ETV Bharat / state

आगरा में भाजपा नेता के पोते का दुस्साहस; जमानत मिलते ही फिर जूता कारोबारी की बेटी की कार में मारी टक्कर, केस दर्ज - ATTEMPT TO CRUSH GIRL WITH CAR

आगरा के जूता कारोबारी की बेटी पर बीते साल भी की थी कार चढ़ाने की कोशिश. जमानत मिलने के बाद फिर दोहराई घटना.

दिव्यांश चौधरी
दिव्यांश चौधरी (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 15, 2025 at 10:40 AM IST

2 Min Read

आगरा : भाजपा नेता और पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह का पौत्र दिव्यांश चौधरी का नाम एक फिर सुर्खियों में आ गया है. बीते साल कारोबारी की बेटी को कार से कुचलने के प्रयास करने का मामला काफी चर्चा में रहा था. काफी फजीहत के बाद इस मामले में दिव्यांश चौधरी ने अदालत में आत्म समर्पण कर दिया था. अब फिर उसी युवती ने दिव्यांश चौधरी पर कार से टक्कर मारने और जानलेवा हमले का आरोप लगाया है. युवती की तहरीर के आधार पर हरीपर्वत पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

युवती का आरोप है कि सोमवार रात वह मेरठ से अपने घर लौट रही थी. कार उसका ड्राइवर चला रहा था. एमजी रोड पर पहुंचने पर इनोवा सवार ने मेरी कार को बराबर में आकर तीन बार साइड टक्कर मारी. मेरी बमुश्किल जान बची. युवती ने कहा कि इनोवा कार में दिव्यांश चौधरी था. जिससे मुझे और मेरे परिवार की जान का खतरा है. आरोपी ने पहले भी मेरी और परिजनों की जान लेने की कोशिश कर चुका है.

हरिपर्वत थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस अक्षय महाडिक ने बताया कि युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी पहले भी इसी युवती के मामले में जेल गया था. साक्ष्य संकलन के लिए सीसीटीवी फुटेज निकाले जा रहे हैं.


ये था पुराना मामला
शाहगंज के ऋषि मार्ग निवासी कारोबारी की बेटी ने 15 अप्रैल 2024 को शाहगंज थाना में हत्या के प्रयास का केस दर्ज कराया था. आरोप है कि पूर्व मंत्री व भाजपा नेता चौधरी उदयभान सिंह के पौत्र दिव्यांश चौधरी ने उस पर कार चढ़ाने का प्रयास किया था. इसके बाद पंजाबी समाज की पंचायत भी हुई थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी दिव्यांश पर पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था. हालांकि पुलिस की कुर्की की कार्रवाई से पहले ही दिव्यांशु ने अदालत में समर्पण कर दिया था. बहरहाल एक साल बाद उसी तरह की घटना फिर हुई है. फिलहाल पहले में दिव्यांश अभी हाईकोर्ट से जमानत पर है.

आगरा : भाजपा नेता और पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह का पौत्र दिव्यांश चौधरी का नाम एक फिर सुर्खियों में आ गया है. बीते साल कारोबारी की बेटी को कार से कुचलने के प्रयास करने का मामला काफी चर्चा में रहा था. काफी फजीहत के बाद इस मामले में दिव्यांश चौधरी ने अदालत में आत्म समर्पण कर दिया था. अब फिर उसी युवती ने दिव्यांश चौधरी पर कार से टक्कर मारने और जानलेवा हमले का आरोप लगाया है. युवती की तहरीर के आधार पर हरीपर्वत पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

युवती का आरोप है कि सोमवार रात वह मेरठ से अपने घर लौट रही थी. कार उसका ड्राइवर चला रहा था. एमजी रोड पर पहुंचने पर इनोवा सवार ने मेरी कार को बराबर में आकर तीन बार साइड टक्कर मारी. मेरी बमुश्किल जान बची. युवती ने कहा कि इनोवा कार में दिव्यांश चौधरी था. जिससे मुझे और मेरे परिवार की जान का खतरा है. आरोपी ने पहले भी मेरी और परिजनों की जान लेने की कोशिश कर चुका है.

हरिपर्वत थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस अक्षय महाडिक ने बताया कि युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी पहले भी इसी युवती के मामले में जेल गया था. साक्ष्य संकलन के लिए सीसीटीवी फुटेज निकाले जा रहे हैं.


ये था पुराना मामला
शाहगंज के ऋषि मार्ग निवासी कारोबारी की बेटी ने 15 अप्रैल 2024 को शाहगंज थाना में हत्या के प्रयास का केस दर्ज कराया था. आरोप है कि पूर्व मंत्री व भाजपा नेता चौधरी उदयभान सिंह के पौत्र दिव्यांश चौधरी ने उस पर कार चढ़ाने का प्रयास किया था. इसके बाद पंजाबी समाज की पंचायत भी हुई थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी दिव्यांश पर पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था. हालांकि पुलिस की कुर्की की कार्रवाई से पहले ही दिव्यांशु ने अदालत में समर्पण कर दिया था. बहरहाल एक साल बाद उसी तरह की घटना फिर हुई है. फिलहाल पहले में दिव्यांश अभी हाईकोर्ट से जमानत पर है.

यह भी पढ़ें : युवती ने पूर्व मंत्री और उनके नाती के खिलाफ सीएम योगी से लगाई गुहार, पंजाबी समाज ने कहा- नहीं देंगे भाजपा को वोट

यह भी पढ़ें : तीन महीने से फरार पूर्व मंत्री के पोते ने किया सरेंडर, पुलिस कर रही थी कुर्की की तैयारी, शूज कारोबारी और उसकी बेटी को कार से कुचलने का मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.