ETV Bharat / state

नक्सली के एनकाउंटर के बाद पलामू एसपी ने कहा- जल्द खत्म होंगे बचे नक्सली, अभियान में आम लोगों का मिल रहा समर्थन - NAXALITE ENCOUNTER IN PALAMU

मुठभेड़ के बाद पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि इलाके से जल्द ही नक्सली खत्म होने वाले हैं.

NAXALITE ENCOUNTER IN PALAMU
पलामू एसपी रीष्मा रमेशन (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 27, 2025 at 4:13 PM IST

2 Min Read

पलामू: जिले के पांडू और हुसैनाबाद की सीमावर्ती इलाके में हुई मुठभेड़ में नक्सलियों का टॉप कमांडर तुलसी भुइयां मारा गया है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन मुठभेड़ स्थल पर कैम्प कर रही हैं. दरअसल, 2018 के बाद पलामू में पहली बार पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में कोई नक्सली कमांडर मारा गया है. इससे पहले पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में उस दौरान के टॉप कमांडर राकेश भुइयां अपने दस्ते के साथ मारा गया था.

करीब सात वर्षों के बाद पलामू पुलिस ने मुठभेड़ में एक नक्सली कमांडर को मार गिराया है. ईटीवी भारत ने पलामू एसपी रीष्मा रमेशन से ग्राउंड जीरो पर मुठभेड़ को लेकर कई बिन्दुओं पर बातचीत की. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की इनामी नक्सली नितेश और संजय गोदराम किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं. इसी सूचना के आलोक में अभियान एएसपी राकेश सिंह, हुसैनाबाद एसडीपीओ मोहम्मद याकूब के नेतृत्व में सर्च अभियान शुरू किया गया था. इसी सर्च अभियान में तुलसी भुइयां मारा गया है.

ईटीवी भारत संवाददाता की पलामू एसपी से खास बातचीत (ईटीवी भारत)



बचे हुए नक्सली जल्द खत्म होंगे: एसपी

एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि बचे हुए नक्सली जल्द खत्म होंगे. पुलिस लगातार अभियान चला रही है और यह अपील कर रही है कि वह आत्मसमर्पण कर दें. एसपी ने कहा कि नक्सली सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाएं और इससे जुड़ें. पलामू एसपी ने ईटीवी भारत से कहा कि नक्सल विरोधी अभियान में लगातार आम लोगों का समर्थन पुलिस को मिल रहा है. यही वजह है कि नक्सली बड़ी संख्या में पकड़े जा रहे हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है. पिछले कुछ वर्षों में हालात बदले हैं और लोग पुलिस को कई तरह की सूचनाएं दे रही है.

पलामू पुलिस के लिए मुठभेड़ है बड़ी सफलता

एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि सर्च अभियान में मुठभेड़ पलामू पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है. एसपी ने कहा कि मुठभेड़ में शामिल पुलिस अधिकारी एवं जवानों ने कड़ी मेहनत किया है. पलामू पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है.

ये भी पढ़ें- ग्राउंड जीरो, ऐसे हुआ तुलसी भुइयां का एनकाउंटर, 12 घंटे तक चली मुठभेड़, काल बनकर पहुंचे दो IPS अफसर

12 घंटे से चल रही है मुठभेड़! मारा गया टॉप नक्सली कमांडर तुलसी भुइयां, टारगेट पर था 15 लाख का इनामी

पलामू में पुलिस और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़, टॉप कमांडर को गोली लगने को सूचना

पलामू: जिले के पांडू और हुसैनाबाद की सीमावर्ती इलाके में हुई मुठभेड़ में नक्सलियों का टॉप कमांडर तुलसी भुइयां मारा गया है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन मुठभेड़ स्थल पर कैम्प कर रही हैं. दरअसल, 2018 के बाद पलामू में पहली बार पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में कोई नक्सली कमांडर मारा गया है. इससे पहले पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में उस दौरान के टॉप कमांडर राकेश भुइयां अपने दस्ते के साथ मारा गया था.

करीब सात वर्षों के बाद पलामू पुलिस ने मुठभेड़ में एक नक्सली कमांडर को मार गिराया है. ईटीवी भारत ने पलामू एसपी रीष्मा रमेशन से ग्राउंड जीरो पर मुठभेड़ को लेकर कई बिन्दुओं पर बातचीत की. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की इनामी नक्सली नितेश और संजय गोदराम किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं. इसी सूचना के आलोक में अभियान एएसपी राकेश सिंह, हुसैनाबाद एसडीपीओ मोहम्मद याकूब के नेतृत्व में सर्च अभियान शुरू किया गया था. इसी सर्च अभियान में तुलसी भुइयां मारा गया है.

ईटीवी भारत संवाददाता की पलामू एसपी से खास बातचीत (ईटीवी भारत)



बचे हुए नक्सली जल्द खत्म होंगे: एसपी

एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि बचे हुए नक्सली जल्द खत्म होंगे. पुलिस लगातार अभियान चला रही है और यह अपील कर रही है कि वह आत्मसमर्पण कर दें. एसपी ने कहा कि नक्सली सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाएं और इससे जुड़ें. पलामू एसपी ने ईटीवी भारत से कहा कि नक्सल विरोधी अभियान में लगातार आम लोगों का समर्थन पुलिस को मिल रहा है. यही वजह है कि नक्सली बड़ी संख्या में पकड़े जा रहे हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है. पिछले कुछ वर्षों में हालात बदले हैं और लोग पुलिस को कई तरह की सूचनाएं दे रही है.

पलामू पुलिस के लिए मुठभेड़ है बड़ी सफलता

एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि सर्च अभियान में मुठभेड़ पलामू पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है. एसपी ने कहा कि मुठभेड़ में शामिल पुलिस अधिकारी एवं जवानों ने कड़ी मेहनत किया है. पलामू पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है.

ये भी पढ़ें- ग्राउंड जीरो, ऐसे हुआ तुलसी भुइयां का एनकाउंटर, 12 घंटे तक चली मुठभेड़, काल बनकर पहुंचे दो IPS अफसर

12 घंटे से चल रही है मुठभेड़! मारा गया टॉप नक्सली कमांडर तुलसी भुइयां, टारगेट पर था 15 लाख का इनामी

पलामू में पुलिस और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़, टॉप कमांडर को गोली लगने को सूचना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.