ETV Bharat / state

आगरा में भीमनगरी महोत्सव: पहली बार सीएम योगी करेंगे उद्घाटन, पुलिस-प्रशासन अलर्ट, रूट डायवर्जन लागू - BHIMNAGARI FESTIVAL 2025

आगरा में 18 अप्रैल तक भीमनगरी महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रम होंगे आयोजित

भीमनगरी महोत्सव का उद्घाटन करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ.
भीमनगरी महोत्सव का उद्घाटन करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 15, 2025 at 8:30 AM IST

3 Min Read

आगरा : आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर-11 में भीमनगरी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसके लिए सेक्टर 11 दुल्हन की तरह सज गया है. सड़कें और मकान नीली रोशनी से जगमग हो रहे हैं.

भीमनगरी महोत्सव के जगह-जगह स्वागत द्वार व मंच सजे हैं. सीएम योगी मंगलवार शाम साढ़े छह बजे भीमनगरी महोत्सव समारोह का उद्घाटन करेंगे. इससे पहले भीमनगरी महोत्सव में डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पर केक काटा गया. भीमनगरी महोत्सव समारोह समिति के अध्यक्ष विजय सिंह कर्दम ने बताया कि डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर शहर में काजीपाड़ा से प्रसिद्ध शोभायात्रा निकाली गई. आगरा में 18 अप्रैल तक भीमनगरी महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे.

अंबेडकर जयंती के अवसर पर काटा गया केक.
अंबेडकर जयंती के अवसर पर काटा गया केक. (Photo Credit : ETV Bharat)

बता दें, आगरा में डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर भीमनगरी का आयोजन किया जाता है. आयोजन समिति ने कई बार सीएम योगी को समारोह में आने का आमंत्रण दिया था. लेकिन सीएम योगी का आगरा आने का कार्यक्रम नहीं बना, मगर इस बार सीएम योगी आगरा आ रहे हैं. सीएम योगी प्रदेश के दूसरे सीएम हैं, जो भीमनगरी महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. बसपा सुप्रीमो मायावती ही भीमनगरी में आई हैं.

तीन दिन तक चलेगा कार्यक्रमः योजन समिति के महासचिव महेश चंद्र ने बताया कि 15 अप्रैल की शाम सीएम योगी भीमनगरी महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद सांस्कृतिक आयोजन होंगे. जिसमें आगरा जिले के प्रभारी व पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह भी आएंगे. 16 अप्रैल को बौद्ध रीति से दहेज रहित आदर्श सामूहिक विवाह समारोह में वर वधू को अनुसूचित व समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण वर वधु को आर्शीवाद देंगे. इसके साथ ही 17 अप्रैल को मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित और समाज के बुजुर्गों का अभिनंदन किया जाएगा. 18 अप्रैल को समापन और 2026 के लिए भीमनगरी के स्थान की घोषणा की जाएगी.


सीएम योगी का कार्यक्रम
शाम 5:40 बजे लखनऊ से आगरा के लिए सीएम प्रस्थान करेंगे.
6:25 बजे विमान से आगरा के खरिया हवाई अड्डे पर आ जाएंगे.
6:30 बजे खेरिया हवाई अड्डे से आवास विकास कॉलोनी प्रस्थान करेंगे.
6:50 बजे सेक्टर-11 स्थित भीमनगरी महोत्सव समारोह में सीएम योगी का आगमन.
8 बजे तक भीमनगरी महोत्सव का उद्घाटन व शोभायात्रा समारोह में सीएम मौजूद रहेंगे.
8:20 बजे भीमनगरी से खेरिया हवाई अड्डे के लिए सीएम योगी प्रस्थान करेंगे.

आवास विकास कॉलोनी के रास्तों पर तीन दिन रहेगी दिक्कत
भीमनगरी महोत्सव आयोजन के चलते आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर-11 में 15 से 17 अप्रैल तक दोपहर 2 बजे से यातायात व्यवस्था बदली रहेगी. मंगलवार को मुख्यमंत्री भीमनगरी पहुंचने के कार्यक्रम के चलते भावना टावर से ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी.

इन रास्तों से होकर गुजरें
-लोहामंडी से बोदला की तरफ जाने वाले वाहन कोठी मीना बाजार से होकर निकलेंगे.
-बोदला से लोहामंडी की ओर जाने वाले वाहन मारुति एस्टेट से कोठी मीना बाजार होकर निकलेंगे.
-गुरुद्वारा से भावना टॉवर की तरफ आने वाले वाहन खंदारी, आरबीएस होकर निकलेंगे.
-सिकंदरा से बोदला की तरफ आने वाले वाहन रुनकता से बिचपुरी, वायु विहार होकर जाएंगे.
-कारगिल चौराहे से करकुंज की तरफ जाने वाले वाहन सिकंदरा होकर गुजरेंगे.
-भावना टॉवर से आवास विकास, करकुंज , बोदला-लोहामंडी रोड की तरफ आने वाले वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.

पार्किंग स्थल
वीवीआईपी पार्किंग सेक्टर-11 कार्यक्रम स्थल के पास.
बैनारा फैक्टरी पार्किंग बोदला-लोहामंडी रोड.
सेंट्रल पार्क पार्किंग ईंट मंडी से सेक्टर-4 चौकी रोड.
पारस पल्स पार्किंग (रिजर्व पार्किंग) भावना टॉवर.

यह भी पढ़ें : Ambedkar Jayanti 2023: हाईवे और एक्सप्रेस-वे से शहर में वाहनों की नो एंट्री, यह रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

यह भी पढ़ें : भीम महोत्सव के दिन पंचायत चुनाव का मतदान, कांग्रेस ने जताई आपत्ति

आगरा : आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर-11 में भीमनगरी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसके लिए सेक्टर 11 दुल्हन की तरह सज गया है. सड़कें और मकान नीली रोशनी से जगमग हो रहे हैं.

भीमनगरी महोत्सव के जगह-जगह स्वागत द्वार व मंच सजे हैं. सीएम योगी मंगलवार शाम साढ़े छह बजे भीमनगरी महोत्सव समारोह का उद्घाटन करेंगे. इससे पहले भीमनगरी महोत्सव में डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पर केक काटा गया. भीमनगरी महोत्सव समारोह समिति के अध्यक्ष विजय सिंह कर्दम ने बताया कि डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर शहर में काजीपाड़ा से प्रसिद्ध शोभायात्रा निकाली गई. आगरा में 18 अप्रैल तक भीमनगरी महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे.

अंबेडकर जयंती के अवसर पर काटा गया केक.
अंबेडकर जयंती के अवसर पर काटा गया केक. (Photo Credit : ETV Bharat)

बता दें, आगरा में डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर भीमनगरी का आयोजन किया जाता है. आयोजन समिति ने कई बार सीएम योगी को समारोह में आने का आमंत्रण दिया था. लेकिन सीएम योगी का आगरा आने का कार्यक्रम नहीं बना, मगर इस बार सीएम योगी आगरा आ रहे हैं. सीएम योगी प्रदेश के दूसरे सीएम हैं, जो भीमनगरी महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. बसपा सुप्रीमो मायावती ही भीमनगरी में आई हैं.

तीन दिन तक चलेगा कार्यक्रमः योजन समिति के महासचिव महेश चंद्र ने बताया कि 15 अप्रैल की शाम सीएम योगी भीमनगरी महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद सांस्कृतिक आयोजन होंगे. जिसमें आगरा जिले के प्रभारी व पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह भी आएंगे. 16 अप्रैल को बौद्ध रीति से दहेज रहित आदर्श सामूहिक विवाह समारोह में वर वधू को अनुसूचित व समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण वर वधु को आर्शीवाद देंगे. इसके साथ ही 17 अप्रैल को मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित और समाज के बुजुर्गों का अभिनंदन किया जाएगा. 18 अप्रैल को समापन और 2026 के लिए भीमनगरी के स्थान की घोषणा की जाएगी.


सीएम योगी का कार्यक्रम
शाम 5:40 बजे लखनऊ से आगरा के लिए सीएम प्रस्थान करेंगे.
6:25 बजे विमान से आगरा के खरिया हवाई अड्डे पर आ जाएंगे.
6:30 बजे खेरिया हवाई अड्डे से आवास विकास कॉलोनी प्रस्थान करेंगे.
6:50 बजे सेक्टर-11 स्थित भीमनगरी महोत्सव समारोह में सीएम योगी का आगमन.
8 बजे तक भीमनगरी महोत्सव का उद्घाटन व शोभायात्रा समारोह में सीएम मौजूद रहेंगे.
8:20 बजे भीमनगरी से खेरिया हवाई अड्डे के लिए सीएम योगी प्रस्थान करेंगे.

आवास विकास कॉलोनी के रास्तों पर तीन दिन रहेगी दिक्कत
भीमनगरी महोत्सव आयोजन के चलते आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर-11 में 15 से 17 अप्रैल तक दोपहर 2 बजे से यातायात व्यवस्था बदली रहेगी. मंगलवार को मुख्यमंत्री भीमनगरी पहुंचने के कार्यक्रम के चलते भावना टावर से ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी.

इन रास्तों से होकर गुजरें
-लोहामंडी से बोदला की तरफ जाने वाले वाहन कोठी मीना बाजार से होकर निकलेंगे.
-बोदला से लोहामंडी की ओर जाने वाले वाहन मारुति एस्टेट से कोठी मीना बाजार होकर निकलेंगे.
-गुरुद्वारा से भावना टॉवर की तरफ आने वाले वाहन खंदारी, आरबीएस होकर निकलेंगे.
-सिकंदरा से बोदला की तरफ आने वाले वाहन रुनकता से बिचपुरी, वायु विहार होकर जाएंगे.
-कारगिल चौराहे से करकुंज की तरफ जाने वाले वाहन सिकंदरा होकर गुजरेंगे.
-भावना टॉवर से आवास विकास, करकुंज , बोदला-लोहामंडी रोड की तरफ आने वाले वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.

पार्किंग स्थल
वीवीआईपी पार्किंग सेक्टर-11 कार्यक्रम स्थल के पास.
बैनारा फैक्टरी पार्किंग बोदला-लोहामंडी रोड.
सेंट्रल पार्क पार्किंग ईंट मंडी से सेक्टर-4 चौकी रोड.
पारस पल्स पार्किंग (रिजर्व पार्किंग) भावना टॉवर.

यह भी पढ़ें : Ambedkar Jayanti 2023: हाईवे और एक्सप्रेस-वे से शहर में वाहनों की नो एंट्री, यह रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

यह भी पढ़ें : भीम महोत्सव के दिन पंचायत चुनाव का मतदान, कांग्रेस ने जताई आपत्ति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.