ETV Bharat / state

मिठाइयों पर रेंगते मिले चूहे और कॉकरोच, तगड़ा चालान के साथ 3 दुकानों का लाइसेंस निरस्त - SWEET SHOP LICENSE CANCELLED

हल्द्वानी में गंदगी मिलने पर प्रशासन ने तीन मिठाई की दुकानों के लाइसेंस निरस्त कर दिए. साथ ही जुर्माना भी लगाया है.

Sweet shop license cancelled
हल्द्वानी में प्रशासन ने तीन मिठाई की दुकानों के लाइसेंस निरस्त किए. (PHOTO-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 9, 2025 at 10:56 PM IST

2 Min Read

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में मिठाइयों की दुकानों में गंदगी और मिठाइयां खुले से बेचने की शिकायत पर प्रशासन ने कार्रवाई की. नगर आयुक्त ऋचा सिंह, जिला प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग के टीम ने एक साथ तीन मिठाई की दुकानों में छापामारी की. इस दौरान दुकान के अंदर गंदगी और गंदगी में बन रही मिठाई को देखकर नगर आयुक्त और जिला प्रशासन भी हैरान रह गया.

छापामारी के दौरान दुकान में भारी गंदगी और गंदगी के बीच में मिठाई बनाई जा रही थी. यहां तक की मिठाइयों के अंदर चूहे और कॉकरोच रेंग रहे थे. पूरे मामले में नगर आयुक्त ने गंदगी फैलाने पर कार्रवाई करते हुए तीनों दुकानों के खिलाफ पांच-पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया. साथ ही खाद सुरक्षा विभाग ने तीन दुकानों का अस्थाई रूप से फूड लाइसेंस को निरस्त कर दिया है. यही नहीं, मौके पर नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने गंदगी को साफ करवाते हुए खराब मिठाइयों को नष्ट भी करवाया.

नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि दुकानदार के खिलाफ पूर्व में भी कार्रवाई की जा चुकी है. वहीं दुकानदार के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद पूरे मामले में कार्रवाई की गई है. ऋचा सिंह ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि तीनों मिठाई के दुकानदारों द्वारा अपनी व्यवस्थाओं को ठीक नहीं कर लिया जाता है तब तक उनके दुकानों को बंद रखा जाए. उन्होंने कहा कि तीनों दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. साथ ही चेतावनी दी गई है कि भविष्य में अगर दोबारा से दुकानों में कमियां पाई गई तो हमेशा के लिए उनका फूड लाइसेंस निरस्त किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: होली से पहले एक्शन में खाद्य सुरक्षा विभाग, हरिद्वार और हल्द्वानी में छापेमारी, शुरू हुई सैंपलिंग

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में मिठाइयों की दुकानों में गंदगी और मिठाइयां खुले से बेचने की शिकायत पर प्रशासन ने कार्रवाई की. नगर आयुक्त ऋचा सिंह, जिला प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग के टीम ने एक साथ तीन मिठाई की दुकानों में छापामारी की. इस दौरान दुकान के अंदर गंदगी और गंदगी में बन रही मिठाई को देखकर नगर आयुक्त और जिला प्रशासन भी हैरान रह गया.

छापामारी के दौरान दुकान में भारी गंदगी और गंदगी के बीच में मिठाई बनाई जा रही थी. यहां तक की मिठाइयों के अंदर चूहे और कॉकरोच रेंग रहे थे. पूरे मामले में नगर आयुक्त ने गंदगी फैलाने पर कार्रवाई करते हुए तीनों दुकानों के खिलाफ पांच-पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया. साथ ही खाद सुरक्षा विभाग ने तीन दुकानों का अस्थाई रूप से फूड लाइसेंस को निरस्त कर दिया है. यही नहीं, मौके पर नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने गंदगी को साफ करवाते हुए खराब मिठाइयों को नष्ट भी करवाया.

नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि दुकानदार के खिलाफ पूर्व में भी कार्रवाई की जा चुकी है. वहीं दुकानदार के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद पूरे मामले में कार्रवाई की गई है. ऋचा सिंह ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि तीनों मिठाई के दुकानदारों द्वारा अपनी व्यवस्थाओं को ठीक नहीं कर लिया जाता है तब तक उनके दुकानों को बंद रखा जाए. उन्होंने कहा कि तीनों दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. साथ ही चेतावनी दी गई है कि भविष्य में अगर दोबारा से दुकानों में कमियां पाई गई तो हमेशा के लिए उनका फूड लाइसेंस निरस्त किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: होली से पहले एक्शन में खाद्य सुरक्षा विभाग, हरिद्वार और हल्द्वानी में छापेमारी, शुरू हुई सैंपलिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.