ETV Bharat / state

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में दूसरे चरण का एडमिशन इस दिन से होगा शुरू, शिक्षा निदेशालय ने जारी किया सर्कुलेशन - ADMISSIONS IN GOVERNMENT SCHOOLS

राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नर्सरी से बारहवीं तक में एडमिशन के लिए सर्कुलर जारी किया गया है.

सरकारी स्कूलों में एडमिशन
सरकारी स्कूलों में एडमिशन (ETV Bharat)
author img

By PTI

Published : June 14, 2025 at 11:55 PM IST

2 Min Read

नई दिल्ली: दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त विशेष स्कूलों में नर्सरी से बारहवीं कक्षा के लिए ऑनलाइन दाखिले के दूसरे चरण की घोषणा कर दी है. रजिस्ट्रेशन फॉर्म विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा.

दिल्ली शिक्षा निदेशालय की तरफ से गुरुवार को जारी सर्कुलर के अनुसार, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 जून से शाम 5 बजे से शुरू होगा और 5 जुलाई शाम 5 बजे तक खुली रहेगी. पंजीकरण फॉर्म विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा. सर्कुलर में आगे कहा गया है कि अभिभावकों को आवेदन करने से पहले कक्षावार रिक्तियों की जांच करने की सलाह दी जाती है. इसमें यह भी कहा गया है कि सरकारी या सहायता प्राप्त स्कूलों में पहले से नामांकित छात्रों को ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से पुनः प्रवेश या स्थानांतरण के लिए अपने स्कूल से परामर्श करना चाहिए.

सर्कुलर में कहा गया है कि पंजीकरण के बाद अभिभावकों को संबंधित सरकारी या सहायता प्राप्त विशेष स्कूल में सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेज 7 जुलाई से 10 जुलाई तक स्कूल समय के दौरान जमा कराने होंगे. सर्कुलर में कहा गया है कि यदि पात्र आवेदकों की संख्या उपलब्ध सीटों की संख्या से अधिक होती है, तो 11 जुलाई को सुबह 11 बजे स्कूल स्तर पर लॉटरी निकाली जाएगी.

इसमें कहा गया है कि ड्रॉ स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों की मौजूदगी में निकाला जाएगा. इस ड्रॉ के बाद, विशेष स्कूलों के प्रमुख चयनित आवेदकों की अंतिम सूची 14 जुलाई तक समावेशी शिक्षा शाखा (IEB) को सौंपेंगे. यह सूची 16 जुलाई को विभाग की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी. सर्कुलर में कहा गया है कि चयनित छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया 18 जुलाई तक समाप्त हो जाएगी. इसके बाद रिक्तियां रहने पर प्रतीक्षा सूची वाले छात्रों के लिए 19 जुलाई से 21 जुलाई तक प्रवेश के लिए विचार किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें :

नई दिल्ली: दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त विशेष स्कूलों में नर्सरी से बारहवीं कक्षा के लिए ऑनलाइन दाखिले के दूसरे चरण की घोषणा कर दी है. रजिस्ट्रेशन फॉर्म विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा.

दिल्ली शिक्षा निदेशालय की तरफ से गुरुवार को जारी सर्कुलर के अनुसार, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 जून से शाम 5 बजे से शुरू होगा और 5 जुलाई शाम 5 बजे तक खुली रहेगी. पंजीकरण फॉर्म विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा. सर्कुलर में आगे कहा गया है कि अभिभावकों को आवेदन करने से पहले कक्षावार रिक्तियों की जांच करने की सलाह दी जाती है. इसमें यह भी कहा गया है कि सरकारी या सहायता प्राप्त स्कूलों में पहले से नामांकित छात्रों को ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से पुनः प्रवेश या स्थानांतरण के लिए अपने स्कूल से परामर्श करना चाहिए.

सर्कुलर में कहा गया है कि पंजीकरण के बाद अभिभावकों को संबंधित सरकारी या सहायता प्राप्त विशेष स्कूल में सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेज 7 जुलाई से 10 जुलाई तक स्कूल समय के दौरान जमा कराने होंगे. सर्कुलर में कहा गया है कि यदि पात्र आवेदकों की संख्या उपलब्ध सीटों की संख्या से अधिक होती है, तो 11 जुलाई को सुबह 11 बजे स्कूल स्तर पर लॉटरी निकाली जाएगी.

इसमें कहा गया है कि ड्रॉ स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों की मौजूदगी में निकाला जाएगा. इस ड्रॉ के बाद, विशेष स्कूलों के प्रमुख चयनित आवेदकों की अंतिम सूची 14 जुलाई तक समावेशी शिक्षा शाखा (IEB) को सौंपेंगे. यह सूची 16 जुलाई को विभाग की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी. सर्कुलर में कहा गया है कि चयनित छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया 18 जुलाई तक समाप्त हो जाएगी. इसके बाद रिक्तियां रहने पर प्रतीक्षा सूची वाले छात्रों के लिए 19 जुलाई से 21 जुलाई तक प्रवेश के लिए विचार किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें :

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.