देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने में अब महज 15 दिनों का ही वक्त बचा है. जिसके चलते चारधाम यात्रा से संबंधित विभाग व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की कवायद में जुटे हुए हैं. किसी भी यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के आवागमन में परिवहन सुविधा काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. क्योंकि, बिना परिवहन सुविधाओं के श्रद्धालु यात्रा पर नहीं जा सकते हैं. इसके साथ ही खासकर चारधाम यात्रा के दौरान कई बार ऐसी शिकायतें भी मिलती हैं कि कमर्शियल वाहन चालक अचानक रेट बढ़ा देते हैं. साथ ही यात्रियों से दुर्व्यवहार करते हैं. जिसे देखते हुए परिवहन विभाग आगामी चारधाम यात्रा के मद्देनजर सख्त रुख अख्तियार कर लिया है.
वाहन चालकों की ओर से धोखाधड़ी और दुर्व्यवहार की मिलती हैं शिकायत: उत्तराखंड चारधाम की यात्रा पर निजी वाहनों के साथ ही बड़ी संख्या में कमर्शियल वाहनों की भी आवाजाही होती है. अन्य राज्यों से आने वाले यात्री कमर्शियल वाहनों को यात्रा के लिए बुक करते हैं, लेकिन हर साल यात्रा के दौरान कमर्शियल वाहन चालकों की ओर से धोखाधड़ी या फिर दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आता है.
यात्रियों से धोखाधड़ी या दुर्व्यवहार करने पर वाहनों का निरस्त होगा ट्रिप और ग्रीन कार्ड: ऐसे में आगामी चारधाम यात्रा को देखते हुए परिवहन विभाग ने सख्त रुख अपना लिया है. जिसके तहत यात्रियों से धोखाधड़ी या फिर दुर्व्यवहार का मामला सामने आने पर परिवहन विभाग की ओर से न सिर्फ वाहनों का ट्रिप कार्ड निरस्त किया जा सकता है. बल्कि, ग्रीन कार्ड भी निरस्त किया जा सकता है. जिसके बाद संबंधित वाहन यात्रा मार्गों पर संचालित नहीं हो पाएगी.
कमर्शियल वाहनों का ट्रिप कार्ड यात्रा से एक दिन पहले होगी जारी: इसके साथ ही परिवहन विभाग ने निर्णय लिया है कि कमर्शियल वाहनों की यात्रा तिथि से एक दिन पहले ही ट्रिप कार्ड जारी की जाएगी. ताकि, यात्रा के दौरान कमर्शियल वाहनों के अवैध संचालन पर लगाम लगाने के साथ ही अन्य शिकायतों पर लगाम लगाया जा सके.

आगामी चारधाम यात्रा काफी नजदीक है. इस बार पिछले साल के नियमों के कुछ बदलाव भी किए गए हैं. क्योंकि, पिछले साल की तुलना में इस साल यात्रियों की संख्या बढ़ने की संभावना है. जिससे गाड़ियों की संख्या भी बढ़ेगी. पिछले साल यानी 2024 में यात्रा के दौरान 32 हजार वाहनों की ग्रीन कार्ड जारी किया गया था. ऐसे में इस बार 35 से 40 हजार वाहनों के ग्रीन कार्ड जारी होने की संभावना है.- सनत कुमार सिंह, संयुक्त परिवहन आयुक्त, उत्तराखंड
इसके अलावा उन्होंने परिवहन विभाग की तैयारी के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने साफतौर पर कहा कि-
चारधाम यात्रा पर वाले श्रद्धालुओं को वाहन उपलब्ध हो जाए, ये परिवहन विभाग की पहली प्राथमिकता होगी. इसके साथ ही सुरक्षित और सुगम यात्रा हो, किसी तरह का कोई गलत तथ्य सामने न आए कि किसी ने किसी का शोषण किया है, यात्रियों से ज्यादा पैसे ले लिए है, किसी यात्री की बुकिंग को यात्रा शुरू होने पहले ही कैंसिल कर दिया हो, इस पर परिवहन विभाग का विशेष फोकस रहेगा. - सनत कुमार सिंह, संयुक्त परिवहन आयुक्त, उत्तराखंड
दर्शन समाप्त होने के बाद ट्रिप कार्ड की वैलिडिटी हो जाएगी समाप्त: उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का पर्यटन की वेबसाइट पर पंजीकरण हो, इसकी व्यवस्था भी ट्रिप कार्ड में किया गया है. ऐसे में इस बार निर्णय लिया गया है कि जिन तिथियों में श्रद्धालुओं ने दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. उस तिथि के एक दिन पहले ही ट्रिप कार्ड जारी किया जाए और दर्शन समाप्त होने के बाद ट्रिप कार्ड की वैलिडिटी समाप्त भी हो जाएं.
चारधाम यात्रा से संबंधित सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. साथ ही यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर लगातार समीक्षा बैठक की जा रही है. ऐसे में सरकार का प्रयास है कि यात्रा को संचालित करने वाले सभी स्टेक होल्डर्स से बातचीत करते हुए व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए. यात्रा मार्गों पर जहां भी व्यवस्थाओं से संबंधित विस्तार की जरूरत या फिर कोई अन्य काम किया जाना है, वो सब काम सरकार करेगी. ताकि, चारधाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े और उनकी सुरक्षा भी हो. - पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड
ये भी पढ़ें-
- चारधाम यात्रा 2025: पहाड़ चढ़ने से पहले ड्राइवरों को देना होगा एग्जाम! फेल हुए तो भेजे जाएंगे वापस
- चारधाम यात्रा के लिए तैयार परिवहन विभाग, चलाई जाएंगी 125 रोडवेज बसें, यात्रियों को मिलेंगी सहूलियतें
- चप्पल पहन नहीं चला सकेंगे गाड़ी, रात को ड्राइविंग बैन, चारधाम यात्रा के लिए तैयार सख्त एसओपी
- बदरीनाथ और केदारनाथ में पूजाओं की एडवांस बुकिंग शुरू, यहां देखें रेट लिस्ट, जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन
- चारधाम यात्रा में ग्रीन सेस वसूलने की तैयारी, जानिए कब से और कितना कटेगा सेस?