चूरू: जिले में इंसानी जज़्बातों को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. भर्तिया अस्पताल में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक शख्स अपनी मृत पत्नी का शव कंधे पर उठाकर अस्पताल परिसर में घूमने लगा. इस दर्दनाक दृश्य को देखकर वहां मौजूद मरीज, स्टाफ और तीमारदार सन्न रह गए.
मामला रतनगढ़ के सेहला गांव का है. यहां रहने वाले हरलाल की 45 वर्षीय पत्नी झूमा देवी मंगलवार को घर की साफ-सफाई में लगी हुई थीं. पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, रसोई में पोछा लगाते वक्त गीला कपड़ा घर में लगी आटा चक्की से छू गया, जिससे झूमा देवी को करंट लग गया. हादसे के बाद उन्हें तुरंत निजी वाहन से चूरू के भर्तिया अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें- दुखद खबर: बीमार पत्नी की देखभाल के लिए लिया VRS, लेकिन रिटायरमेंट के ही दिन पत्नी ने छोड़ा साथ
10 मिनट तक घूमता रहा: अस्पताल की औपचारिकताओं के बीच उसने पत्नी का शव उठाया और उसे अपने कंधे पर डालकर अस्पताल परिसर में घूमने लगा. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया. देखते ही देखते वह शव को लेकर इमरजेंसी वार्ड से बाहर पार्किंग तक चला गया. करीब 10 मिनट तक वह शव को कंधे पर डाल अस्पताल परिसर में घूमता रहा.
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत और समझाइश के बाद हरलाल को शांत किया गया और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. बाद में कोतवाली पुलिस ने मामले की जानकारी रतनगढ़ थाना पुलिस को दी. रतनगढ़ थाना के हैड कांस्टेबल भंवरलाल ने बताया कि झूमा देवी की मौत का कारण करंट लगना सामने आया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.