पंचकूला: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (महिला) कालका स्थित बिटना में सत्र 2025-26 हेतू दाखिला प्रक्रिया आज 6 जून से शुरू हो चुकी है. दाखिला प्रक्रिया 20 जून तक जारी रहेगी. इस बारे में संस्थान की प्रधानाचार्या राजबाला वर्मा ने बताया कि दाखिला प्रक्रिया के लिए विभाग द्वारा आवेदन के लिए पोर्टल https://admission.itiharyana.gov.in को 6 जून से खोल दिया जाएगा.
वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी: एडमिशन संबंधी विस्तृत दिशा-निर्देश बारे में विवरण पत्रिका, संस्थानों की सूची और संस्थानवार सीटों के बारे में सूचना https://admission.itiharyana.gov.in वेबसाइट पर उपलब्ध है. विभिन्न दाखिला चरणो में मैरिट और सीट अलॉटमेंट जारी करने के कार्यक्रम के बारे में सूचना भी दाखिला वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाएगी. प्रार्थी अपने आवेदन हेतू संस्थान में आकर आवेदन कर सकता है या विभाग की वेबसाइट www.admissions.itiharyana.gov.in पर जाकर स्वयं भी दाखिला फार्म भर सकता है.
संस्थान में कुल पांच व्यवसाय: प्रधानाचार्या राजबाला वर्मा ने बताया, "संस्थान में कुल पांच व्यवसाय हैं, जो कि कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (सीओपीए), कॉस्मेटोलॉजी ड्रेस मेकिंग, सिलाई प्रौद्योगिकी (2 इकाइयां), सतह अलंकरण तकनीक (कढ़ाई) है. संस्थान की 128 सीटों पर दाखिला किया जाएगा."
इन दस्तावेजों का होना जरूरी: प्रार्थी को आवास प्रमाण पत्र, आरक्षण/जाति प्रमाण पत्र, पिताविहिन या अनाथ का प्रमाण पत्र/विधवा/विधवा की संतान, एक्स सर्विसमैन/एक्स सर्विस मैन आश्रित, परिवार की आमदनी का प्रमाण पत्र, आवेदक बैंक पासबुक, आवेदक की फोटो अपलोड करने होंगे. ऑनलाइन पेमेंट के लिए पेटीएम/डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड होना जरूरी है. परिवार पहचान पत्र और आधार कार्ड होना अनिवार्य है, ऐसे प्रार्थी ही आवेदन कर सकते हैं.
परिवहन और आर्थिक मदद की सुविधा: आईटीआई में आने-जाने के लिए पंचकूला और कालका से बस की सुविधा उपलब्ध हैं, जिसमें लड़कियों/महिलाओं की बस पास फ्री बनाया जाता है. छात्राओं को एक हजार रूपये वार्षिक फ्री टुलकिट की राशि प्रदान की जाती है. साथ ही उन्हें एकमुश्त 2500 रुपये वार्षिक धनराशि भी दी जाती है.
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद के ITI में दाखिले के लिए इस दिन से आवेदन प्रक्रिया होगी शुरू, इतनी सीटों पर होगा एडमिशन