कानपुर: 'देखिए मेरा ऐसा मानना है, कि शादी केवल दो लोगों को नहीं बल्कि एक परिवार को आपस में जोड़ती है. अगर आपको खुश वैवाहिक जीवन जीना है, तो इस अटूट रिश्ते में एक-दूसरे को अपनी-अपनी औपचारिकता को ध्यान में रखते हुए उन्हें कंप्रोमाइज करना होगा. एक दूसरे के काम की सराहना भी करनी होगी. अगर आप ऐसा करते हैं, तो यकीन मानिए कि आप अच्छे वैवाहिक जीवन का आनंद ले पाएंगे.' यह बातें गुरुवार को मशहूर फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन ने बिठूर स्थित एक होटल में फिक्की फ्लोर की ओर से आयोजित टॉक शो में कही.
विद्या बालन ने कहा कि वैसे तो उनकी हर फिल्म के साथ उनके कई ऐसे रोचक किस्से जुड़े हैं, लेकिन हम पांच सीरियल उन्हें हमेशा याद रहेगा, क्योंकि उस वक्त वह स्कूल में पढ़ रही थीं. इस सीरियल के लिए फोटो मांगे जा रहे थे. मां और बहन ने उनके फोटो शो में भेज दिए थे. इसके जरिए उनका चयन भी हो गया. यह सीरियल खूब चला भी. हां इस बीच उनकी पढ़ाई थोड़ी जरूर प्रभावित हुई.
ऊह ला ला...ऊह ला ला पर थिरकीं विद्या बालन: अभिनेत्री विद्या बालन ने टॉक शो में महिलाओं से रूबरू होकर कहा कि हर एक महिला को खुद को हमेशा बेहतर और अच्छा समझना चाहिए, क्योंकि हर एक में अपनी अलग प्रतिभा और हुनर होता है. यही आपकी सफलता का मंत्र भी है. इवेंट चेयर अंकित गर्ग ने उनसे एक के बाद एक कई सवाल पूछे. इनमें से एक सवाल यह भी था, कि आप किस किरदार को पसंद करती हैं. सुलु या फिर मंजुलिका? इस सवाल के जवाब में विद्या बालन ने कहा कि हर महिला में दोनों ही किरदार होते हैं. जब जिस किरदार की जरूरत पड़ती है, वह वैसे ही बन जाती है. इस दौरान विद्या बालन ने जहां एक के बाद एक कई फिल्मों के डायलॉग बोले, वहीं कई गाने भी गुनगुनाए.
उन्होंने फिल्म डर्टी पिक्चर को लेकर कहा कि इस फिल्म में उनकी डायरेक्टर ने काफी ज्यादा मदद की. इस फिल्म की कैरेक्टर सिल्क ने भी कभी किसी की परवाह नहीं की. इस बीच विद्या बालन ने ऊह ला ला...ऊह लाला... गाने पर महिलाओं के साथ जमकर डांस भी किया.
गुरुवार को कार्यक्रम में फिक्की फ्लोर की ओर से चेंज ऑफ गॉड समारोह आयोजित किया गया. जहां नए अध्यक्ष की जिम्मेदारी कीर्ति श्रॉफ को सौंपी गई. इसके अलावा सीनियर वाइस चेयर अंकित गर्ग, वाइस चेयर सुषमा सिंह, सचिव रूबी चावला, संयुक्त सचिव शेफाली गुप्ता, कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी आरुषि टंडन और नेहा गर्ग को दी गई. इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान फिक्की फ्लोर ने कानपुर ब्लॉगर्स के साथ महिला रोजगार और पर्यावरण जैसे महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए.