ETV Bharat / state

साहिबगंज में अवैध खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 8 मशीन जब्त, माफिया पर FIR - ADMINISTRATION SEIZED 8 MACHINES

साहिबगंज के मंडरो अंचल में चल रहे अवैध खनन का भंडाफोड़ करते हुए जिला प्रशासन ने कुल 8 मशीन जब्त की हैं.

administration seized 8 machines
अवैध खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई (Etv bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 16, 2025 at 1:32 PM IST

2 Min Read

साहिबगंज: मंडरो अंचल में प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जिला प्रशासन ने एक्शन लेते हुए 8 मशीन जब्त की हैं. उपायुक्त के निर्देश पर मंगलवार शाम छापेमारी अभियान चलाया गयाय कार्रवाई का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी, साहिबगंज अमर जॉन आइंद ने किया.

टीम जब बेलभद्री मौजा स्थित खनन स्थल पर पहुंची, तो वहां कार्यरत सभी खनन माफिया भाग खड़े हुए, जिससे उनकी पहचान नहीं हो सकी और कागजातों की जांच भी संभव नहीं हो पाई है. उनके साथ अंचल अधिकारी बासुकीनाथ टुडू, राजस्व उप निरीक्षक संजय गुप्ता, अंचल निरीक्षक मोहम्मद फारूख और QRT टीम शामिल रही.

छापेमारी की कार्रवाई के दौरान यह पाया गया कि खनन स्थल पर कार्यरत 8 मशीन को दाग संख्या-20 के पास झाड़ियों एवं पहाड़ की तलहटी में छुपा दिया गया था और उनके रास्ते पर जानबूझकर मिट्टी डालकर अवरुद्ध किया गया था. जांच में सामने आया है कि लगभग 5 से 6 अलग-अलग स्थानों पर अवैध खनन हो रहा था.

प्रशासन ने जब्त की गई सभी मशीनों को मिर्जाचौकी थाना प्रभारी की अभिरक्षा में सौंप दिया है. इसके साथ ही अज्ञात खननकर्ता, खनन पट्टाधारी एवं मशीन चालक/मालिक के विरुद्ध झारखंड लघु खनिज समन्वयन नियमावली 2004, खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 एवं अन्य सुसंगत विधिक प्रावधानों के अंतर्गत मामला दर्ज करने का निर्देश जारी हुआ है. प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई को क्षेत्र में अवैध खनन के विरुद्ध एक कड़े संदेश के रूप में देखा जा रहा है.

'8 मशीनों को जब्त करके कार्रवाई के लिए थाने को सुपुर्द किया है. बेलभद्री मौजा में अवैध माइनिंग और ब्लास्टिंग होने का संदेह हैं. डीएमओ और मंडरो अंचल के सहयोग से जांच कराई जाएगी कि क्या वास्तव में अवैध कार्य हो रहा है. यदि जांच में सही पाई गई तो कानूनी कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी लगाया जाएगा': अमर जॉन आईन्द, सदर एसडीओ

साहिबगंज: मंडरो अंचल में प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जिला प्रशासन ने एक्शन लेते हुए 8 मशीन जब्त की हैं. उपायुक्त के निर्देश पर मंगलवार शाम छापेमारी अभियान चलाया गयाय कार्रवाई का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी, साहिबगंज अमर जॉन आइंद ने किया.

टीम जब बेलभद्री मौजा स्थित खनन स्थल पर पहुंची, तो वहां कार्यरत सभी खनन माफिया भाग खड़े हुए, जिससे उनकी पहचान नहीं हो सकी और कागजातों की जांच भी संभव नहीं हो पाई है. उनके साथ अंचल अधिकारी बासुकीनाथ टुडू, राजस्व उप निरीक्षक संजय गुप्ता, अंचल निरीक्षक मोहम्मद फारूख और QRT टीम शामिल रही.

छापेमारी की कार्रवाई के दौरान यह पाया गया कि खनन स्थल पर कार्यरत 8 मशीन को दाग संख्या-20 के पास झाड़ियों एवं पहाड़ की तलहटी में छुपा दिया गया था और उनके रास्ते पर जानबूझकर मिट्टी डालकर अवरुद्ध किया गया था. जांच में सामने आया है कि लगभग 5 से 6 अलग-अलग स्थानों पर अवैध खनन हो रहा था.

प्रशासन ने जब्त की गई सभी मशीनों को मिर्जाचौकी थाना प्रभारी की अभिरक्षा में सौंप दिया है. इसके साथ ही अज्ञात खननकर्ता, खनन पट्टाधारी एवं मशीन चालक/मालिक के विरुद्ध झारखंड लघु खनिज समन्वयन नियमावली 2004, खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 एवं अन्य सुसंगत विधिक प्रावधानों के अंतर्गत मामला दर्ज करने का निर्देश जारी हुआ है. प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई को क्षेत्र में अवैध खनन के विरुद्ध एक कड़े संदेश के रूप में देखा जा रहा है.

'8 मशीनों को जब्त करके कार्रवाई के लिए थाने को सुपुर्द किया है. बेलभद्री मौजा में अवैध माइनिंग और ब्लास्टिंग होने का संदेह हैं. डीएमओ और मंडरो अंचल के सहयोग से जांच कराई जाएगी कि क्या वास्तव में अवैध कार्य हो रहा है. यदि जांच में सही पाई गई तो कानूनी कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी लगाया जाएगा': अमर जॉन आईन्द, सदर एसडीओ

ये भी पढ़ें: पलामू में खनन माफियाओं ने आईएफएस अधिकारी को जांच करने से रोका, रास्ते में खड़ा कर दिया था हाइवा

गोड्डा में बालू के अवैध खनन पर नहीं लग रहा रोक, सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे खनन माफिया

खूंटी में बालू के अवैध परिवहन पर कार्रवाईः तीन ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.