निर्देश दिया.

अखाड़ा जुलूस बिना किसी रुकावट के बढ़ा आगे

आग पर काबू पाने के बाद कार्यक्रम को फिर से शुरू किया गया. शेष अखाड़ा रथों को पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ले जाया गया. एक-एक कर सभी रथों ने प्रदर्शन किया और कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. स्थानीय लोगों और आयोजन समिति ने जिला प्रशासन, अग्निशमन दल और पुलिस बल की त्वरित कार्रवाई की सराहना की, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जतायी जा रही है.

यह भी पढ़ें:

रामनवमी सुरक्षा : चप्पे-चप्पे पर पुलिस रही तैनात, एसएसपी खुद लेते रहे जायजा

खूंटी में रामनवमी जुलूस में उमड़ी भारी भीड़, कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण रहा त्योहार

आर्ष कन्या गुरुकूल का रामनवमी जुलूस, तलवारबाजी और लाठी से करतब देख गदगद हुए लोग

गढ़वा: नगर भ्रमण पर निकले जय भारत संघ टंडवा के अखाड़ा द्वारा निर्मित रथ में रविवार को अचानक आग लग गई. यह घटना उस समय हुई जब रथ जुलूस मंच के पास पहुंचा था और वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

आग लगने के बाद अफरा-तफरी

आग लगते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई, लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे. कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आयोजन समिति और स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आया और तत्काल अग्निशमन दल को मौके पर भेजा गया. अग्निशमन दल ने आनन-फानन में आग पर काबू पा लिया.

अग्निशमन दल ने बिना समय गंवाए पाया आग पर काबू

अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंचते ही बिना समय गंवाए आग बुझाना शुरू कर दिया. कुछ ही देर में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. गनीमत रही कि इस घटना में जान-माल का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. रथ में लगी आग से कुछ देर के लिए कार्यक्रम की गति जरूर प्रभावित हुई, लेकिन प्रशासन की तत्परता से जल्द ही स्थिति पर काबू पा लिया गया.

प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे

घटना की सूचना मिलते ही गढ़वा के उपायुक्त शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय, एसडीओ संजय कुमार समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने और जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने का निर्देश दिया.

अखाड़ा जुलूस बिना किसी रुकावट के बढ़ा आगे

आग पर काबू पाने के बाद कार्यक्रम को फिर से शुरू किया गया. शेष अखाड़ा रथों को पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ले जाया गया. एक-एक कर सभी रथों ने प्रदर्शन किया और कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. स्थानीय लोगों और आयोजन समिति ने जिला प्रशासन, अग्निशमन दल और पुलिस बल की त्वरित कार्रवाई की सराहना की, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जतायी जा रही है.

यह भी पढ़ें:

रामनवमी सुरक्षा : चप्पे-चप्पे पर पुलिस रही तैनात, एसएसपी खुद लेते रहे जायजा

खूंटी में रामनवमी जुलूस में उमड़ी भारी भीड़, कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण रहा त्योहार

आर्ष कन्या गुरुकूल का रामनवमी जुलूस, तलवारबाजी और लाठी से करतब देख गदगद हुए लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.