अलीगढ़ : जूस विक्रेता और ताला कारीगर के बाद अब आयकर विभाग का नोटिस अलीगढ़ के चंडौस क्षेत्र में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के सफाई कर्मचारी करन कुमार वाल्मीकि के घर भी पहुंचा है. करन कुमार को 33.88 करोड़ रुपए के लेनदेन का नोटिस जारी किया गया है, जबकि वह केवल 14,200 रुपए प्रति माह मानदेय पर सफाई कर्मचारी के रूप में काम करता है. इस नोटिस के बाद उनका पूरा परिवार सदमे में है और मानसिक तनाव झेल रहा है. वहीं छोटे कारोबारी को करोड़ों के नोटिस किस आधार पर जारी किए जा रहे हैं, इसके संबंध में ईटीवी भारत के रिपोर्टर ने जब आयकर विभाग के आईटीओ नैन सिंह से प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने कमरे पर तो दूर ऑफ कैमरा भी कुछ भी बोलने से मना कर दिया.
पैनकार्ड पर बड़े पैमाने पर लेनदेन : करन कुमार का नाम तब सामने आया, जब आयकर विभाग की जांच में उनके पैन कार्ड से जुड़े बैंक खातों में 2019-20 के वित्तीय वर्ष में 33.88 करोड़ रुपए का लेनदेन दर्ज किया गया. करन का कहना है, कि उन्होंने कभी इतनी बड़ी रकम देखी भी नहीं. यह मामला उनके पैन कार्ड के दुरुपयोग से जुड़ा हो सकता है. आयकर विभाग के अधिकारी नेम सिंह ने बताया कि विभाग के इनसाइड पोर्टल पर करन कुमार के पैन कार्ड से बड़े पैमाने पर लेनदेन की जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर 29 मार्च 2025 को 33.88 करोड़ रुपए का नोटिस जारी किया गया. विभाग ने करन को 31 मार्च तक जवाब दाखिल करने के लिए कहा है.
करन कुमार चंडौस स्थित एसबीआई की आरएसीसी ब्रांच में 2020 से 2023 तक सफाई कर्मी के रूप में काम कर चुके हैं. 2024 में उनका स्थानांतरण एसबीआई की खैर शाखा में हो गया, जहां वह रोजाना ड्यूटी करते हैं. उनके बड़े भाई लोकेश कुमार भी चंडौस एसबीआई शाखा में सफाई कर्मचारी हैं. पिता सूरजपाल सिंह भारतीय स्टेट बैंक में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे और जनवरी 2024 में रिटायर हुए. उनके दो बेटे भी ठेकेदार के अधीन सफाई का काम करते हैं. परिवार की कुल आमदनी इतनी नहीं है, कि वे कभी करोड़ों की रकम का लेनदेन कर सकें.
करन के पास नहीं कोई बड़ी संपत्ति : करन कुमार खुद भी अपने पिता के बनाए मकान में रहते हैं और उनके पास कोई बड़ी संपत्ति नहीं है. करन कुमार का कहना है कि उन्होंने तीन जगहों पर अपना पैन कार्ड जमा किया था. करन दिल्ली की एक नामी सीमेंट कंपनी, आरसीएम कंपनी और एक बैंक में काम किया है. उन्होंने आशंका जताई है कि इन्हीं में से किसी जगह उनके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल किया गया होगा. करन कुमार ने थाना चंडौस में तहरीर देकर अपने पैन कार्ड के गलत इस्तेमाल की जांच की मांग की है. उनका कहना है कि उन्होंने कभी इतनी बड़ी राशि नहीं देखी, तो फिर उनके नाम पर इतना बड़ा लेनदेन कैसे हुआ.
पहले भी सामने आ चुके हैं मामले : इससे पहले भी अलीगढ़ में ही थाना बन्ना देवी क्षेत्र के सराय रहमान निवासी जूस विक्रेता मोहम्मद रईस को भी आयकर विभाग ने 7.79 करोड़ रुपए का नोटिस भेजा था. मामले में पीड़ित की ओर से मुकदमा भी दर्ज कराया गया था. वहीं शहर के ताला कारीगर योगेश शर्मा को भी आयकर विभाग ने 11 करोड़ 11 लाख 85 हजार 991 रुपए का नोटिस भेजा था.
यह भी पढ़ें : गरीबी में आटा गीला... पत्नी को टीबी, आर्थिक तंगी में बिजली भी कटी और ताला कारीगर को आ गया 11 करोड़ के इनकम टैक्स का नोटिस
यह भी पढ़ें : अलीगढ़ में जूस बेचने वाले को इनकम टैक्स ने 7.79 करोड़ का नोटिस भेजा, सदमे में परिवार