देवघर:रामनवमी को लेकर देवघर के लोगों में खासा उत्साह दिख रहा है. सुबह से ही बाबा मंदिर सहित शहर के अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ दिख रही है.लोगों ने कतारबद्ध होकर भोलेनाथ पर जलार्पण किया और राम जानकी मंदिर और हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की.
डीसी ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
वहीं रामनवमी के दिन डीसी ने बाबा मंदिर परिसर स्थित मंदिर में बजरंगबली की पूजा की. पूजा करने के बाद उन्होंने जिलेवासियों को रामनवमी की बधाई दी. पूजा करने के बाद डीसी ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था सहित श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए गए इंतजाम का जायजा लिया.इस दौरान उन्होंने मंदिर समिति के पदाधिकारी और प्रशासन के पदाधिकारियों को श्रद्धालुओं के सुविधा को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

जगह-जगह की गई पुलिस फोर्स की तैनाती
हालांकि देवघर में रामनवमी के अवसर पर कोई बड़ी शोभा यात्रा नहीं निकाली जाती है. लेकिन रामनवमी के दौरान जिले में शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए डीसी और एसपी के द्वारा कई आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. राज्य सरकार के आदेशनुसार जिले के सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. साथ ही सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही है.
सीसीटीवी कैमरे से शहर की निगरानी
शहर के बरमसिया,गोलू पाथर और जून पोखर के पास सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं. इसके अलावे जसीडीह इलाके के रूपसागर, बजरंगबली मंदिर और मस्जिद के पास भी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. कंट्रोल रूम से सभी प्रमुख स्थानों की निगरानी की जा रही है. वहीं ग्रामीण क्षेत्र के सोनारायठाड़ी, सारवां, चितरा, पालाजोरी इलाके में भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं और स्थानीय थाना के माध्यम से विशेष पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की गई है.
ये भी पढ़ें-
दिखी हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल, यज्ञ में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने की श्रद्धालुओं की सेवा