ETV Bharat / state

बाल सुधार गृह से भागे 21 में से 7 को लाया गया वापस, रांची से पहुंची जांच टीम - CHILD PRISONERS ESCAPED IN CHAIBASA

चाईबासा बाल सुधार गृह से 21 बाल बंदी फरार हो गए. घटना के बाद रांची से महिला बाल विकास टीम जांच करने पहुंची है.

CHILD PRISONERS ESCAPED IN CHAIBASA
बाल सुधार गृह पहुंची रांची से जांच टीम (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 2, 2025 at 7:55 PM IST

2 Min Read

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के संप्रेषण गृह से 21 बच्चों के फरार होने के मामले की जांच करने रांची से महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की निदेशक पहुंची है. इस दौरान उनके साथ जिला के वरीय अधिकारियों का एक दल भी मौजूद रहा है. रांची से आई जांच टीम ने सभी पहलुओं से जांच पड़ताल कर रही है.


चाईबासा रिमांड होम में मंगलवार शाम को मेन गेट तोड़कर 21 बाल कैदी फरार हो गए. बाद में 4 बाल कैदी वापस लौट गए. जबकि बाकी 17 बाल कैदियों की पुलिस खोजबीन कर रही है. इस मामले की जांच करने बुधवार को रांची से महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की निदेशक समीरा एस भी चाईबासा रिमांड होम पहुंची हैं. अभी वे रिमांड होम में जिला के वरीय अधिकारियों के साथ मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं.

फरार बंदी और जांच टीम को लेकर जानकारी देते डीसी (ईटीवी भारत)



उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने जानकारी दी की अब तक फरार 21 बाल बंदी में से 7 बाल बंदियों को वापस बाल सुधार गृह लाया गया है. जल्द ही सभी बचे बाल बंदियों को इंटेलिजेंस के मदद से वापस लाया जाएगा. उपायुक्त ने कहा कि जल्द ही सभी बचे फरार बंदियों को वापस लाने की कोशिश की जा रही है. जांच टीम सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है. जांच के उपरांत जो भी सच्चाई निकल के सामने आएगी, उसपर संभावित कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि मंगलवार को 21 बच्चे बाल सुधार गृह से भाग गए थे. जिसमें 7 बच्चे को वापस लाया गया है, बाकी 14 बच्चों को भी लाने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बाल सुधार गृह से 21 बच्चे फरार, अधिकारियों में मचा हड़कंप

बाल सुधार गृह के कैदी दीवार फांदकर फरार, चार पकड़ाए - prisoner abscond of juvenile home

जमशेदपुर के बाल सुधार गृह से तीन किशोर दीवार फांदकर फरार, पुलिस ने शुरू की छापेमारी

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के संप्रेषण गृह से 21 बच्चों के फरार होने के मामले की जांच करने रांची से महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की निदेशक पहुंची है. इस दौरान उनके साथ जिला के वरीय अधिकारियों का एक दल भी मौजूद रहा है. रांची से आई जांच टीम ने सभी पहलुओं से जांच पड़ताल कर रही है.


चाईबासा रिमांड होम में मंगलवार शाम को मेन गेट तोड़कर 21 बाल कैदी फरार हो गए. बाद में 4 बाल कैदी वापस लौट गए. जबकि बाकी 17 बाल कैदियों की पुलिस खोजबीन कर रही है. इस मामले की जांच करने बुधवार को रांची से महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की निदेशक समीरा एस भी चाईबासा रिमांड होम पहुंची हैं. अभी वे रिमांड होम में जिला के वरीय अधिकारियों के साथ मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं.

फरार बंदी और जांच टीम को लेकर जानकारी देते डीसी (ईटीवी भारत)



उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने जानकारी दी की अब तक फरार 21 बाल बंदी में से 7 बाल बंदियों को वापस बाल सुधार गृह लाया गया है. जल्द ही सभी बचे बाल बंदियों को इंटेलिजेंस के मदद से वापस लाया जाएगा. उपायुक्त ने कहा कि जल्द ही सभी बचे फरार बंदियों को वापस लाने की कोशिश की जा रही है. जांच टीम सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है. जांच के उपरांत जो भी सच्चाई निकल के सामने आएगी, उसपर संभावित कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि मंगलवार को 21 बच्चे बाल सुधार गृह से भाग गए थे. जिसमें 7 बच्चे को वापस लाया गया है, बाकी 14 बच्चों को भी लाने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बाल सुधार गृह से 21 बच्चे फरार, अधिकारियों में मचा हड़कंप

बाल सुधार गृह के कैदी दीवार फांदकर फरार, चार पकड़ाए - prisoner abscond of juvenile home

जमशेदपुर के बाल सुधार गृह से तीन किशोर दीवार फांदकर फरार, पुलिस ने शुरू की छापेमारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.