बूंदी: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए विमान हादसे पर शोक जताते हुए दिवंगतों को श्रद्धाजंलि दी है. बिरला जिले के डाबी में शुक्रवार को अमर शहीद नानक भील के शहादत दिवस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. उन्होंने इस दौरान कहा कि पूरा देश शोकाकुल परिवारों के साथ खड़ा है. हादसे में राजस्थान के भी परिवार थे. उन्होंने कहा कि दुर्घटना में प्रभावित परिवारों के साथ हम सभी की संवेदनाएं हैं.
बिरला ने डाबी के शहीद स्मारक पहुंचकर स्वतंत्रता सेनानी नानक भील की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान अपने संबोधन में बिरला ने कहा कि अहमदाबाद में हुए विमान हादसे से पूरा देश व्यथित है. इस घटना ने सभी को झकझोर दिया है. घटना में जो लोग नहीं रहे, उनको हम श्रद्धांजलि देते हैं. बिरला ने कहा कि देश के अलग-अलग राज्यों के और विदेशी विमान दुर्घटना में नहीं रहे. इस हादसे में राजस्थान के भी परिवार थे. उन पर परिवारों पर भी विपत्ति आई है. पूरा देश उन परिवारों के साथ खड़ा है. बिरला ने कहा कि यह दुर्घटना हम सभी के लिए गहरी पीड़ा और शोक का कारण बनी है. दुर्घटना में प्रभावित परिवारों के साथ हम सभी की संवेदनाएं हैं.
पढ़ें: अहमदाबाद विमान हादसा, राजस्थान में कांग्रेस ने रद्द किए सभी कार्यक्रम - AHMEDABAD PLANE CRASH
अमर शहीद नानक भील से लें प्रेरणा: बिरला शुक्रवार को पंचायत समिति तालेड़ा की डाबी ग्राम पंचायत में शहीद नानक भील आदिवासी विकास मेले में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में नानक भील की शहादत हुई. नानक भील का स्थान हम सभी के लिए प्रेरणा स्थल है. आने वाली पीढ़ी में इस स्थल से देश भक्ति की भावना जागेगी. बिरला ने कहा कि डाबी में आज भी लोग आपदा और मुसीबत में हैं. लेकिन अब समय आ गया है कि इन लोगों की आपदा और मुसीबत को दूर किया जाए.
इससे पहले अधिकारियों ने बिरला को मेले में आमजन को सरकारी योजनाओं के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मेले के दौरान पंचायत समिति बूंदी की ग्राम पंचायत गरड़दा व लोईचा तथा पंचायत समिति तालेड़ा की 12 ग्राम पंचायतें जिनमें धनेश्वर, सूतड़ा, खडीपुर, जवाहर सागर, गणेशपुरा, डाबी, लाम्बाखोह, राजपुरा, बुधपुरा, गोपालपुरा, डोरा व लक्ष्मीपुरा ग्राम पंचायत के ग्रामीण लाभान्वित होंगे.
विधायक हरिमोहन शर्मा ने अर्पित की श्रद्धांजलि: स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय नानक भील की पुण्यतिथि के अवसर पर बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने भी डाबी पहुंचकर नानक भील की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही अहमदाबाद में हुए दर्दनाक विमान हादसे में मृतकों के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ आमजन मौजूद रहे.