रायबरेली: रायबरेली में चार दिन से घर के दरवाजे पर रखा शव अब दुर्गंध देने लगा है. परिजन शव का अंतिम संस्कार नहीं कर रहे हैं. शव एक युवक का है, जिसकी हादसे में मौत हो गई थी. लेकिन परिजन इसे हत्या बता रहे हैं. इधर, इस हालात ने आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बना दिया है. लोगों में इससे काफी नाराजगी भी है. मृतक के परिजन न्याय मांग रहे हैं, जबकि पुलिस अपनी बात पर कायम है. मामला सरेनी बाजार के चिकवाही मंडी के पास का है.
बताते हैं कि 26 साल के गुड्डू का 23 फरवरी को एक्सीडेंट हो गया था. वह अपने दोस्त के साथ कहीं जा रहा था. काफी दिनों तक इलाज चला, मगर 3 दिन पहले उसकी मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया. पुलिस ने सच्चाई जानने के लिये पोस्टमार्टम करवा दिया, जिसमें युवक की मौत की वजह गंभीर चोट बताई गई. इसके बाद पुलिस ने परिजनों से कहा कि युवक की मौत सड़क हादसे में लगी चोट के कारण हुई है, न कि उसकी हत्या हुई है. लेकिन गुड्डू के परिजन मानने को तैयार नहीं है. वे इस बात पर अड़े हैं कि गुड्डु की हत्या हुई है. पोस्टमार्टम के बाद भी लोग शव का दाह संस्कार न करके घर के आगे उसे रखकर न्याय के लिये अड़े हैं.
स्थानीय दुकानदार राम मोहन अवस्थी ने बताया कि शव कई दिनों तक रखे जाने से आसपास दुर्गंध आने लगी है. घर के पीछे स्कूल है, जिसमे हजारों बच्चे पढ़ते हैं. उनके बीच भी भय व्याप्त हो गया है. चार दिन से शव का अंतिम संस्कार न होने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. कहा कि यदि परिजनों को कोई समस्या है तो शव रिहायशी इलाके से हटाकर अन्य स्थान पर ले जाएं. मांग की है कि प्रशासन इस समस्या का जल्द से जल्द हल निकाले.
वहीं इस मामले में सरेनी थाना अध्यक्ष शिवाकांत पांडे ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया था. जिसमें मौत की वजह सड़क दुर्घटना निकली. लेकिन परिजन इसके बाद भी मानने को तैयार नहीं हैं.