करनाल: गर्मी की मौसम आ गया है और भीषण गर्मी से लोग परेशान होने लगे हैं. ऐसे में गर्मी से राहत पाने के लिए लोग नहरों पर नहाने जाते हैं. लेकिन कई बार देखा गया है कि नहर में नहाते हुए हादसे हो जाते हैं. कई लोगों की मौत हो जाती है. ऐसे हादसों को रोकने के लिए जिला पुलिस प्रशासन द्वारा कुरुक्षेत्र जिले में नहरों पर नहाने को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है. अगर कोई भी नहर में नहाता हुआ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
नहरों पर जाना शुरू हुए युवा: वरुण सिंगला जिला पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र ने बताया कि गर्मियों के दिनों में अभी से नहर में बहुत से युवा नहाने के लिए जाना शुरू हो चुके थे. जिसको लेकर एडवाइजरी जारी की गई है. क्योंकि नहर के पानी का बहाव काफी तेज होता है. जिसके चलते हादसे हो जाते हैं. इन हादसों को रोकने के लिए ही एडवाइजरी जारी की गई है. ताकि कोई भी हादसा न हो.
नहर में नहाते समय हो चुके कई हादसे: उन्होंने कहा कि पिछले साल भी आईआईटी में पढ़ाई करने वाले छात्र की डूबने से मौत हो गई थी. इन सभी हादसों से सबक लेते हुए जिला पुलिस प्रशासन द्वारा सराहनीय कदम उठाया गया. भाखड़ा नहर के पुल के पास साइन बोर्ड भी लगाया गया है. जिसमें एडवाइजरी लिखी गई है कि कोई नहाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
अब नहर में नहाना बंद: पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र ने बताया कि भाखड़ा नहर में ज्यादा युवक नहाने के लिए जाते हैं. इसलिए वहां पर पुलिस की गश्त के लिए भी प्रबंध किए गए हैं. पुलिस वहां समय-समय पर गश्त करती रहेगी. ताकि अगर कोई नहाता है तो शुरू में उसको चेतावनी देकर छोड़ दिया जाएगा. अगर कोई दोबारा मिलता है, तो उसके खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.
प्रशासन ने लोगों से मांगा सहयोग: जिला प्रशासन ने इस पहल में स्थानीय लोगों का भी सहयोग मांगा है. ताकि वह भी इसकी जानकारी पुलिस को देते रहे. ताकि किसी भी तरह का कोई हादसा न हो और इसके साथ-साथ उन्होंने माता-पिता और परिवार के बड़े लोगों से भी अपील की है कि वह भी अपने बच्चों का ध्यान रखें और कोई भी बच्चा नहर में नहाने के लिए न जाए.
ये भी पढ़ें: नवरात्रों के समापन पर नहर में प्रवाहित करने गए हवन सामग्री, डूबे दो किशोर दोस्त, 16 घंटे बाद मिले शव
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में मर्डर के बाद शव को नहर में फेंका, चचेरा भाई बोला-"उसके भैया-भाभी ने शराब पीकर की हत्या"