जोधपुर : ऑपरेशन सिंदूर के तहत सीजफायर के बाद सोमवार रात करीब 9 बजे एयर इंडिया ने जोधपुर सहित अन्य शहरों की अपने फ्लाइट्स नियमित रूप से शुरू करने की घोषणा की. इसके लिए बुकिंग शुरू करने की जानकारी भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की. हालांकि, मंगलवार सुबह करीब 3 बजे एयर इंडिया ने वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जोधपुर सहित अन्य शहरों की फ्लाइट मंगलवार के लिए फिर रद्द करने की घोषणा की है.
एयर इंडिया ने सोमवार रात को पोस्ट कर लिखा कि मंगलवार, 13 मई से जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए उड़ानें फिर से शुरू है. इन सेक्टरों के लिए बुकिंग अब शुरू हो गई है. इसके बाद एयर इंडिया ने सुबह तीन बजे प्लेटफॉर्म x पर लिखा कि ताजा परिवर्तन और आपकी सुरक्षा को देखते जम्मू, लेह, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट की उड़ानें 13 मई के लिए रद्द कर रहे हैं.
#TravelAdvisory
— Air India (@airindia) May 12, 2025
Air India will progressively resume flights to and from Jammu, Srinagar, Leh, Jodhpur, Amritsar, Bhuj, Jamnagar, Chandigarh and Rajkot starting Tuesday, 13th May.
Bookings for these sectors are now open.
Guests are recommended to check their flight status at…
#TravelAdvisory
— Air India (@airindia) May 12, 2025
In view of the latest developments and keeping your safety in mind, flights to and from Jammu, Leh, Jodhpur, Amritsar, Bhuj, Jamnagar, Chandigarh and Rajkot are cancelled for Tuesday, 13th May.
We are monitoring the situation and will keep you updated.
For more…
पढ़ें. यात्रियों के लिए खोला जोधपुर एयरपोर्ट, कल से विमानों के उड़ान भरने के आसार
इंडिगो ने भी जारी की एडवाइजरी : एयर इंडिया की तरह ही सोमवार देर रात को इंडिगो ने भी अपनी एडवाइजरी जारी की है, जिसमें अमृतसर सहित अन्य शहरों से फ्लाइट 13 मई को ऑपरेट नहीं करने की बात कही है. इस एडवाइजरी में जोधपुर का नाम शामिल नहीं है, लेकिन इसके बाद भी इंडिगो की दिल्ली से जोधपुर और जोधपुर से दिल्ली के लिए कोई फ्लाइट नहीं बताई जा रही है.
#6ETravelUpdate pic.twitter.com/KnJYNZgOhF
— IndiGo (@IndiGo6E) May 12, 2025