शिमला: हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा के लिए बड़ा अपडेट आया है. हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग ने लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. 15 जून को 11 से एक बजे के बीच लिखित परीक्षा आयोजित होगी. आयोग की वेबसाइट पर शेड्यूल भी उपलब्ध करवा दिया गया है.
पुलिस कांस्टेबल भर्ती में ग्राउंड टेस्ट पास करने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को ई-मेल और एसएमएस के जरिए भी सूचित कर दिया गया है. परीक्षा केंद्र में जाने से पहले दो बातों का ध्यान रखना है. परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी साथ ले जाना अनिवार्य है. इसके साथ ही एक आईडी फ्रूफ भी साथ रखना होगा. वहीं, एग्जाम सेंटर में किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे स्मार्ट वॉच, ब्लूटुथ, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन ले जाने पर पाबंदी होगी. बता दें कि पहली बार पुलिस कांस्टेबल भर्ती हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग के जरिए करवाई जा रही है. ग्राउंड परीक्षा पास करने वाले 16,000 युवा इस लिखित परीक्षा को देंगे. पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए करीब 1.29 लाख युवाओं ने आवेदन किया था, जिनमें लगभग 90,000 पुरुष, 39,000 आवेदन महिला वर्ग से आए थे.
🎫 Admit Card Out!
— Himachal Pradesh Police (@himachalpolice) June 9, 2025
HP Police Constable Exam from 15th June 2025 — Download Admit card from https://t.co/kL5V6FG2cK
📄 Don’t forget: Hard copy is a must at the exam center!#HPPolice #AdmitCard2025 #PoliceRecruitment #HPPSC #HimachalPolice #ConstableExam pic.twitter.com/wYqtcppcgF
1088 पदों के लिए होगी परीक्षा
पुलिस विभाग में कांस्टेबल के कुल 1088 पदों में से 708 पद पुरुषों और 380 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. भर्ती प्रक्रिया में ग्राउंड टेस्ट पास करने वाले अभ्यर्थियों को ही लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं. इस बार सरकार ने जिला वाइज पदों का विभाजन कर भर्ती करने के स्थान पर प्रदेश स्तर पर सीधे 1088 पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया है.
ग्राउंड टेस्ट में 16 हजार पास
अभ्यर्थियों से दो घंटे की लिखित परीक्षा में 90 एमसीक्यू सवाल पूछे जाएंगे. हर प्रश्न के 5 ऑप्शन ए, बी, सी, डी, ई होंगे. सवाल का उत्तर नहीं पता होने पर ई विकल्प को चुनना होगा. ऐसा न करने पर निगेटिव मार्किंग होगी. पुलिस भर्ती के लिए प्रदेशभर से कुल 1,27,770 आवेदन प्राप्त हुए थे. ग्राउंड टेस्ट के बाद अब केवल 16 हजार अभ्यर्थी ही पास हो पाए थे. अभ्यर्थी किसी भी जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 0177-2624313 और टोल फ्री नंबर 1800-180-8004, एचपी पुलिस के 0177-2621796 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.