मेरठ : जाट फिल्म के प्रचार के लिए शनिवार को अभिनेता सनी देओल ने सिनेमा हॉल में पहुंचकर दर्शकों को सरप्राइज कर दिया. जिसके बाद दर्शकों की खुशी का ठिकाना न रहा. इस मौके पर सनी देओल ने फिल्म को दर्शकों के मिल रहे प्यार के लिए आभार जताया.
जाट फिल्म को लेकर युवाओं में खासा क्रेज दिखाई दे रहा है. अभिनेता सनी देओल शनिवार को मेरठ के एक मॉल में जाट मूवी देख रहे दर्शकों के बीच पहुंच गये. उन्हें देखकर दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इस मौके पर जहां एक तरफ जाट फिल्म का थीम सांग बज रहा था, वहीं सनी देओल को अपने बीच पाकर दर्शक झूम उठे. उन्होंने दर्शकों से फिल्म को लेकर बात की, हालांकि सनी देओल कुछ ही देर रुके. इस दौरान दर्शकों ने उनका खूब स्वागत किया. उन्होंने भी दर्शकों का अभिवादन किया. लोगों से उन्होंने फिल्म देखने की अपील की. साथ ही अपने परिवार और दोस्तों को भी साथ लाने का आग्रह किया.
सनी देओल ने सभी का अभिवादन करते हुए कहा कि फिल्म में सभी ने मेहनत की है. उम्मीद है सभी को पसंद आएगी. फिटनेस को लेकर उन्होंने कहा कि वह शुरू से फिट रहे हैं. बचपन से फिटनेस के प्रति जागरुक रहे हैं. स्पोर्ट्स का पहले से ही शाैक रहा है. जाट के सीक्वल को लेकर उन्होंने कहा कि जरूर करेंगे. उन्होंने बताया कि अब उनके फैंस उन्हें लाहाैर, बाॅर्डर-2 में जल्द देखेंगे. उनके साथ फिल्म के निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी भी थे. उन्होंने शास्त्रीनगर के एक और माॅल में पहुंचकर दर्शकों का आभार जताया. सनी ने दोनों हाथ उठाकर अपने फैंस का अभिवादन किया. उनकी सुरक्षा को लेकर व्यापक स्तर पर पुलिस फोर्स तैनात की गई थी.
यह भी पढ़ें : कौन है ये लेडी विलेन? 'जाट' में सनी देओल को दे रही टक्कर, खूबसूरती में भी कर रही बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस फेल