ETV Bharat / state

जर्मनी से बिहार आए IITian की मौत, पहाड़ पर चढ़ने के दौरान पैर फिसला और फिर.. - JAMUI ENGINEER DIED

जर्मनी से बिहार आए इंजीनियर की मौत हो गयी. पत्नी के साथ जमुई झरना में नहाने के लिए गए थे, इसी दौरान पैर फिसल गया.

Aeronautics Engineer Died In Jamui
पत्नी के साथ अतुल सौरभ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 8, 2025 at 2:12 PM IST

3 Min Read

जमुई: जर्मनी से बिहार छुट्टी मनाने आए इंजीनियर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान जिले के खैरा प्रखंड केतारीबांक निवासी निरंजन यादव उर्फ गुज्जर यादव के पुत्र अतुल सौरभ (28) के रूप में हुई है. पेशे से एयरोनॉटिक्स इंजीनियर अतुल सौरभ अपनी पत्नी के साथ गरही के पंचभूर झरना में घूमने के लिए गए थे. इसी दौरान हादसा हो गया.

परिजनों के अनुसार इस साल होली मनाने के लिए जर्मनी से बिहार के जमुई आए थे. अतुल की मां ने अपनी बहू पर आरोप लगायी है. कहा कि जानबूझकर उसने बेटे को मार दिया. इसलिए रविवार को बहू ने जान बूझकर पति को झरना घूमने ले गयी थी. मां ने आरोप लगाया कि उनकी बहू बेटे को प्रताड़ित करती थी. साजिश कर मेरे बेटे की हत्या की है.

Aeronautics Engineer Died In Jamui
अतुल सौरभ के गांव में लोगों की भीड़ (ETV Bharat)

"दोनों ने लव मैरिज की थी. परिवार इस शादी के लिए राजी नहीं था. मेरे बेटे को प्रताड़ित करती थी. परिवार को रांची जाना था, लेकिन बहू ने घूमने का प्लान बना लिया." -सरीता देवी, अतुल की मां

परिजनों के अनुसार अतुल कुमार IIT एयरोनॉटिक्स इंजीनियर हैं. 2022 में जर्मनी गए थे. पांच महीने पहले उन्होंने लव मैरिज की थी. इधर, पत्नी प्रिया के अनुसार अतुल कुमार पंचभूर झरना स्नान करने के लिए गए थे. स्नान करने के बाद वह पहाड़ की ऊंचाई पर चढ़ रहा था. कुछ दूर जाने के बाद उसका पैर फिसल गया और वह झरने के गहरे पानी में गिर पड़ा डूबने से मौत हो गई.

Aeronautics Engineer Died In Jamui
अतुल सौरभ के गांव में लोगों की भीड़ (ETV Bharat)

इस घटना के संबंध में उसकी प्रिया कुमारी ने डायल 112 को सूचना दी थी. सूचना पाकर गरही थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार अपने दल बल के साथ पंचभूर झरना पर पहुंचे और शव को बरामद कर लिया और उसे लेकर थाना लाये. शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया.

"अतुल कुमार पहाड़ पर चढ़ रहे थे. इस दौरान उनका पैर फिसलने के कारण वह सीधे झरना में गिर गए, जहां डूबने से उनकी मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की छानबीन की जा रही है." -अनिरुद्ध कुमार, गरही थाना अध्यक्ष

पत्नी सदमे में है. बार-बार बोल रही है कि 'अतुल को ला दो'. बताया जा रहा है कि प्रिया भी जर्मनी में इंजीनियर है. दोनों इसबार बिहार आए थे.

ये भी पढ़ें:

जमुई: जर्मनी से बिहार छुट्टी मनाने आए इंजीनियर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान जिले के खैरा प्रखंड केतारीबांक निवासी निरंजन यादव उर्फ गुज्जर यादव के पुत्र अतुल सौरभ (28) के रूप में हुई है. पेशे से एयरोनॉटिक्स इंजीनियर अतुल सौरभ अपनी पत्नी के साथ गरही के पंचभूर झरना में घूमने के लिए गए थे. इसी दौरान हादसा हो गया.

परिजनों के अनुसार इस साल होली मनाने के लिए जर्मनी से बिहार के जमुई आए थे. अतुल की मां ने अपनी बहू पर आरोप लगायी है. कहा कि जानबूझकर उसने बेटे को मार दिया. इसलिए रविवार को बहू ने जान बूझकर पति को झरना घूमने ले गयी थी. मां ने आरोप लगाया कि उनकी बहू बेटे को प्रताड़ित करती थी. साजिश कर मेरे बेटे की हत्या की है.

Aeronautics Engineer Died In Jamui
अतुल सौरभ के गांव में लोगों की भीड़ (ETV Bharat)

"दोनों ने लव मैरिज की थी. परिवार इस शादी के लिए राजी नहीं था. मेरे बेटे को प्रताड़ित करती थी. परिवार को रांची जाना था, लेकिन बहू ने घूमने का प्लान बना लिया." -सरीता देवी, अतुल की मां

परिजनों के अनुसार अतुल कुमार IIT एयरोनॉटिक्स इंजीनियर हैं. 2022 में जर्मनी गए थे. पांच महीने पहले उन्होंने लव मैरिज की थी. इधर, पत्नी प्रिया के अनुसार अतुल कुमार पंचभूर झरना स्नान करने के लिए गए थे. स्नान करने के बाद वह पहाड़ की ऊंचाई पर चढ़ रहा था. कुछ दूर जाने के बाद उसका पैर फिसल गया और वह झरने के गहरे पानी में गिर पड़ा डूबने से मौत हो गई.

Aeronautics Engineer Died In Jamui
अतुल सौरभ के गांव में लोगों की भीड़ (ETV Bharat)

इस घटना के संबंध में उसकी प्रिया कुमारी ने डायल 112 को सूचना दी थी. सूचना पाकर गरही थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार अपने दल बल के साथ पंचभूर झरना पर पहुंचे और शव को बरामद कर लिया और उसे लेकर थाना लाये. शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया.

"अतुल कुमार पहाड़ पर चढ़ रहे थे. इस दौरान उनका पैर फिसलने के कारण वह सीधे झरना में गिर गए, जहां डूबने से उनकी मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की छानबीन की जा रही है." -अनिरुद्ध कुमार, गरही थाना अध्यक्ष

पत्नी सदमे में है. बार-बार बोल रही है कि 'अतुल को ला दो'. बताया जा रहा है कि प्रिया भी जर्मनी में इंजीनियर है. दोनों इसबार बिहार आए थे.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.