कोरिया: छत्तीसगढ़ के कोरिया में गांजा तस्करों की बड़ी कारिस्तानी का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. गांजा तस्करी करते एक युवक को पुलिस ने अरेस्ट किया है. कुल 92 किलो गांजा बरामद हुआ है. पुलिस की शुरुआती तफ्तीश में खुलासा हुआ है कि तस्कर गांजे को लेकर ओडिशा से आ रहे थे. मुखबिर की सूचना ने उनका सारा खेल बिगाड़ दिया और गांजा तस्कर गिरफ्तार हो गया.
18 लाख से ज्यादा का गांजा जब्त: कोरिया पुलिस ने 18 लाख 20 हजार रुपये के गांजे को जब्त किया है. कुल 90 पैकेट गांजे को बरामद किया गया है. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है. आरोपी एमपी के सिंगरौली का रहने वाला है और वह ओडिशा के संबलपुर से गांजा लेकर मध्यप्रदेश के बैढ़न जा रहा था. यहां पर उसे गांजे को खपाना था.
पिकअप ट्रॉली में बनाया चैंबर: पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पिकअप में उसने चैंबर बनाया. उस चैंबर में गांजे को छिपाया. पिकअप की ट्राली में चेंबर नुमा बाक्स बनाकर कुल 90 पैकेट गांजे को रखा गया था. पुलिस की गहन जांच में इस बात का खुलासा हुआ. पुलिस ने सभी 90 पैकेट गांजे को जब्त कर लिया है. इस केस में नारकोटिक्स एक्ट के तहत जांच की कार्रवाई की जा रही है.
आरोपी के खिलाफ धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट की कार्रवाई की गई है. कोरिया जिले के पटना में गांजा पकड़े जाने की 10 दिनों में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है. इससे पहले 03 अप्रैल को 74 किलो 450 ग्राम गांजा जब्त किया गया था. जिसकी कीमत पुलिस ने 11 लाख 67 हजार रुपये बताई थी-विनोद पासवान, पटना थाना प्रभारी
पुलिस ने आरोपी का नाम दीपेश शाह बताया है. वह सिंगरौली के बैढ़न का रहने वाला है. पुलिस अब गांजे के एमपी कनेक्शन की पूरी पड़ताल में जुट गई है.