ETV Bharat / state

यूपी का थप्पड़बाज दारोगा; दुकानदार को घसीटकर बाहर निकाला, मोबाइल छीना और मारे दनादन 5 कंटाप - AGRA POLICE SLAPPED SHOPKEEPER

आगरा में दारोगा दुकानदार को देने गए थे नोटिस, दुकान छोड़कर बाहर नहीं निकलने पर पुलिस वाले ने की अभद्रता

Etv Bharat
आगरा में दुकानदार को थप्पड़ मारते दारोगा. (Photo Credit; Social Media)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : March 28, 2025 at 2:38 PM IST

2 Min Read

आगरा: ताजनगरी आगरा की पुलिस में एक थप्पड़बाज दारोगा हैं. लोहामंडी थाने में तैनात दारोगा का एक वायरल वीडियो तो यही कहता है. दरअसल, दारोगा राजेश साहू एक दुकान पर नोटिस तामील कराने के लिए गए थे.

गिफ्ट शॉप पर दारोगा पहुंचते ही दुकानदार से कहते हैं बाहर आ जा. उस समय दुकानदार कस्टमर को सामान दे रहा था. उसने कहा कि सर, शॉप छोड़कर कैसे आ सकता हूं. मैं शाम को आ जाऊंगा. इस दारोगा पहले दुकानदार का हाथ पकड़ते हैं, उसका मोबाइल छीनते हैं.

आगरा में दुकानदार को थप्पड़ मारने का वायरल वीडियो. (Video Credit; Social Media)

फिर उसके गाल पर एक के बाद एक पांच थप्पड़ जड़ देते हैं. ये व्यवहार देखकर दुकानदार हक्का-बक्का रह जाता है. कुछ समझ नहीं पाता है. दुकान के ग्राहक बाहर निकल गए. ये सब सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाता है. जो वायरल हो रहा है.

एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि दुकानदार के खिलाफ एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें महिला ने आरोप लगाया था कि दुकानदार ने दो लाख रुपए की चेन गिरवी रखी थी. दुकानदार ने इसके बदले 90 हजार रुपए देने का वादा किया था. लेकिन, दुकानदार न तो रुपये दिए और ना हीं चेन वापस की.

महिला की शिकायत पर लोहामंडी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. इस मामले में नोटिस तामील कराने के लिए दुकानदार को बुलाया जा रहा था. मगर, कई बार बुलाने पर भी दुकानदार नहीं आया तो दारोगा राजेश साहू नोटिस तामील कराने दुकान पर गए थे. इस दौरान मारपीट हुई है. वायरल वीडियो के आधार पर दारोगा राजेश साहू के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः अब बुधवार को प्रयागराज नहीं जाएगी वंदे भारत एक्सप्रेस; बनारस-आगरा ट्रेन का बदला शेड्यूल

आगरा: ताजनगरी आगरा की पुलिस में एक थप्पड़बाज दारोगा हैं. लोहामंडी थाने में तैनात दारोगा का एक वायरल वीडियो तो यही कहता है. दरअसल, दारोगा राजेश साहू एक दुकान पर नोटिस तामील कराने के लिए गए थे.

गिफ्ट शॉप पर दारोगा पहुंचते ही दुकानदार से कहते हैं बाहर आ जा. उस समय दुकानदार कस्टमर को सामान दे रहा था. उसने कहा कि सर, शॉप छोड़कर कैसे आ सकता हूं. मैं शाम को आ जाऊंगा. इस दारोगा पहले दुकानदार का हाथ पकड़ते हैं, उसका मोबाइल छीनते हैं.

आगरा में दुकानदार को थप्पड़ मारने का वायरल वीडियो. (Video Credit; Social Media)

फिर उसके गाल पर एक के बाद एक पांच थप्पड़ जड़ देते हैं. ये व्यवहार देखकर दुकानदार हक्का-बक्का रह जाता है. कुछ समझ नहीं पाता है. दुकान के ग्राहक बाहर निकल गए. ये सब सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाता है. जो वायरल हो रहा है.

एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि दुकानदार के खिलाफ एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें महिला ने आरोप लगाया था कि दुकानदार ने दो लाख रुपए की चेन गिरवी रखी थी. दुकानदार ने इसके बदले 90 हजार रुपए देने का वादा किया था. लेकिन, दुकानदार न तो रुपये दिए और ना हीं चेन वापस की.

महिला की शिकायत पर लोहामंडी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. इस मामले में नोटिस तामील कराने के लिए दुकानदार को बुलाया जा रहा था. मगर, कई बार बुलाने पर भी दुकानदार नहीं आया तो दारोगा राजेश साहू नोटिस तामील कराने दुकान पर गए थे. इस दौरान मारपीट हुई है. वायरल वीडियो के आधार पर दारोगा राजेश साहू के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः अब बुधवार को प्रयागराज नहीं जाएगी वंदे भारत एक्सप्रेस; बनारस-आगरा ट्रेन का बदला शेड्यूल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.