नई दिल्ली: दिल्ली में एयर क्वालिटी लगातार बेहतर हो रही है. रविवार का एक्यूआई 92 दर्ज हुआ है, जो लगातार पाँचवें दिन ‘सेटिस्फैक्टरी’ श्रेणी में बना हुआ है. इस दौरान पंजाबी बाग ने AQI 65 के साथ राजधानी के सभी 13 हॉटस्पॉट्स में सबसे बेहतर प्रदर्शन किया. यह सुधार ग्राउंड पर हो रही निरंतर कार्रवाई और सख़्त निगरानी का नतीजा है. पिछले 48 घंटों में 218 पुराने वाहन (10 या 15 साल से ज़्यादा पुराने) जब्त किए गए हैं और 11,157 प्रदूषण चालान जारी किए गए हैं. ये कदम प्रदूषण के खिलाफ दिल्ली सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति को दर्शाते हैं.
पुराने वाहनों पर कार्रवाई और फील्ड लेवल मॉनिटरिंग से जो परिणाम आ रहे हैं, वे बिल्कुल साफ़ हैं. पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि शहरव्यापी सुधार के साथ-साथ पंजाबी बाग जैसे हॉटस्पॉट्स की कामयाबी दिखा रही है कि दिल्ली अब क्लीन एयर की ओर बढ़ रही है.
सिरसा ने कहा कि यह सब हमारी सरकार के कार्यभार संभालते ही ज़मीन पर लगातार निरीक्षण किए हैं, हॉटस्पॉट्स पर दौरे, जवाबदेही तय करने वाले निर्देश और तत्काल समाधान वाली कार्यशैली अपनाई है, उससे उन्होंने विज्ञान, तकनीक और रियल-टाइम डेटा को पालिसी और डिसिशन मेकिंग में सक्रिय रूप से शामिल किया है.
सिरसा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित दिल्ली विज़न का हिस्सा है, जिसे मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में ज़मीन पर साकार किया जा रहा है. दिल्ली एनवायरनमेंट एक्शन प्लान 2025, जिसमें एनफोर्समेंट, सड़क सफाई, कचरा प्रबंधन और एंटी-डस्ट ऑपरेशन शामिल हैं. अब वास्तविक, स्थायी असर दिखा रहा है. पर्यावरण मंत्री ने कहा कि हम दिल्ली को अपने बच्चों के लिए एक स्वच्छ और स्वस्थ शहर बना रहे हैं. यह प्रोग्रेस कोई संयोग नहीं है, यह हर दिन की मेहनत, निगरानी और बेहतर तालमेल का नतीजा है. अब इसे परमानेंट बनाना है.
पिछले 24 घंटों में
• 11,410 मीट्रिक टन कचरा हटाया गया
• 6,475 किमी सड़कों की सफाई
• 1,350+ किमी सड़कों पर पानी का छिड़काव (कुल 708 किलोलीटर पानी इस्तेमाल)
• 2,510 मीट्रिक टन C&D वेस्ट (निर्माण व मलबा) साफ़ किया गया.
ये भी पढ़ें: