आगरा: ताजनगरी आगरा की पुलिस में एक थप्पड़बाज दारोगा हैं. लोहामंडी थाने में तैनात दारोगा का एक वायरल वीडियो तो यही कहता है. दरअसल, दारोगा राजेश साहू एक दुकान पर नोटिस तामील कराने के लिए गए थे.
गिफ्ट शॉप पर दारोगा पहुंचते ही दुकानदार से कहते हैं बाहर आ जा. उस समय दुकानदार कस्टमर को सामान दे रहा था. उसने कहा कि सर, शॉप छोड़कर कैसे आ सकता हूं. मैं शाम को आ जाऊंगा. इस दारोगा पहले दुकानदार का हाथ पकड़ते हैं, उसका मोबाइल छीनते हैं.
फिर उसके गाल पर एक के बाद एक पांच थप्पड़ जड़ देते हैं. ये व्यवहार देखकर दुकानदार हक्का-बक्का रह जाता है. कुछ समझ नहीं पाता है. दुकान के ग्राहक बाहर निकल गए. ये सब सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाता है. जो वायरल हो रहा है.
एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि दुकानदार के खिलाफ एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें महिला ने आरोप लगाया था कि दुकानदार ने दो लाख रुपए की चेन गिरवी रखी थी. दुकानदार ने इसके बदले 90 हजार रुपए देने का वादा किया था. लेकिन, दुकानदार न तो रुपये दिए और ना हीं चेन वापस की.
महिला की शिकायत पर लोहामंडी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. इस मामले में नोटिस तामील कराने के लिए दुकानदार को बुलाया जा रहा था. मगर, कई बार बुलाने पर भी दुकानदार नहीं आया तो दारोगा राजेश साहू नोटिस तामील कराने दुकान पर गए थे. इस दौरान मारपीट हुई है. वायरल वीडियो के आधार पर दारोगा राजेश साहू के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः अब बुधवार को प्रयागराज नहीं जाएगी वंदे भारत एक्सप्रेस; बनारस-आगरा ट्रेन का बदला शेड्यूल