ETV Bharat / state

KGMU में अफ्रीकी महिला के पेट से निकाले गए ड्रग्स भरे 34 कैप्सूल, लखनऊ एयरपोर्ट पर 25 करोड़ की ड्रग्स के साथ हुई थी गिरफ्तारी - LUCKNOW NEWS

पेट से निकाली गई ड्रग्स की कीमत 25 लाख रुपये आंकी गई

लखनऊ में पकड़ी गई महिला तस्कर.
लखनऊ में पकड़ी गई महिला तस्कर. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 10, 2025 at 7:33 PM IST

2 Min Read

लखनऊ : एयरपोर्ट पर बीते दिनों 6 अप्रैल को अफ्रीकी महिला के पास से 25 करोड़ की ड्रग्स बरामद की गई थी. राजस्व सूचना निदेशालय (DRI) को खुफिया सूचना मिली थी कि दुबई से फ्लाइट से लखनऊ पहुंच रही महिला यात्री नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त है. लखनऊ एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों के सहयोग से उसे रोका गया. महिला के लगेज से भारी मात्रा में ड्रग्स तो बरामद हुई ही, उसने पूछताछ में यह भी कबूल किया कि उसने मादक पदार्थ भरे कैप्सूल निगल रखे हैं. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में 5 से 8 अप्रैल तक आपरेशन करके उसके पेट से ड्रग्स से भरे 34 कैप्सूल निकाले गए. इनकी कीमत 25 लाख बताई जा रही है. बुधवार को आरोपी महिला को जेल भेज दिया गया.

राजधानी लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने एक विदेशी महिला को 25 करोड़ की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था. यह अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप पकड़ी गई है.

DRI सूत्रों के अनुसार, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में एक्स-रे और स्कैनिंग से महिला के पेट में कैप्सूल होने की पुष्टि हुई. इसके बाद उसे इलाज और निगरानी के लिए किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) रेफर किया गया. 5 से 8 अप्रैल तक DRI की निगरानी में कुल 34 कैप्सूल निकाले गए, जिनमें सफेद रंग का पाउडर भरा था. जांच में यह पदार्थ मेथाक्वालोन निकला, जिसकी कुल मात्रा 500 ग्राम थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 25 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है. सभी कैप्सूल बरामद होने के बाद DRI ने महिला को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ से चर्चा में आईं हर्षा रिछारिया वृंदावन पहुंचीं, बोलीं- हिंदू संस्कृति को जागृत करने के लिए 14 अप्रैल से शुरू होगी पदयात्रा - MATHURA NEWS

लखनऊ : एयरपोर्ट पर बीते दिनों 6 अप्रैल को अफ्रीकी महिला के पास से 25 करोड़ की ड्रग्स बरामद की गई थी. राजस्व सूचना निदेशालय (DRI) को खुफिया सूचना मिली थी कि दुबई से फ्लाइट से लखनऊ पहुंच रही महिला यात्री नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त है. लखनऊ एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों के सहयोग से उसे रोका गया. महिला के लगेज से भारी मात्रा में ड्रग्स तो बरामद हुई ही, उसने पूछताछ में यह भी कबूल किया कि उसने मादक पदार्थ भरे कैप्सूल निगल रखे हैं. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में 5 से 8 अप्रैल तक आपरेशन करके उसके पेट से ड्रग्स से भरे 34 कैप्सूल निकाले गए. इनकी कीमत 25 लाख बताई जा रही है. बुधवार को आरोपी महिला को जेल भेज दिया गया.

राजधानी लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने एक विदेशी महिला को 25 करोड़ की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था. यह अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप पकड़ी गई है.

DRI सूत्रों के अनुसार, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में एक्स-रे और स्कैनिंग से महिला के पेट में कैप्सूल होने की पुष्टि हुई. इसके बाद उसे इलाज और निगरानी के लिए किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) रेफर किया गया. 5 से 8 अप्रैल तक DRI की निगरानी में कुल 34 कैप्सूल निकाले गए, जिनमें सफेद रंग का पाउडर भरा था. जांच में यह पदार्थ मेथाक्वालोन निकला, जिसकी कुल मात्रा 500 ग्राम थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 25 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है. सभी कैप्सूल बरामद होने के बाद DRI ने महिला को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ से चर्चा में आईं हर्षा रिछारिया वृंदावन पहुंचीं, बोलीं- हिंदू संस्कृति को जागृत करने के लिए 14 अप्रैल से शुरू होगी पदयात्रा - MATHURA NEWS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.