अंबाला: हरियाणा में अंबाला नगर परिषद व अंबाला पुलिस की देर शाम बड़ी कार्रवाई बाजारों में देखने को मिली. जिसमें अवैध पार्किंग किये हुए वाहनों को व अवैध रूप से अपनी दुकानों के बहुत बाहर तक रखे सामान के खिलाफ जॉइंट कार्रवाई की. जहां पुलिस ने गलत पार्क किए हुए वाहनों के चालान काटे व कुछ वाहन जब्त किए. वहीं, अवैध रूप से दुकानों के बाहर रखे सामान को भी नगर परिषद ने जब्त किया व कुछ लोगों को समझाकर सामान दुकान के अंदर करवाया. ये कार्रवाई अंबाला छावनी के कई बाजारों में चलाई गई.
अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई: दरअसल, कई दिनों से बाजार आ रहे लोग अपना दोपहिया वाहन व चौपहिया वाहन इधर-उधर खड़ा कर जाते थे. जिस कारण बाजारों में जाम की स्थिति हो जाती थी. यही हाल बाजार के दुकानदारों का था, जो अपनी दुकान के काफी आगे अवैध रूप से सामान सड़कों पर रख देते हैं. इस कारण लोगों को निकलने तक की जगह बड़ी मुश्किल से मिल पाती थी. जिसकी मौखिक रूप से लोग पुलिस व नगर परिषद में शिकायत भी करते थे. इसी को देखते हुए देर शाम तक जॉइंट अभियान चलाया गया. पुलिस ने कई वाहनों के चालान काटे व कुछ दुकानदारों का सामान भी जब्त किया.
वाहनों के काटे चालान: नगर परिषद अधिकारी गुलाब सिंह ने बताया कि ये कार्रवाई पुलिस और नगर परिषद की जॉइंट कार्रवाई है. क्योंकि कई लोग अपने वाहन सड़कों के बीच में छोड़ जाते हैं. नगर परिषद द्वारा लोगों को बार-बार समझाया जाता है कि अपना सामान बाहर मत रखे. मगर फिर भी ये बाहर रखते हैं. तो ये कार्रवाई उनके खिलाफ की जा रही है. वहीं, एसएचओ पुलिस थाना सदर अंबाला कैंट अजायब सिंह ने बताया कि ये जॉइंट अभियान है. जिन लोगों ने अतिक्रमण किया है. जो लोग बिना नंबर के वाहन लेकर घूमते हैं. गलत जगह पार्क कर देते हैं, जबकि यहां एक पार्किंग बनी हुई है. लेकिन फिर भी ये गलत पार्क करते हैं. उनका चालान किया गया है.
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में लिव इन कपल की हत्या, पति को छोड़ प्रेमी के साथ रह रही थी विवाहिता
ये भी पढ़ें: जींद में एनआईए की बड़ी कार्रवाई: जिम संचालक के घर छापेमारी, संदिग्ध बैंक लेनदेन की जांच