ETV Bharat / state

दिल्ली में झुग्गियां क्यों टूटी? CM रेखा गुप्ता ने बताई वजह, आतिशी ने याद दिलाया ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान’ का वादा - BULLDOZER ACTION IN DELHI

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि, "तीन जगह पर थे कोर्ट के आदेश, तभी टूटी है झुग्गियां".

दिल्ली में झुग्गियां पर सिसायत हुई तेज
दिल्ली में झुग्गियां पर सिसायत हुई तेज (etv bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : June 8, 2025 at 2:32 PM IST

4 Min Read

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में झुग्गियों को लेकर राजनीति अपने चरम पर है. विपक्षी पार्टियां दिल्ली की रेखा सरकार पर झुग्गियों को लेकर लगातार हमलावर है तो वहीं रेखा सरकार विपक्ष पर झूठ फैलाने का आरोप लगा रही है. रविवार यानि आज दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता शालीमार विधानसभा के हैदर पुर में सुलभ शौचालय का शिलान्यास करने पहुंची तो उन्होंने यहां मीडिया से बात करते हुए बीते दिनों झुग्गियों के तोड़े जाने पर बड़ी बात कहीं.

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि, "तीन जगह पर थे कोर्ट के आदेश, तभी टूटी है झुग्गियां". उन्होंने कहा कि इसके अलावा और कहीं भी झुग्गी में रह रहे लोगों को डरने की कोई जरूरत नहीं है.

आतिशी ने साधा सीएम रेखा पर निशाना: नेता प्रतिपक्ष और आप नेता आतिशी ने सीएम से कोर्ट वाले बयान पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर कहा कि, "रेखा जी: क्या कोर्ट ने यह भी कहा था कि भाजपा अपना ‘जहाँ झुग्गी, वहीं मकान’ का वादा पूरा ना करे? अगर झुग्गी तोड़नी थी तो आस-पास के इलाके में घर क्यों नहीं दिया? मदरासी कैम्प के ज़्यादातर लोगों को मकान नहीं मिला। जिनको मिला - वो भी 40km दूर नरेला के टूटे फूटे घर; जहाँ सड़क नहीं, काम नहीं, स्कूल नहीं, अस्पताल नहीं…"

सार्वजनिक शौचालय का किया शिलान्यास
सार्वजनिक शौचालय का किया शिलान्यास (etv bharat)

सार्वजनिक शौचालय का किया शिलान्यास:दरअसल, बता दें कि आज यानि रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शालीमार बाग विधानसभा के हैदरपुर में पहुंचीं. जहां हैदरपुर झुग्गियों में रहने वाले लोग पिछले कई सालों से बड़ी परेशानी झेल रहे थे. रात के समय वह गली में पर्दे लगाकर टॉयलेट जाते थे. यह बात जब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को मालूम हुई तो उन्होंने इस पर तुरंत संज्ञान लिया और हैदरपुर में झुग्गी वासियों के लिए सार्वजनिक शौचालय बनाने का फैसला लिया गया. जिसका आज शिलान्यास करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता खुद झुग्गी वालों के बीच में पहुंचे.

कांग्रेस और आप पार्टी पर साधा निशाना: रेखा गुप्त ने कहा कि शालीमार बाग विधानसभा जहां पर पहले कांग्रेस के विधायक रहे. उसके बाद लंबे समय तक आम आदमी पार्टी की विधायक रही लेकिन किसी ने भी हैदरपुर में रह रहे झुग्गी के गरीब लोगों के लिए कोई काम नहीं किया.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोर्ट के आदेश पर तीन जगह पर झुग्गियों में तोड़फोड़ हुई है, इसके बावजूद कहीं पर भी किसी झुग्गी को हाथ नहीं लगाया जाएगा. पहला मामला वजीरपुर रेलवे लाइन के पास का है जो कि बिल्कुल रेलवे लाइन के पास ही झुग्गियों को बसाया गया था. जहां रेलवे द्वारा एक्शन लिया गया है वहां कभी भी दुर्घटना हो सकती थी इसलिए वहां एक्शन हुआ.

दूसरा मद्रासी कॉलोनी का है वहां लोग बिल्कुल नाले पर बैठे थे. जिसके कारण दिल्ली में 2023 में बाढ़ आई थी इसके बाद कोर्ट में आदेश दिए थे तभी वहां पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई और तीसरा मामला वजीरपुर जेलर वाला बाग का है जहां प्रधानमंत्री द्वारा सभी को फ्लैट दिए गए यही तीन उदाहरण दिल्ली में है बाकी किसी भी गरीब व्यक्ति जो झुग्गी में रह रहा है उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है.

इंग्लिश मीडिया या साइंस स्कूल बनाने की घोषणा की: हैदरपुर के लोगों के लिए एक और नई घोषणा भी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने की है. उन्होंने कहा कि, "मैं अधिकारियों को बोल दिया है कि इलाके में कोई भी इंग्लिश मीडियम या साइंस का स्कूल नहीं है इसलिए उन्हें एक बड़ा और अच्छा स्कूल इस इलाके में बनवाना है. इसी के साथ-साथ हैदरपुर में बारात घर भी बनवा रहे हैं जिसमें हाल और कैमरे भी होंगे यानी शालीमार बाग विधानसभा में कई योजनाएं ऐसी हैं जिनकी शुरूआत जल्द होने वाली है".

सार्वजनिक शौचालय का किया शिलान्यास
सार्वजनिक शौचालय का किया शिलान्यास (etv bharat)

मुख्यमंत्री की खुद की विधानसभा शालीमार बाग में लगातार निरीक्षण और दौरे किए जा रहे हैं. जिसके बाद जो भी कमियां इस इलाके में है उन्हें दूर करने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता संज्ञान लेते हुए काम कर रही हैं.

ये भी पढ़ें :

दिल्ली के केशव नगर में चला DDA का बुलडोजर, लोगों के मकान और दुकान ध्वस्त

बुराड़ी में चलेगा एसीसीडी का डिमोलिशन ड्राइव, सड़क और नाले के निर्माण पर उठ रहे सवाल

दिल्ली के मद्रासी कैंप पर नहीं चलेगा बुलडोजर, हाईकोर्ट ने लगाई अंतरिम रोक

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में झुग्गियों को लेकर राजनीति अपने चरम पर है. विपक्षी पार्टियां दिल्ली की रेखा सरकार पर झुग्गियों को लेकर लगातार हमलावर है तो वहीं रेखा सरकार विपक्ष पर झूठ फैलाने का आरोप लगा रही है. रविवार यानि आज दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता शालीमार विधानसभा के हैदर पुर में सुलभ शौचालय का शिलान्यास करने पहुंची तो उन्होंने यहां मीडिया से बात करते हुए बीते दिनों झुग्गियों के तोड़े जाने पर बड़ी बात कहीं.

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि, "तीन जगह पर थे कोर्ट के आदेश, तभी टूटी है झुग्गियां". उन्होंने कहा कि इसके अलावा और कहीं भी झुग्गी में रह रहे लोगों को डरने की कोई जरूरत नहीं है.

आतिशी ने साधा सीएम रेखा पर निशाना: नेता प्रतिपक्ष और आप नेता आतिशी ने सीएम से कोर्ट वाले बयान पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर कहा कि, "रेखा जी: क्या कोर्ट ने यह भी कहा था कि भाजपा अपना ‘जहाँ झुग्गी, वहीं मकान’ का वादा पूरा ना करे? अगर झुग्गी तोड़नी थी तो आस-पास के इलाके में घर क्यों नहीं दिया? मदरासी कैम्प के ज़्यादातर लोगों को मकान नहीं मिला। जिनको मिला - वो भी 40km दूर नरेला के टूटे फूटे घर; जहाँ सड़क नहीं, काम नहीं, स्कूल नहीं, अस्पताल नहीं…"

सार्वजनिक शौचालय का किया शिलान्यास
सार्वजनिक शौचालय का किया शिलान्यास (etv bharat)

सार्वजनिक शौचालय का किया शिलान्यास:दरअसल, बता दें कि आज यानि रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शालीमार बाग विधानसभा के हैदरपुर में पहुंचीं. जहां हैदरपुर झुग्गियों में रहने वाले लोग पिछले कई सालों से बड़ी परेशानी झेल रहे थे. रात के समय वह गली में पर्दे लगाकर टॉयलेट जाते थे. यह बात जब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को मालूम हुई तो उन्होंने इस पर तुरंत संज्ञान लिया और हैदरपुर में झुग्गी वासियों के लिए सार्वजनिक शौचालय बनाने का फैसला लिया गया. जिसका आज शिलान्यास करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता खुद झुग्गी वालों के बीच में पहुंचे.

कांग्रेस और आप पार्टी पर साधा निशाना: रेखा गुप्त ने कहा कि शालीमार बाग विधानसभा जहां पर पहले कांग्रेस के विधायक रहे. उसके बाद लंबे समय तक आम आदमी पार्टी की विधायक रही लेकिन किसी ने भी हैदरपुर में रह रहे झुग्गी के गरीब लोगों के लिए कोई काम नहीं किया.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोर्ट के आदेश पर तीन जगह पर झुग्गियों में तोड़फोड़ हुई है, इसके बावजूद कहीं पर भी किसी झुग्गी को हाथ नहीं लगाया जाएगा. पहला मामला वजीरपुर रेलवे लाइन के पास का है जो कि बिल्कुल रेलवे लाइन के पास ही झुग्गियों को बसाया गया था. जहां रेलवे द्वारा एक्शन लिया गया है वहां कभी भी दुर्घटना हो सकती थी इसलिए वहां एक्शन हुआ.

दूसरा मद्रासी कॉलोनी का है वहां लोग बिल्कुल नाले पर बैठे थे. जिसके कारण दिल्ली में 2023 में बाढ़ आई थी इसके बाद कोर्ट में आदेश दिए थे तभी वहां पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई और तीसरा मामला वजीरपुर जेलर वाला बाग का है जहां प्रधानमंत्री द्वारा सभी को फ्लैट दिए गए यही तीन उदाहरण दिल्ली में है बाकी किसी भी गरीब व्यक्ति जो झुग्गी में रह रहा है उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है.

इंग्लिश मीडिया या साइंस स्कूल बनाने की घोषणा की: हैदरपुर के लोगों के लिए एक और नई घोषणा भी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने की है. उन्होंने कहा कि, "मैं अधिकारियों को बोल दिया है कि इलाके में कोई भी इंग्लिश मीडियम या साइंस का स्कूल नहीं है इसलिए उन्हें एक बड़ा और अच्छा स्कूल इस इलाके में बनवाना है. इसी के साथ-साथ हैदरपुर में बारात घर भी बनवा रहे हैं जिसमें हाल और कैमरे भी होंगे यानी शालीमार बाग विधानसभा में कई योजनाएं ऐसी हैं जिनकी शुरूआत जल्द होने वाली है".

सार्वजनिक शौचालय का किया शिलान्यास
सार्वजनिक शौचालय का किया शिलान्यास (etv bharat)

मुख्यमंत्री की खुद की विधानसभा शालीमार बाग में लगातार निरीक्षण और दौरे किए जा रहे हैं. जिसके बाद जो भी कमियां इस इलाके में है उन्हें दूर करने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता संज्ञान लेते हुए काम कर रही हैं.

ये भी पढ़ें :

दिल्ली के केशव नगर में चला DDA का बुलडोजर, लोगों के मकान और दुकान ध्वस्त

बुराड़ी में चलेगा एसीसीडी का डिमोलिशन ड्राइव, सड़क और नाले के निर्माण पर उठ रहे सवाल

दिल्ली के मद्रासी कैंप पर नहीं चलेगा बुलडोजर, हाईकोर्ट ने लगाई अंतरिम रोक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.