ETV Bharat / state

राहुल गांधी के ईडी वाले बयान पर बोले सीएम साय, छत्तीसगढ़ में दोषियों के खिलाफ निश्चित होगी कार्रवाई - culprits in Chhattisgarh

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 2, 2024, 11:29 PM IST

राहुल गांधी के ईडी की कार्रवाई वाले बयान पर सीएम विष्णुदेव साय ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ में दोषियों और अपराधियों पर कार्रवाई निश्चित होगी.

CULPRITS IN CHHATTISGARH
सीएम विष्णुदेव साय (Etv Bharat)

रायपुर: लोकसभा में राहुल गांधी ने बयान दिया है कि सरकार की तरफ से ईडी के छापे की योजना बनाई जा रही है. इस टिप्पणी पर सीएम विष्णुदेव साय ने प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा कि दोषियों, अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई निश्चित है और यह उनके राज्य में भी हो रहा है. छत्तीसगढ़ में कानून का राज है. यहां दोषियों पर कार्रवाई निश्चित तौर पर होकर रहेगी.

सीएम विष्णुदेव साय ने राहुल गांधी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि "दोषियों, अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई निश्चित है। यह छत्तीसगढ़ में भी हो रहा है. ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वे कोई भी हों"

"चक्रव्यूह वाले बयान के बाद सरकार बना रही योजना": राहुल गांधी ने दावा किया है कि चक्रव्यू वाले बयान के बाद मोदी सरकार ईडी की छापेमारी की योजना बना रही है. इस बात को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया और कहा कि" "जाहिर है इनको मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण पसंद नहीं आया. ईडी के अंदरूनी सूत्र मुझे बता रहे हैं कि छापेमारी की योजना बनाई जा रही है. खुली बाहों से इंतजार कर रहा हूं, @dir_ed। चाय और बिस्कुट मेरी तरफ से"

सीएम विष्णुदेव साय का बयान: राहुल गांधी के इस बयान पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होकर रहेगी. इस बयान पर असम के सीएम और बीजेपी नेता हिमंता विस्वा सरमा का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अपने बारे में सोचने की बजाय वायनाड के लोगों की चिंता करनी चाहिए.

"ईडी के बारे में बात करने के बजाय उन्हें वायनाड में चल रहे राहत और बचाव कार्यों की चिंता करनी चाहिए, क्योंकि यह उनका संसदीय क्षेत्र है। वायनाड के लोग दुख और गहरी परेशानी में हैं और उन्हें उनके साथ होना चाहिए। उन्हें अभी लोगों के बारे में सोचना चाहिए, अपने बारे में नहीं": हिमंता बिस्वा सरमा, सीएम, असम

"ईडी भ्रष्टाचारियों पर छापेमारी करती है. अगर उन्होंने भ्रष्टाचार किया है तो ईडी छापेमारी करेगी, अगर उन्होंने भ्रष्टाचार नहीं किया है तो छापेमारी नहीं होगी. कारण वायनाड में कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं, कांग्रेस की नीतियां विफल रही हैं, वहां इंडी गठबंधन की सरकार है, आज अगर केंद्र सरकार नहीं होती तो लोगों की जान नहीं बच पाती. वे वायनाड के मुद्दे से ध्यान भटकाना चाहते हैं" : निशिकांत दुबे, सांसद बीजेपी

राहुल गांधी के ईडी वाले बयान पर सीएम विष्णुदेव साय के साथ साथ अब देश के कई बीजेपी नेता कांग्रेस पर हमलावर हैं. ऐसे में देखना होगा कि इस मुद्दे पर कांग्रेस की तरफ से क्या बयान आता है.

सोर्स: एएनआई

राहुल गांधी का दावा, ईडी बना रही है छापेमारी की योजना...खुले हाथों से कर रहा हूं इंतजार

विष्णु देव साय के नाम से बनाई फेक फेसबुक ID, भेजे फ्रेंड रिक्वेस्ट, आईटी एक्ट के तहत FIR दर्ज

रायपुर: लोकसभा में राहुल गांधी ने बयान दिया है कि सरकार की तरफ से ईडी के छापे की योजना बनाई जा रही है. इस टिप्पणी पर सीएम विष्णुदेव साय ने प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा कि दोषियों, अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई निश्चित है और यह उनके राज्य में भी हो रहा है. छत्तीसगढ़ में कानून का राज है. यहां दोषियों पर कार्रवाई निश्चित तौर पर होकर रहेगी.

सीएम विष्णुदेव साय ने राहुल गांधी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि "दोषियों, अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई निश्चित है। यह छत्तीसगढ़ में भी हो रहा है. ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वे कोई भी हों"

"चक्रव्यूह वाले बयान के बाद सरकार बना रही योजना": राहुल गांधी ने दावा किया है कि चक्रव्यू वाले बयान के बाद मोदी सरकार ईडी की छापेमारी की योजना बना रही है. इस बात को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया और कहा कि" "जाहिर है इनको मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण पसंद नहीं आया. ईडी के अंदरूनी सूत्र मुझे बता रहे हैं कि छापेमारी की योजना बनाई जा रही है. खुली बाहों से इंतजार कर रहा हूं, @dir_ed। चाय और बिस्कुट मेरी तरफ से"

सीएम विष्णुदेव साय का बयान: राहुल गांधी के इस बयान पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होकर रहेगी. इस बयान पर असम के सीएम और बीजेपी नेता हिमंता विस्वा सरमा का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अपने बारे में सोचने की बजाय वायनाड के लोगों की चिंता करनी चाहिए.

"ईडी के बारे में बात करने के बजाय उन्हें वायनाड में चल रहे राहत और बचाव कार्यों की चिंता करनी चाहिए, क्योंकि यह उनका संसदीय क्षेत्र है। वायनाड के लोग दुख और गहरी परेशानी में हैं और उन्हें उनके साथ होना चाहिए। उन्हें अभी लोगों के बारे में सोचना चाहिए, अपने बारे में नहीं": हिमंता बिस्वा सरमा, सीएम, असम

"ईडी भ्रष्टाचारियों पर छापेमारी करती है. अगर उन्होंने भ्रष्टाचार किया है तो ईडी छापेमारी करेगी, अगर उन्होंने भ्रष्टाचार नहीं किया है तो छापेमारी नहीं होगी. कारण वायनाड में कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं, कांग्रेस की नीतियां विफल रही हैं, वहां इंडी गठबंधन की सरकार है, आज अगर केंद्र सरकार नहीं होती तो लोगों की जान नहीं बच पाती. वे वायनाड के मुद्दे से ध्यान भटकाना चाहते हैं" : निशिकांत दुबे, सांसद बीजेपी

राहुल गांधी के ईडी वाले बयान पर सीएम विष्णुदेव साय के साथ साथ अब देश के कई बीजेपी नेता कांग्रेस पर हमलावर हैं. ऐसे में देखना होगा कि इस मुद्दे पर कांग्रेस की तरफ से क्या बयान आता है.

सोर्स: एएनआई

राहुल गांधी का दावा, ईडी बना रही है छापेमारी की योजना...खुले हाथों से कर रहा हूं इंतजार

विष्णु देव साय के नाम से बनाई फेक फेसबुक ID, भेजे फ्रेंड रिक्वेस्ट, आईटी एक्ट के तहत FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.