जयपुर. सेना मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, जयपुर ने साल 2025-26 के लिए भारतीय सेना में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख को आगे बढ़ा दिया है. रक्षा विभाग के प्रवक्ता कर्नल अमिताभ ने बताया कि पंजीकरण की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 25 अप्रैल 2025 कर दिया है. पहले यह तिथि 10 अप्रैल 2025 निर्धारित थी. कर्नल अमिताभ ने बताया कि योग्य उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in के जरिए वांछित श्रेणियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक आवेदन जमा कर दिया है, उन्हें सामान्य प्रवेश परीक्षा (CEE) में शामिल होना होगा, जो अस्थायी रूप से जून 2025 में आयोजित की जाएगी. प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) परीक्षा तिथि से 10-15 दिन पहले वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे.
Important Update for Agniveer Aspirants
— Directorate General of Recruiting - Indian Army (@DIRECTORATERTG) April 10, 2025
The last date to apply for Agniveer recruitment has been extended to 25 April 2025.
If you haven’t applied yet, this is your chance. Don’t miss out on the opportunity to serve the nation with pride and honor!
Apply Now:… pic.twitter.com/KkcdxmwfAC
इन पदों पर होगी भर्ती : साल 2025-26 के लिए भारतीय सेना में विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया के तहत अग्निवीर (सामान्य ड्यूटी) , अग्निवीर (तकनीकी) , अग्निवीर ( लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी ), अग्निवीर ट्रेड्समैन ( 10वीं पास ), अग्निवीर ट्रेड्समैन ( 8वीं पास ), अग्निवीर सामान्य ड्यूटी ( महिला सेना पुलिस ), सैनिक तकनीकी ( नर्सिंग असिस्टेंट/नर्सिंग असिस्टेंट पशु चिकित्सक ), सिपाही फार्मा, धार्मिक शिक्षक जूनियर कमीशन अधिकारी, जूनियर कमीशन अधिकारी कैटरिंग, हवलदार सेना शिक्षा कोर और हवलदार (सर्वेयर स्वचालित मानचित्रकार) जैसे पद शामिल हैं. इस सिलसिले में और अधिक जानकारी और मदद के लिए, उम्मीदवार अपने नजदीकी सेना भर्ती कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. इस बारे में हिदायत दी गई है कि उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया के दौरान दिए गए निर्देशों का पालन करें और वक्त से पहले अपना पंजीकरण सुनिश्चित करें.