ETV Bharat / state

बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर का विरोध जारी; गोस्वामी समाज के साथ अधिकारियों ने की बैठक, गतिरोध दूर करने की कोशिश - MATHURA GOSWAMI SAMAJ PROTEST

आगरा एडीजी, कमिश्नर डीआईजी ने गोस्वामी समाज के साथ वृंदावन के टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर में बैठक की. कॉरिडोर को लेकर फायदे भी बताए.

Photo Credit- ETV Bharat
टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर में बैठक हुई (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : June 4, 2025 at 10:01 PM IST

3 Min Read

मथुरा: वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर बनाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गोस्वामी समाज में हड़कंप है. बुधवार की देर शाम को आगरा एडीजी, कमिश्नर डीआईजी ने गोस्वामी समाज के साथ वृंदावन के टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर में बैठक की.

उन्होंने कॉरिडोर के फायदे और अधिक मुआवजा दिलाने की बात कही. इसके बावजूद गोस्वामी समाज का कॉरिडोर के विरोध में प्रदर्शन मंदिर परिसर में जारी रहा.

जानकारी देतीं एडीजी अनुपमा कुलश्रेष्ठ (Video Credit- ETV Bharat)

टीएफसी केंद्र में गोस्वामी समाज और अधिकारियों के बीच संवाद: वृंदावन में श्री ठाकुर बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर बनाने को लेकर अधिकारियों और गोस्वामी समाज के बीच हर रोज बातचीत करने को लेकर बैठक की जा रही है. अधिकारी गोस्वामी समाज के लोगों की भ्रांतियां दूर करने की कोशिश कर रहे हैं. बुधवार की देर शाम टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर में गोस्वामी समाज और अधिकारियों के बीच बातचीत हुई.

गोस्वामी समाज ने कॉरिडोर को लेकर अधिकारियों से सवाल जवाब किये. वहीं अधिकारियों ने कहा कि जिन लोगों के दुकान, भवन और मकान अधिग्रहीत किए जाएंगे उनको अधिक से अधिक मुआवजा सरकार की ओर से दिलाया जाएगा. दुकान भी दिलाई जाएगी, ताकि उनकी जीविका सुरक्षित रहे.

Photo Credit- ETV Bharat
अधिकारियों ने कॉरिडोर के फायदे भी बताए. (Photo Credit- ETV Bharat)

कॉरिडोर के विरोध में प्रदर्शन जारी: बुधवार को श्री ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के बैनर तले दर्जनों पंडा समाज के लोगों ने कॉरिडोर के विरोध में गोस्वामी समाज के लोगों को समर्थन किया. उन्होंने कहा कि बांके बिहारी मंदिर में अधिकारियों को व्यवस्था करनी चाहिए. कॉरिडोर कोई समाधान नहीं है. व्यवस्थाएं अच्छी होंगी, तो श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी. गोस्वामी समाज की जीविका छीनने की कोशिश की जा रही है.

गोस्वामी समाज ने कहा- मंदिर हमारी निजी संपत्ति: स्वामी हरिदास जी की अटूट भक्ति से प्रसन्न होकर भगवान श्री कृष्णा और राधा की एक साक्षात मूर्ति निधिवन से उत्पन्न हुई और बांके बिहारी मंदिर में स्थापित की गई. गोस्वामी समाज के लोगों ने कहा कि यह हमारी निजी संपत्ति है. इस पर गोस्वामी समाज के लोगों का अधिकार है. मंदिर का निर्माण गोस्वामी समाज के लोगों ने कराया. कॉरिडोर के लिए हम मंदिर अधिग्रहण नहीं करने देंगे.

Photo Credit- ETV Bharat
मथुरा में बांके बिहारी मंदिर (Photo Credit- ETV Bharat)

एडीजी अनुपमा कुलश्रेष्ठ ने कहा कि बैठक में बताया गया कि बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर की व्यवस्थाएं बेहतर ढंग से लागू की जाएंगी. दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. बृजवासियों की आजीविका का ध्यान रखा जाएगा. इसके लिए सब लोगों को मिलकर सामने आना होगा.

माननीय न्यायालय के आदेश पर व्यवस्थाएं अच्छी होंगी. गोस्वामी समाज के लोगों के साथ बातचीत हुई है. आज की बैठक बहुत सकारात्मक रही. बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर की दिशा में कदम आगे बढ़ाया जा रहा है. गोस्वामी समाज के लोगों के मन में कुछ भ्रांतियां थीं. उनको दूर करने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: बांके बिहारी कॉरिडोर; गोस्वामी समाज ने बृजेश पाठक को दिया पत्र, कहा- इसमें ठाकुर जी के मन के भाव, हमने अपनी कोई बात नहीं लिखी

मथुरा: वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर बनाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गोस्वामी समाज में हड़कंप है. बुधवार की देर शाम को आगरा एडीजी, कमिश्नर डीआईजी ने गोस्वामी समाज के साथ वृंदावन के टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर में बैठक की.

उन्होंने कॉरिडोर के फायदे और अधिक मुआवजा दिलाने की बात कही. इसके बावजूद गोस्वामी समाज का कॉरिडोर के विरोध में प्रदर्शन मंदिर परिसर में जारी रहा.

जानकारी देतीं एडीजी अनुपमा कुलश्रेष्ठ (Video Credit- ETV Bharat)

टीएफसी केंद्र में गोस्वामी समाज और अधिकारियों के बीच संवाद: वृंदावन में श्री ठाकुर बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर बनाने को लेकर अधिकारियों और गोस्वामी समाज के बीच हर रोज बातचीत करने को लेकर बैठक की जा रही है. अधिकारी गोस्वामी समाज के लोगों की भ्रांतियां दूर करने की कोशिश कर रहे हैं. बुधवार की देर शाम टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर में गोस्वामी समाज और अधिकारियों के बीच बातचीत हुई.

गोस्वामी समाज ने कॉरिडोर को लेकर अधिकारियों से सवाल जवाब किये. वहीं अधिकारियों ने कहा कि जिन लोगों के दुकान, भवन और मकान अधिग्रहीत किए जाएंगे उनको अधिक से अधिक मुआवजा सरकार की ओर से दिलाया जाएगा. दुकान भी दिलाई जाएगी, ताकि उनकी जीविका सुरक्षित रहे.

Photo Credit- ETV Bharat
अधिकारियों ने कॉरिडोर के फायदे भी बताए. (Photo Credit- ETV Bharat)

कॉरिडोर के विरोध में प्रदर्शन जारी: बुधवार को श्री ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के बैनर तले दर्जनों पंडा समाज के लोगों ने कॉरिडोर के विरोध में गोस्वामी समाज के लोगों को समर्थन किया. उन्होंने कहा कि बांके बिहारी मंदिर में अधिकारियों को व्यवस्था करनी चाहिए. कॉरिडोर कोई समाधान नहीं है. व्यवस्थाएं अच्छी होंगी, तो श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी. गोस्वामी समाज की जीविका छीनने की कोशिश की जा रही है.

गोस्वामी समाज ने कहा- मंदिर हमारी निजी संपत्ति: स्वामी हरिदास जी की अटूट भक्ति से प्रसन्न होकर भगवान श्री कृष्णा और राधा की एक साक्षात मूर्ति निधिवन से उत्पन्न हुई और बांके बिहारी मंदिर में स्थापित की गई. गोस्वामी समाज के लोगों ने कहा कि यह हमारी निजी संपत्ति है. इस पर गोस्वामी समाज के लोगों का अधिकार है. मंदिर का निर्माण गोस्वामी समाज के लोगों ने कराया. कॉरिडोर के लिए हम मंदिर अधिग्रहण नहीं करने देंगे.

Photo Credit- ETV Bharat
मथुरा में बांके बिहारी मंदिर (Photo Credit- ETV Bharat)

एडीजी अनुपमा कुलश्रेष्ठ ने कहा कि बैठक में बताया गया कि बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर की व्यवस्थाएं बेहतर ढंग से लागू की जाएंगी. दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. बृजवासियों की आजीविका का ध्यान रखा जाएगा. इसके लिए सब लोगों को मिलकर सामने आना होगा.

माननीय न्यायालय के आदेश पर व्यवस्थाएं अच्छी होंगी. गोस्वामी समाज के लोगों के साथ बातचीत हुई है. आज की बैठक बहुत सकारात्मक रही. बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर की दिशा में कदम आगे बढ़ाया जा रहा है. गोस्वामी समाज के लोगों के मन में कुछ भ्रांतियां थीं. उनको दूर करने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: बांके बिहारी कॉरिडोर; गोस्वामी समाज ने बृजेश पाठक को दिया पत्र, कहा- इसमें ठाकुर जी के मन के भाव, हमने अपनी कोई बात नहीं लिखी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.