ETV Bharat / state

भिवानी में पेयजल संकट: सीएम के निर्देश पर हरकत में आए अधिकारी, जनस्वास्थ्य विभाग ने शुरू की जांच - WATER PROBLEM IN BHIWANI

भिवानी में पानी की समस्या पर सीएम की फटकार के बाद जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईन पूरी टीम के साथ मोहल्ले में पहुंचे हैं.

Water problem In Bhiwani
भिवानी में जल संकट की जानकारी देते स्थानीय लोग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 14, 2025 at 12:13 AM IST

2 Min Read

भिवानीः बीते कई वर्षों से लगातार भिवानी शहर में पेयजल की समस्या बढ़ती जा रही है, जिसके चलते नागरिक खासे परेशान रहते हैं. परेशान होकर वे सड़क जाम कर संबंधित विभाग और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताने पर मजबूर होते हैं, लेकिन फिर भी उनकी पेयजल की समस्या ज्यों की त्यों रहती है. मामले में सीएम से शिकायत के बाद विभाग के अधिकारी हरकत में आये.

ऐसे सक्रिय हुए अधिकारीः भिवानी शहर में बढ़ती पेयजल की समस्या से नागरिकों को निजात दिलाने के लिए भाजपा मजदूर प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक भगवानदास कालिया के नेतृत्व में कई लोग बीते दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दिल्ली में मिले. मुलाकात के दौरान जल्द से जल्द समाधान की मांग की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने तुरंत प्रभाव से भिवानी जिला प्रशासन को पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के निर्देश दिए.

पानी की समस्या की जानकारी लेते एक्सईन (Etv Bharat)

विभागीय अधिकारी फिल्ड में पहुंचेः इसके बाद मंगलवार को जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईन सूर्यकांत स्थानीय दादरी गेट, ढ़ाणा रोड़, कोंट रोड़ सहित अन्य क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई की समस्या से त्रस्त लोगों की समस्या जानने पहुंचे. लोगों से मुलाकात के बाद उन्होंने जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन दिया. इस दौरान एक्सईन ने विभाग के कर्मचारियों को मौके पर बुलाया और शहर में बनी पेयजल की किल्लत के बारे में पूरी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों द्वारा पानी छोड़े जाने के बाद भी पानी क्यों नहीं पहुंच रहा, इस बारे में जांच की जा रही है.

समाधान नहीं हुआ तो फिर सीएम से मिलेंगेः मौके पर भाजपा मजदूर प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक भगवानदास कालिया ने कहा कि शहर के दादरी गेट, ढ़ाणा रोड, कोंट रोड़ सहित विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल की किल्लत बनी हुई है. अधिकारियों द्वारा इसका स्थायी समाधान नहीं किया जा रहा है. इसके चलते नागरिक परेशानियों से जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम के निर्देश देने के बाद आज एक्सईन यहां पहुंचे और फिर से समाधान का आश्वासन दिया है. कालिया ने कहा कि यदि पेयजल समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो फिर से मुख्यमंत्री को अवगत करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः भिवानी शहर में गूंजी खाली मटकों की आवाज, महिलाएं बोलीं- समस्या का हल करें वर्ना चंडी रूप लेंगे - WATER CRISIS IN BHIWANI

भिवानीः बीते कई वर्षों से लगातार भिवानी शहर में पेयजल की समस्या बढ़ती जा रही है, जिसके चलते नागरिक खासे परेशान रहते हैं. परेशान होकर वे सड़क जाम कर संबंधित विभाग और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताने पर मजबूर होते हैं, लेकिन फिर भी उनकी पेयजल की समस्या ज्यों की त्यों रहती है. मामले में सीएम से शिकायत के बाद विभाग के अधिकारी हरकत में आये.

ऐसे सक्रिय हुए अधिकारीः भिवानी शहर में बढ़ती पेयजल की समस्या से नागरिकों को निजात दिलाने के लिए भाजपा मजदूर प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक भगवानदास कालिया के नेतृत्व में कई लोग बीते दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दिल्ली में मिले. मुलाकात के दौरान जल्द से जल्द समाधान की मांग की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने तुरंत प्रभाव से भिवानी जिला प्रशासन को पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के निर्देश दिए.

पानी की समस्या की जानकारी लेते एक्सईन (Etv Bharat)

विभागीय अधिकारी फिल्ड में पहुंचेः इसके बाद मंगलवार को जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईन सूर्यकांत स्थानीय दादरी गेट, ढ़ाणा रोड़, कोंट रोड़ सहित अन्य क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई की समस्या से त्रस्त लोगों की समस्या जानने पहुंचे. लोगों से मुलाकात के बाद उन्होंने जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन दिया. इस दौरान एक्सईन ने विभाग के कर्मचारियों को मौके पर बुलाया और शहर में बनी पेयजल की किल्लत के बारे में पूरी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों द्वारा पानी छोड़े जाने के बाद भी पानी क्यों नहीं पहुंच रहा, इस बारे में जांच की जा रही है.

समाधान नहीं हुआ तो फिर सीएम से मिलेंगेः मौके पर भाजपा मजदूर प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक भगवानदास कालिया ने कहा कि शहर के दादरी गेट, ढ़ाणा रोड, कोंट रोड़ सहित विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल की किल्लत बनी हुई है. अधिकारियों द्वारा इसका स्थायी समाधान नहीं किया जा रहा है. इसके चलते नागरिक परेशानियों से जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम के निर्देश देने के बाद आज एक्सईन यहां पहुंचे और फिर से समाधान का आश्वासन दिया है. कालिया ने कहा कि यदि पेयजल समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो फिर से मुख्यमंत्री को अवगत करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः भिवानी शहर में गूंजी खाली मटकों की आवाज, महिलाएं बोलीं- समस्या का हल करें वर्ना चंडी रूप लेंगे - WATER CRISIS IN BHIWANI
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.