गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम के नामी अस्पताल में 46 वर्षीय एयर होस्टेस के साथ वेंटीलेटर में रहने के दौरान यौन उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है. आरोप हॉस्पिटल के स्टाफ पर लगा है. गुरुग्राम पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच शुरू कर दी है.
एयर होस्टेस की बिगड़ी तबीयत : दरअसल एयर होस्टेस ने लीगल एडवाइजर की उपस्थिति में पुलिस थाना सदर, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक शिकायत के माध्यम से बतलाया कि वो एक एयरलाइंस कंपनी में एयर होस्टेस है. वो कंपनी की तरफ से गुरुग्राम में ट्रेनिंग के लिए आई हुई थी और एक होटल में रुकी हुई थी. इस दौरान पीड़िता की तबियत खराब हो गई जिसके बाद वो एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुई थी.
वेंटिलेटर पर रहने के दौरान यौन उत्पीड़न : पीड़िता ने पुलिस को बताया कि इलाज के दौरान जब 6 अप्रैल को वो वेंटीलेटर पर थी, इसी दौरान हॉस्पिटल के किसी स्टॉफ ने उसका यौन उत्पीड़न किया. उस समय वो वेंटिलेटर पर थी और कुछ बोल नही पाई और बहुत डरी हुई थी. शिकायतकर्ता ने ये भी बतलाया कि वो घटना के समय बेहोशी की हालत में थी और दो नर्स भी उसके आस पास थी. डिस्चार्ज होने के बाद उसने अपने पति को यौन उत्पीड़न के बारे में बतलाया और उन्होंने लीगल एडवाइजर के साथ पुलिस को पूरे मामले की शिकायत दी है.
पुलिस ने बयान दर्ज किया : शिकायत मिलने पर गुरुग्राम पुलिस ने सदर थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस टीम ने आगामी कार्रवाई करते हुए पीड़िता/शिकायतकर्ता के मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराए हैं. पुलिस टीम हॉस्पिटल के CCTV कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है. पुलिस टीम ने कहा है कि जल्द ही आरोपी की पहचान करके उसे गिरफ्तार किया जाएगा.
अस्पताल ने क्या कहा ? : वहीं अस्पताल ने पूरे मामले में अपना स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा है कि उन्हें मरीज की दी गई शिकायत के बारे में पता चला है और वे जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं. अभी इस स्टेज पर आरोपों के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है और अस्पताल ने सीसीटीवी फुटेज के साथ सभी जरूरी दस्तावेज पुलिस को सौंप दिए हैं और वे जांच में आगे भी पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : "ममता बनर्जी निभाएं राजधर्म", पश्चिम बंगाल हिंसा पर अनिल विज ने दे डाली बड़ी नसीहत
ये भी पढ़ें : हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या पहुंची पहली फ्लाइट, लोगों ने बताया एक्सपीरियंस, बोले- मज़ा आ गया
ये भी पढ़ें : जींद की अनाजमंडी में कांटों के अंतर पर भड़की विनेश फोगाट, अफसरों की लगा डाली क्लास