पलामू: जनप्रतिनिधियों के साथ पुलिस अधिकारियों के असंतोषजनक व्यवहार और उनकी बात सुने बिना फोन काटने की शिकायतों पर अब कठोर कार्रवाई होगी. वरीय अधिकारियों ने इस मामले का संज्ञान लिया है और स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि पुलिस अधिकारी जनप्रतिनिधियों से शालीनता के साथ बात करेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे.
डीआईजी का कड़ा निर्देश: शालीनता से करें बात
पलामू रेंज के डीआईजी नौशाद आलम ने इस मुद्दे पर संज्ञान लेते हुए सभी पुलिस कर्मियों के लिए एक आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि पुलिस अधिकारी जनप्रतिनिधियों से विस्तारपूर्वक और शालीनता से बातचीत करेंगे. जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं के निराकरण के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. यदि इस संबंध में कोई शिकायत मिलती है, तो संबंधित पुलिस अधिकारी या कर्मी के खिलाफ कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे.
पलामू, गढ़वा, और लातेहार में लागू होगा आदेश
डीआईजी नौशाद आलम ने पलामू, गढ़वा, और लातेहार के सभी पुलिस कर्मियों को इस आदेश का पालन करने का निर्देश दिया है. हाल ही में पलामू रेंज के डीआईजी के रूप में नियुक्त हुए आईपीएस नौशाद आलम पुलिस और जनता के बीच की दूरी को कम करने के लिए कई कदम उठा रहे हैं. जनप्रतिनिधियों के प्रति सम्मानजनक व्यवहार सुनिश्चित करने के लिए यह आदेश उनकी इसी पहल का हिस्सा है.
पुलिस-जनता के बीच बेहतर तालमेल की कोशिश
डीआईजी नौशाद आलम ने जनता और पुलिस के बीच विश्वास बढ़ाने के लिए कई बिंदुओं पर कार्य शुरू किया है. जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतर संवाद और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस आदेश से पुलिस अधिकारियों में जवाबदेही बढ़ने और जनप्रतिनिधियों के प्रति उनके व्यवहार में सुधार की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें:
पलामू में 10 थाना प्रभारियों का तबादला, इंस्पेक्टर ज्योतिलाल रजवार को मिली टाउन थाना की जिम्मेवारी
शादी में रिश्तेदार बनकर पहुंची थी पुलिस, बजाया ढोल, फिर दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार