ETV Bharat / state

सवा सौ जवान, 40 अधिकारी के साथ डीसी - एसपी ने केंद्रीय कारा में दी दबिश - CENTRAL JAIL GIRIDIH

गिरिडीह केंद्रीय कारा में प्रशासन ने सवा सौ जवान के साथ दबिश दी और सब वार्डों को भी खंगाला.

CENTRAL JAIL GIRIDIH
गिरिडीह केंद्रीय जेल में प्रशासन ने छापा मारा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : June 11, 2025 at 10:49 AM IST

2 Min Read

गिरिडीहः केंद्रीय कारा (Central Jail) गिरिडीह में प्रशासन ने दबिश दी है. जिलाधिकारी रामनिवास यादव तथा गिरिडीह के पुलिस कप्तान डॉक्टर विमल कुमार की अगुवाई में लगभग 40 अधिकारियों और 123 जवानों ने कारा में छापा मारा है. यहां 2 घंटे तक पुरुषों के सभी पांच ब्लॉक के 20 वार्ड और महिला के वार्ड को खंगाला गया.

दो घंटे तक खंगालती रही टीम

डीसी - एसपी के नेतृत्व में टीम मंगलवार की रात लगभग 11:30 बजे जेल के अंदर दाखिल हुई. टीम में शामिल अधिकारी और कर्मी एक-एक कर पुरुष बंदी के सभी वार्डों में दाखिल हुए और पूरी तलाशी ली. दूसरी तरफ महिला अधिकारी और महिला जवान, महिला बंदी के वार्ड में गईं और वहां भी तलाशी ली. पुरी तलाशी के दरमियान सिर्फ वहीं पर तम्बाकू मिली है.

सुरक्षा व्यवस्था का भी लिया जायजा

इस छापेमारी के दरमियान जिलाधिकारी रामनिवास यादव तथा एसपी विमल कुमार के साथ एसडीएम श्रीकांत विसपुते ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया. सीसीटीवी की व्यवस्था से लेकर संतरी की तैनाती की भी जानकारी ली गई.

इस छापेमारी में डीसी - एसपी के अलावा सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत, डीएसपी वन नीरज कुमार सिंह, डीएसपी टू कौशर अली, एसडीपीओ सदर जीत वाहन उरांव, साइबर डीएसपी आबिद खान, दोनों प्रशिक्षु डीएसपी के अलावा मुफ्फसिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो, नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर शैलेश प्रसाद, बेंगाबाद इंस्पेक्टर ममता कुमारी, पचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार के अलावा ताराटांड़, गांडेय और अहिल्यापुर थाना के पदाधिकारी मौजूद थे.

डीसी - एसपी की अगुवाई में दो घंटे तक केंद्रीय कारा को खंगाला गया. सभी वार्डों की तलाशी ली गई. केवल एक दो पुड़िया खैनी की ही मिली. यहां की पूरी व्यवस्था का निरीक्षण भी किया गया. श्रीकांत विस्पुते, एसडीएम, गिरिडीह

ये भी पढ़ें-

कोडरमा में ग्रीन स्टोन का हो रहा था अवैध उत्खनन, 2 आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

पिता के साथ छोटा बच्चा भी पहुंचा जेल! जानें, क्या है पूरा मामला

बिरसा मुंडा जेल में बंद कैदी की मौत, जेल प्रशासन ने बताया आत्महत्या, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

गिरिडीहः केंद्रीय कारा (Central Jail) गिरिडीह में प्रशासन ने दबिश दी है. जिलाधिकारी रामनिवास यादव तथा गिरिडीह के पुलिस कप्तान डॉक्टर विमल कुमार की अगुवाई में लगभग 40 अधिकारियों और 123 जवानों ने कारा में छापा मारा है. यहां 2 घंटे तक पुरुषों के सभी पांच ब्लॉक के 20 वार्ड और महिला के वार्ड को खंगाला गया.

दो घंटे तक खंगालती रही टीम

डीसी - एसपी के नेतृत्व में टीम मंगलवार की रात लगभग 11:30 बजे जेल के अंदर दाखिल हुई. टीम में शामिल अधिकारी और कर्मी एक-एक कर पुरुष बंदी के सभी वार्डों में दाखिल हुए और पूरी तलाशी ली. दूसरी तरफ महिला अधिकारी और महिला जवान, महिला बंदी के वार्ड में गईं और वहां भी तलाशी ली. पुरी तलाशी के दरमियान सिर्फ वहीं पर तम्बाकू मिली है.

सुरक्षा व्यवस्था का भी लिया जायजा

इस छापेमारी के दरमियान जिलाधिकारी रामनिवास यादव तथा एसपी विमल कुमार के साथ एसडीएम श्रीकांत विसपुते ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया. सीसीटीवी की व्यवस्था से लेकर संतरी की तैनाती की भी जानकारी ली गई.

इस छापेमारी में डीसी - एसपी के अलावा सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत, डीएसपी वन नीरज कुमार सिंह, डीएसपी टू कौशर अली, एसडीपीओ सदर जीत वाहन उरांव, साइबर डीएसपी आबिद खान, दोनों प्रशिक्षु डीएसपी के अलावा मुफ्फसिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो, नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर शैलेश प्रसाद, बेंगाबाद इंस्पेक्टर ममता कुमारी, पचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार के अलावा ताराटांड़, गांडेय और अहिल्यापुर थाना के पदाधिकारी मौजूद थे.

डीसी - एसपी की अगुवाई में दो घंटे तक केंद्रीय कारा को खंगाला गया. सभी वार्डों की तलाशी ली गई. केवल एक दो पुड़िया खैनी की ही मिली. यहां की पूरी व्यवस्था का निरीक्षण भी किया गया. श्रीकांत विस्पुते, एसडीएम, गिरिडीह

ये भी पढ़ें-

कोडरमा में ग्रीन स्टोन का हो रहा था अवैध उत्खनन, 2 आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

पिता के साथ छोटा बच्चा भी पहुंचा जेल! जानें, क्या है पूरा मामला

बिरसा मुंडा जेल में बंद कैदी की मौत, जेल प्रशासन ने बताया आत्महत्या, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.