बहराइच: जिले में जंगली जानवर तेंदुआ और भेड़िए से लोग पहले ही परेशान हैं. वहीं, अब आवारा कुत्तों ने भी हमले शुरू कर दिए हैं. एक कुत्ते ने मासूम पर हमला किया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई. बच्चे को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. दूसरी, तरफ जिले में एंटी-रेबीज इंजेक्शन की डिमांड भी अचानक बढ़ गई है. पिछले कुछ दिनों में जिला अस्पताल में रोजाना 40-50 से ज्यादा एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, हरदी थाना क्षेत्र के गलकारा गांव में कुत्ते ने बच्चे को बुरी तरह काटा है. परिजनों ने बताया कि रिजवान (03) पुत्र छोटन्नी अपने घर के बाहर ही खेल रहा था. तभी एक कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर दिया. इससे रिजवान गंभीर रूप से घायल हो गया. बच्चे के चिल्लाने पर जब परिजन दौड़े, तब वह कुत्ता उसे छोड़कर भागा. घायल बच्चे को तुरंत ही स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. मेडिकल कॉलेज में बच्चे का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों की टीम रिजवान की सेहत पर नजर रखे हुए है.
तीन दिन में एंटी रेबीज इंजेक्शन के आंकड़े
- 08 जून को 40 इंजेक्शन लगाए गए.
- 09 जून को 108 इंजेक्शन लगाए गए.
- 10 जून को 65 लोगों इंजेक्शन लगे.
महसी तहसील में डर और दहशत का माहौल: परिजनों ने बताया कि समय पर पिता ने बच्चे को बचा लिया. घटना के बाद से परिजन सहमे हुए हैं और अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. इस मामले में सीएमएस डॉ. एमएमएम त्रिपाठी ने बताया कि बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कई डॉक्टरों की टीम द्वारा उसे देखा गया. अब रिजवान की हालत खतरे से बाहर है. जनपद के महसी तहसील के हरदी थाना क्षेत्र इलाके में जंगली जानवरों का हमला लगातार जारी है. इससे भी ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: बहराइच में लोगों की भीड़ देखकर पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम