ETV Bharat / state

शख्स की मौत के बाद देवघर पुलिस पर परिजनों ने लगाया बड़ा आरोप, झामुमो विधायक ने दी आंदोलन की चेतावनी, जानें क्या है मामला - SUSPICIOUS DEATH

देवघर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. मामला एक शख्स की मौत से जुड़ा है. पुलिस पर पिटाई करने का आरोप है.

Allegation On Deoghar Police
मृतक के परिजन. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 13, 2025 at 5:02 PM IST

3 Min Read

देवघर:जिले के सारठ प्रखंड के खागा थाना क्षेत्र निवासी बुजुर्ग महेश्वर राणा की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. परिजनों का आरोप है कि महेश्वर राणा की पुलिस कस्टडी में जमकर पिटाई की गई थी. इस कारण उसकी मौत हुई है. परिजनों ने मामले में प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.

महेश्वर राणा को घर से उठा ले गई थी पुलिस

घटना को लेकर मृतक महेश्वर राणा के परिजनों ने बताया कि बीते शनिवार को सारठ थाना के सहयोग से खागा थाना की पुलिस महेश्वर राणा को घर से उठाकर ले गई थी. करीब तीन से चार घंटे तक पूछताछ के बाद उन्हें उनके घर के आंगन में फेंक कर चली गई. जिसके बाद उनकी स्थिति बिगड़ती गई. परिजन उसे इलाज के लिए देवघर के सदर अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

परिजनों और विधायक का बयान. (वीडियो-ईटीवी भारत)

पुलिस पर लगाया महेश्वर की पिटाई का आरोप

घटना को लेकर परिजनों और स्थानीय लोगों ने बताया कि एक माह पहले महेश्वर राणा के नाती ने एक लड़की को भगाकर उससे शादी की थी. मामले में लड़की के परिजनों की शिकायत पर सारठ थाना के सहयोग से खागा पुलिस ने लड़के के नाना को बगदाहा गांव से उठाया था. आरोप है कि पुलिस ने पूछताछ के दौरान महेश्वर राणा के साथ काफी मारपीट की. मारपीट में अंदरूनी चोट की वजह से घर आने के बाद महेश्वर राणा की मौत हो गई.

महेश्वर राणा की पत्नी ने बताया कि जब पुलिस से पूछा गया कि महेश्वर राणा को घर से जब उठाया गया था तो वह स्वस्थ थे तो फिर थाना में महेश्वर राणा की तबीयत कैसे बिगड़ गई. स्थानीय लोग आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस की बर्बरतापूर्ण पिटाई की वजह से महेश्वर राणा की मौत हुई है.

आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की

वहीं मामले में सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने कहा कि सारठ और खागा थाना की पुलिस ने काफी बर्बरतापूर्ण तरीके से महेश्वर राणा को मारा-पीटा था. उन्होंने कहा कि यदि सरकार की तरफ से आरोपी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई नहीं की जाएगी तो आने वाले समय में वह आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे.

नियम संगत होगी कार्रवाईः सीसीआर डीएसपी

वहीं घटना को लेकर स्थानीय पुलिस अभी कुछ भी कहने से बचते नजर आ रही है. लेकिन मामले को लेकर सीसीआर डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद ने कहा कि घटना की जानकारी ली जा रही है. मामले की जांच की जाएगी और नियम संगत कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

हजारीबाग में पुलिस हिरासत में युवक की मौत, परिजनों ने शव के साथ किया सड़क जाम, कहा- पुलिस की पिटाई से हुई युवक की मौत

Garhwa News: गढ़वा में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत के बाद जमकर हुआ बवाल, परिजनों के आवेदन पर पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज

लातेहार मंडल कारा में विचाराधीन कैदी की मौत, परिजनों का आरोप- पुलिस की पिटाई से गई जान

देवघर:जिले के सारठ प्रखंड के खागा थाना क्षेत्र निवासी बुजुर्ग महेश्वर राणा की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. परिजनों का आरोप है कि महेश्वर राणा की पुलिस कस्टडी में जमकर पिटाई की गई थी. इस कारण उसकी मौत हुई है. परिजनों ने मामले में प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.

महेश्वर राणा को घर से उठा ले गई थी पुलिस

घटना को लेकर मृतक महेश्वर राणा के परिजनों ने बताया कि बीते शनिवार को सारठ थाना के सहयोग से खागा थाना की पुलिस महेश्वर राणा को घर से उठाकर ले गई थी. करीब तीन से चार घंटे तक पूछताछ के बाद उन्हें उनके घर के आंगन में फेंक कर चली गई. जिसके बाद उनकी स्थिति बिगड़ती गई. परिजन उसे इलाज के लिए देवघर के सदर अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

परिजनों और विधायक का बयान. (वीडियो-ईटीवी भारत)

पुलिस पर लगाया महेश्वर की पिटाई का आरोप

घटना को लेकर परिजनों और स्थानीय लोगों ने बताया कि एक माह पहले महेश्वर राणा के नाती ने एक लड़की को भगाकर उससे शादी की थी. मामले में लड़की के परिजनों की शिकायत पर सारठ थाना के सहयोग से खागा पुलिस ने लड़के के नाना को बगदाहा गांव से उठाया था. आरोप है कि पुलिस ने पूछताछ के दौरान महेश्वर राणा के साथ काफी मारपीट की. मारपीट में अंदरूनी चोट की वजह से घर आने के बाद महेश्वर राणा की मौत हो गई.

महेश्वर राणा की पत्नी ने बताया कि जब पुलिस से पूछा गया कि महेश्वर राणा को घर से जब उठाया गया था तो वह स्वस्थ थे तो फिर थाना में महेश्वर राणा की तबीयत कैसे बिगड़ गई. स्थानीय लोग आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस की बर्बरतापूर्ण पिटाई की वजह से महेश्वर राणा की मौत हुई है.

आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की

वहीं मामले में सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने कहा कि सारठ और खागा थाना की पुलिस ने काफी बर्बरतापूर्ण तरीके से महेश्वर राणा को मारा-पीटा था. उन्होंने कहा कि यदि सरकार की तरफ से आरोपी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई नहीं की जाएगी तो आने वाले समय में वह आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे.

नियम संगत होगी कार्रवाईः सीसीआर डीएसपी

वहीं घटना को लेकर स्थानीय पुलिस अभी कुछ भी कहने से बचते नजर आ रही है. लेकिन मामले को लेकर सीसीआर डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद ने कहा कि घटना की जानकारी ली जा रही है. मामले की जांच की जाएगी और नियम संगत कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

हजारीबाग में पुलिस हिरासत में युवक की मौत, परिजनों ने शव के साथ किया सड़क जाम, कहा- पुलिस की पिटाई से हुई युवक की मौत

Garhwa News: गढ़वा में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत के बाद जमकर हुआ बवाल, परिजनों के आवेदन पर पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज

लातेहार मंडल कारा में विचाराधीन कैदी की मौत, परिजनों का आरोप- पुलिस की पिटाई से गई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.