ETV Bharat / state

रेलवे की जमीन से कब्जा हटाने की कार्रवाई, बुलडोजर एक्शन के बाद प्रभावितों ने मांगा समय - ACTION TO REMOVE ENCROACHMENT

धमतरी में रेलवे की जमीन पर काबिज लोगों को हटाया गया.इस दौरान कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई.

Action to remove encroachment
रेलवे की जमीन से कब्जा हटाने की कार्रवाई (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 10, 2025 at 5:38 PM IST

2 Min Read

धमतरी : धमतरी में गुरुवार को रेलवे का बुलडोजर एक्शन देखने को मिला. अतिक्रमण पर जेसीबी चलाकर जमींदोज किया गया. धमतरी में रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया गया है. बरसों से काबिज 287 लोगों के अवैध निर्माण को चिन्हित किया गया है. जिन पर बुलडोजर चलना है. पहले दिन 18 निर्माणों की शुरुआती तोड़ फोड़ के बाद लोगों ने रेलवे से 2 दिनों की और मोहलत मांगी. जिसे रेलवे ने मान लिया. अब दो दिनों के बाद रेलवे का बुलडोज़र फिर चलेगा.

बेघर होने वाले आखिर जाए कहां : लोगों ने बताया कि वो यहां सालों से रह रहे हैं लेकिन अब नया आशियाना ढूंढना पड़ेगा. स्टेशन पारा में बरसों से काबिज महिलाओं ने कहा कि शासन प्रशासन की ओर से व्यवस्थापन की व्यवस्था की जानी थी. व्यवस्था की गई है वो भी अधूरी है. नगर निगम ने महिमासागर वार्ड में पीएम आवास के तहत 4 मंजिला इमारत बनाया गया है वह भी अधूरा है. ठेकेदार बीच में ही काम छोड़कर भाग गया. अब प्रभावित लोगों को काफी तकलीफ हो रही है.

Action to remove encroachment
बुलडोजर एक्शन के बाद प्रभावितों ने मांगा समय (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
आपको बता दें कि धमतरी में साढ़े 5 सौ करोड़ की लागत से नए स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है. बड़ी रेल लाइन बिछाई जा रही है. गोदाम और स्टोर का निर्माण किया जा रहा है. धमतरी में रेलवे की जमीन पर सैकड़ों परिवार दशकों से काबिज थे. बहुत से निर्माण पहले तोड़े जा चुके है. कुछ निर्माणों का विवाद अदालतों में भी चल रहा है. आपको बता दें कि ये प्रोजेक्ट 2018 में स्वीकृत हुआ था. निर्माण 2022 में पूरा होना था. लेकिन कोविड और कई कारणों के चलते प्रोजेक्ट पिछड़ गया. अब इसे 2026 तक किसी भी हालत में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. यही वजह है कि रेलवे ने काम में तेजी दिखाई है,नक्सली बंदूक छोड़ें और मुख्यधारा में लौटें, वार्ता के लिए तैयार, लाइफ सेटल होते तक खड़ी रहेगी सरकार: विजय शर्मा

बोर्ड परीक्षा में फेल होने का डर करें दूर, बच्चों को आत्मघाती कदम उठाने से रोके

भाजपा सरकार के खिलाफ यादव समाज का मोर्चा, सद्बुद्धि यज्ञ कर जताया विरोध, दी ये चेतावनी

धमतरी : धमतरी में गुरुवार को रेलवे का बुलडोजर एक्शन देखने को मिला. अतिक्रमण पर जेसीबी चलाकर जमींदोज किया गया. धमतरी में रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया गया है. बरसों से काबिज 287 लोगों के अवैध निर्माण को चिन्हित किया गया है. जिन पर बुलडोजर चलना है. पहले दिन 18 निर्माणों की शुरुआती तोड़ फोड़ के बाद लोगों ने रेलवे से 2 दिनों की और मोहलत मांगी. जिसे रेलवे ने मान लिया. अब दो दिनों के बाद रेलवे का बुलडोज़र फिर चलेगा.

बेघर होने वाले आखिर जाए कहां : लोगों ने बताया कि वो यहां सालों से रह रहे हैं लेकिन अब नया आशियाना ढूंढना पड़ेगा. स्टेशन पारा में बरसों से काबिज महिलाओं ने कहा कि शासन प्रशासन की ओर से व्यवस्थापन की व्यवस्था की जानी थी. व्यवस्था की गई है वो भी अधूरी है. नगर निगम ने महिमासागर वार्ड में पीएम आवास के तहत 4 मंजिला इमारत बनाया गया है वह भी अधूरा है. ठेकेदार बीच में ही काम छोड़कर भाग गया. अब प्रभावित लोगों को काफी तकलीफ हो रही है.

Action to remove encroachment
बुलडोजर एक्शन के बाद प्रभावितों ने मांगा समय (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
आपको बता दें कि धमतरी में साढ़े 5 सौ करोड़ की लागत से नए स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है. बड़ी रेल लाइन बिछाई जा रही है. गोदाम और स्टोर का निर्माण किया जा रहा है. धमतरी में रेलवे की जमीन पर सैकड़ों परिवार दशकों से काबिज थे. बहुत से निर्माण पहले तोड़े जा चुके है. कुछ निर्माणों का विवाद अदालतों में भी चल रहा है. आपको बता दें कि ये प्रोजेक्ट 2018 में स्वीकृत हुआ था. निर्माण 2022 में पूरा होना था. लेकिन कोविड और कई कारणों के चलते प्रोजेक्ट पिछड़ गया. अब इसे 2026 तक किसी भी हालत में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. यही वजह है कि रेलवे ने काम में तेजी दिखाई है,नक्सली बंदूक छोड़ें और मुख्यधारा में लौटें, वार्ता के लिए तैयार, लाइफ सेटल होते तक खड़ी रहेगी सरकार: विजय शर्मा

बोर्ड परीक्षा में फेल होने का डर करें दूर, बच्चों को आत्मघाती कदम उठाने से रोके

भाजपा सरकार के खिलाफ यादव समाज का मोर्चा, सद्बुद्धि यज्ञ कर जताया विरोध, दी ये चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.