पटना: पटना एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दो जोड़ी नई फ्लाइट की उड़ान आज से शुरू कर दिया है. एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या आईएक्स 1253 आज हैदराबाद से दोपहर 12:10 मिनट पर उड़ान भरेगी और पटना एयरपोर्ट पर 2:55 मिनट पर पहुंचेगी. आईएक्स 1252 पटना-हैदराबाद फ्लाइट रात 9:00 पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी जो की रात 11:55 पर हैदराबाद पहुंचाएगी.
गुवाहाटी के लिए फ्लाइट: इसी तरह गुवाहाटी के लिए नई फ्लाइट की भी उड़ान एयर इंडिया एक्सप्रेस ने शुरू किया है. गुवाहाटी के लिए दोपहर 3:45 पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की विमान संख्या आईएक्स 1252 पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी जो 5:20 पर गुवाहाटी पहुंचाएगी. वही विमान संख्या आईएक्स 1253 गुवाहाटी पटना शाम में 6:20 पर गुवाहाटी से उड़ान भरेगी जो रात में 8:00 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचाएगी.
एयर इंडिया एक्सप्रेस की कुल 11 फ्लाइट: पटना एयरपोर्ट से अन्य शहर को जाने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस की विमान की संख्या आज से 9 से बढ़कर 11 हो जाएगी. फिलहाल पटना से एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट हिंडन एयरपोर्ट, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, भुवनेश्वर, दिल्ली और कोलकाता के लिए है.
पटना एयरपोर्ट से कुल 49 फ्लाइट: अभी पटना से हैदराबाद के लिए कुछ 5 फ्लाइट और गुवाहाटी के लिए एक फ्लाइट चल रही है. 1 जून से पटना एयरपोर्ट से ऑपरेट होने वाले विमान की संख्या 49 जोड़ी हो जाएगी. इससे यात्रियों काफी फायदा मिलेगा. पटना से अन्य शहर आने-जाने में आसानी होगी.
यात्री क्षमता बढ़ी: कुल मिलाकर देखें तो पटना एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन बन जाने के बाद यात्री की क्षमता बढ़ गई है. ऐसे में कई एयरलाइंस कंपनियां भी अपने विमान की संख्या बढ़ा रही है. सबसे पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस ने आज से दो जोड़े नए विमान को बढ़ाया है. विमान गुवाहाटी और हैदराबाद बाद के लिए शुरू की गई है. इन दोनों विमान में 180 पैसेंजर गंतव्य स्थान तक सफर कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचे नहीं तो छूट जाएगी फ्लाइट, पीएम मोदी के रोड शो में 4 घंटे तक बंद रहेंगे कई मार्ग