धमतरी : धमतरी में गुरुवार को रेलवे का बुलडोजर एक्शन देखने को मिला. अतिक्रमण पर जेसीबी चलाकर जमींदोज किया गया. धमतरी में रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया गया है. बरसों से काबिज 287 लोगों के अवैध निर्माण को चिन्हित किया गया है. जिन पर बुलडोजर चलना है. पहले दिन 18 निर्माणों की शुरुआती तोड़ फोड़ के बाद लोगों ने रेलवे से 2 दिनों की और मोहलत मांगी. जिसे रेलवे ने मान लिया. अब दो दिनों के बाद रेलवे का बुलडोज़र फिर चलेगा.
बेघर होने वाले आखिर जाए कहां : लोगों ने बताया कि वो यहां सालों से रह रहे हैं लेकिन अब नया आशियाना ढूंढना पड़ेगा. स्टेशन पारा में बरसों से काबिज महिलाओं ने कहा कि शासन प्रशासन की ओर से व्यवस्थापन की व्यवस्था की जानी थी. व्यवस्था की गई है वो भी अधूरी है. नगर निगम ने महिमासागर वार्ड में पीएम आवास के तहत 4 मंजिला इमारत बनाया गया है वह भी अधूरा है. ठेकेदार बीच में ही काम छोड़कर भाग गया. अब प्रभावित लोगों को काफी तकलीफ हो रही है.

बोर्ड परीक्षा में फेल होने का डर करें दूर, बच्चों को आत्मघाती कदम उठाने से रोके
भाजपा सरकार के खिलाफ यादव समाज का मोर्चा, सद्बुद्धि यज्ञ कर जताया विरोध, दी ये चेतावनी