ETV Bharat / state

दंपती ने एक दूसरे पर किया चाकू से हमला, पत्नी की मौत, किराए पर कमरा लेने के 15 मिनट बाद हुआ विवाद - MURDER IN DAUSA

दौसा में किराए पर कमरा लेने के 15 मिनट बाद पति-पत्नी में विवाद के बाद चाकूबाजी में पत्नी की मौत. पति अस्पताल में भर्ती.

murder in Husband wife dispute
घटना के बाद जांच में जुटी पुलिस (ETV Bharat dausa)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : March 24, 2025 at 11:02 PM IST

2 Min Read

दौसा: जिले के सिकराय कस्बे में सोमवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां पति-पत्नी ने आपसी कहासुनी के बाद एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में पत्नी अफसाना बानो की मौत हो गई, जबकि पति मोहम्मद आजाद गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया है.

थानाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि घटना से मात्र 15 मिनट पहले ही दंपती ने सिकराय कस्बे में किराए पर कमरा लिया था और पूरी तरह शिफ्ट भी नहीं हुए थे. कमरा लेने के तुरंत बाद ही दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और मामला चाकूबाजी तक पहुंच गया. सूचना के बाद मानपुर पुलिस उपाधीक्षक दीपक मीना, थाना प्रभारी सतीश कुमार और बालाजी थाना प्रभारी गौरव प्रधान मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस ने दंपती के परिजनों को सूचना दे दी है और झगड़े के कारणों की जांच कर रही है.

थानाधिकारी सतीश कुमार (ETV Bharat dausa)

इसे भी पढ़ें- पति ने कंट्रोल रूम में किया फोन मैंने पत्नी को चाकू से मार दिया है, पुलिस पहुंची तो चौंकाने वाला सच आया सामने

अफसाना बानो थी नर्सिंगकर्मी: थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि अफसाना बानो भीलवाड़ा की रहने वाली थी और उसकी 13 जनवरी को सिकराय अस्पताल में पोस्टिंग हुई थी. वह मंडावर में अपने किसी रिश्तेदार के यहां रहकर प्रतिदिन सिकराय आती थी. उसका पति मोहम्मद आजाद ऑनलाइन कपड़ों का व्यापार करता था. थानाधिकारी के अनुसार, किराए पर लिए गए कमरे में पूरा सामान लाने से पहले ही दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़े के दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया. पड़ोसियों ने जब शोर सुना तो कमरे में जाकर देखा तो दोनों लहूलुहान हालत में पड़े हुए थे.

पुलिस जांच में जुटी: मानपुर थाना पुलिस ने दोनों को सिकराय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि पति को जयपुर रेफर कर दिया गया. परिजनों के आने के बाद ही मामले की पूरी जानकारी सामने आने की उम्मीद है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.

दौसा: जिले के सिकराय कस्बे में सोमवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां पति-पत्नी ने आपसी कहासुनी के बाद एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में पत्नी अफसाना बानो की मौत हो गई, जबकि पति मोहम्मद आजाद गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया है.

थानाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि घटना से मात्र 15 मिनट पहले ही दंपती ने सिकराय कस्बे में किराए पर कमरा लिया था और पूरी तरह शिफ्ट भी नहीं हुए थे. कमरा लेने के तुरंत बाद ही दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और मामला चाकूबाजी तक पहुंच गया. सूचना के बाद मानपुर पुलिस उपाधीक्षक दीपक मीना, थाना प्रभारी सतीश कुमार और बालाजी थाना प्रभारी गौरव प्रधान मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस ने दंपती के परिजनों को सूचना दे दी है और झगड़े के कारणों की जांच कर रही है.

थानाधिकारी सतीश कुमार (ETV Bharat dausa)

इसे भी पढ़ें- पति ने कंट्रोल रूम में किया फोन मैंने पत्नी को चाकू से मार दिया है, पुलिस पहुंची तो चौंकाने वाला सच आया सामने

अफसाना बानो थी नर्सिंगकर्मी: थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि अफसाना बानो भीलवाड़ा की रहने वाली थी और उसकी 13 जनवरी को सिकराय अस्पताल में पोस्टिंग हुई थी. वह मंडावर में अपने किसी रिश्तेदार के यहां रहकर प्रतिदिन सिकराय आती थी. उसका पति मोहम्मद आजाद ऑनलाइन कपड़ों का व्यापार करता था. थानाधिकारी के अनुसार, किराए पर लिए गए कमरे में पूरा सामान लाने से पहले ही दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़े के दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया. पड़ोसियों ने जब शोर सुना तो कमरे में जाकर देखा तो दोनों लहूलुहान हालत में पड़े हुए थे.

पुलिस जांच में जुटी: मानपुर थाना पुलिस ने दोनों को सिकराय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि पति को जयपुर रेफर कर दिया गया. परिजनों के आने के बाद ही मामले की पूरी जानकारी सामने आने की उम्मीद है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.